राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025-26 लिंक (Rajasthan 4th Grade result link 2025-26)- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 16 जनवरी 2026 को राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कटऑफ के साथ प्री डीवी रिजल्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर सक्रिय है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी की कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण **दस्तावेज़ सत्यापन** के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे संबंधित सूचना शीघ्र ही आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट संबंधित डायरेक्ट डाउनलोड लिंक देखें-
This Story also Contains
ये भी पढ़ें: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कटऑफ देखें | राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025-26 जारी टाइम । राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रोल नम्बर वाइज रिजल्ट देखें
Rajasthan 4th grade परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा के बाद प्रारंभिक आंसर की मास्टर प्रश्न पत्र के साथ जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों से पहले 3 से 6 नवंबर तक ऑफलाइन और बाद में 6 से 8 दिसंबर तक राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती आंसर की पर ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। राजस्थान फोर्थ क्लास इम्लॉई रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी हो गया है।
आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज से सोशल मीडिया पर परीक्षार्थी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025 को लेकर लगातार सवाल पूछे रहे हैं और आलोक राज अपने चिरपरिचित अंदाज में रिप्लाई भी दे रहे हैं। एक परीक्षार्थी ने सोशल मीडिया पर आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज से सवाल करते हुए लिखा- सर क्लास फोर्थ वालों को कब दे रहें हो सौगात???
इस पर चेयरमैन ने लिखा-सौगात की पैकिंग चल रही है, 15 जनवरी को पैकिंग खोलने का प्लान, प्रयास है, मगर डिलीवरी 16 जनवरी को ही हो पाएगी, सारे डिलीवरी वालों ने 15 के लिए हाथ खड़े किए हुए हैं, 16 को करेंगे। विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज से प्रार्थना की उनका आशीर्वाद बना रहे सब सही से नक्की हो जाए।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025 लिंक, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025, 4 grade result date 2026, 4th grade cut off marks जैसे सवालों के जवाब के लिए पूरा लेख विस्तार से पढ़ सकते हैं।
उपयोगी लिंक
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिक्ति (Rajasthan 4th grade Vacancy in hindi) 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से 4th grade result date 2025 और राजस्थान चतुर्थ श्रेणी अधिसूचना (Rajasthan chaturth shreni Notification in hindi) के साथ राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025 लिंक भी देख सकते हैं।
इवेंट | विवरण |
परीक्षा संचालन प्राधिकरण | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) |
आधिकारिक वेबसाइट | rssb.rajasthan.gov.in |
पोस्ट | चतुर्थ श्रेणी ( ग्रुप-डी) |
रिक्तियां | 53,749 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
परीक्षा चरण |
|
परीक्षा स्तर | राज्य स्तरीय |
राजस्थान ग्रेड 4 के लिए आवेदन पत्र | 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 |
15 सितंबर 2025 (संभावित) | |
Chaturth shreni के लिए परीक्षा तिथि | 19, 20 और 21 सितंबर 2025 |
राजस्थान ग्रुप डी के लिए आंसर की | 17 अक्टूबर 2025 |
राजस्थान ग्रुप डी के लिए आंसर की आपत्ति तिथि | 3 से 6 नवंबर 2025 (ऑफलाइन आवेदकों के लिए) 6 से 8 दिसंबर 2025 (ऑनलाइन आवेदकों के लिए) |
Chaturth shreni result 2025 | 16 जनवरी 2026 (जारी) |
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी दस्तावेज सत्यापन | सूचित किया जाएगा |
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परिणाम लिंक 2025 एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट डाउनलोड (Rajasthan chaturth shreni Result Download in hindi) कर सकते हैं-
आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, दिए गए result के लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट के पेज पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2024 का रिजल्ट 4 शीट में दिया गया है। नीचे छवि में देख सकते हैं-
जिस शीट में आपका रोल नंबर आ रहा हो उसे डाउनलोड करें।अपना कंट्रोल F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च करके रैंक पता करें।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट डाउनलोड (Rajasthan 4th Grade Result Download in hindi) या चेक कर सकते हैं-
• रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स (श्रेणीवार) भी जारी होंगे।
• मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा।
लोगों ने इसे भी पढ़ा:-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी (क्लास-4) सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का सफल आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 तक किया गया। यह परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों में संपन्न हुई थी। आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 24,71,066 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21,17,198 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। इस तरह कुल उपस्थिति प्रतिशत 85.68 प्रतिशत रहा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्रुप डी के रिक्तियों में बढ़ोत्तरी की (Rajasthan Group D vacancies increased in hindi) है। बोर्ड ने शुरुआती अधिसूचना में राजस्थान चतुर्थ श्रेणी के लिए 52,453 रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसे बाद में संशोधन कर बोर्ड अधिसूचना जारी की और राजस्थान चतुर्थ श्रेणी की रिक्तियों (Rajasthan Group D Vacancies in hindi) को बढ़ाकर 53,749 कर दिया गया। इनमें से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं।
अन्य उपयोगी लिंक