राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025-26 (Rajasthan 4th grade result kab aayega 2025-26) - जारी
  • लेख
  • राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025-26 (Rajasthan 4th grade result kab aayega 2025-26) - जारी

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025-26 (Rajasthan 4th grade result kab aayega 2025-26) - जारी

Rajan KumarUpdated on 17 Jan 2026, 09:26 AM IST

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा परिणाम रोल नंबर वार 16 जनवरी को जारी कर दिया गया है। राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी रिजल्ट लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट के साथ राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' कटऑफ जारी कर आरएसएसबी 4th ग्रेड रिजल्ट जारी करने की सूचना दी। इसके कुछ देर बाद आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025 लिंक सक्रिय किया गया। चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट रोल नंबर वार शीट में जारी किया गया है।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्टराजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट रोल नंबर वाइज कैसे देखें | राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 2025-26 जारी टाइमराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कटऑफ 2025

This Story also Contains

  1. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट कब आएगा? (RSSB 4th Grade Result 2025 kab aayega)
  2. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी 2025- एक नजर (Rajasthan 4th grade Result 2025 – Overview)
  3. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी 2025 का रिजल्ट कैसे निकालें? (How to Download Rajasthan 4th grade Result 2025?)
  4. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट कब आएगा- परिणाम में उल्लिखित विवरण
  5. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा- दस्तावेज सत्यापन
  6. राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा 2025: परीक्षा में कितने अभ्यर्थीयों ने लिया हिस्सा
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025-26 (Rajasthan 4th grade result kab aayega 2025-26) - जारी
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा 2025

चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट रोल नंबर वार जारी किया गया है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परिणाम देख सकते हैं।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट संबंधित डायरेक्ट डाउनलोड लिंक देखें-

1768621536583

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा परिणाम से पहले आरएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने चतुर्थ श्रेणी कटऑफ सोशल मीडिया पर जारी करने और रोल नंबर वाइज मेरिट जारी करने की सूचना दी।
1768566287674
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी लगातार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट, कटऑफ के बारे में सवाल कर रहे थे। एक परिक्षार्थी द्वारा कटऑफ के बारे पूछे जाने पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा '...ऑफिशली कटऑफ जारी करूं, जैसे ही करूंगा, बताऊंगा। सब से करबद्ध request की 16 जनवरी को शाम 5 बजे से पहले हमारी वेबसाइट पर न जाएं।

1768536948169

RSMSSB अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट कब जारी होगा? को लेकर अपडेट शेयर किया है। चेयरमैन ने बोर्ड मीटिंग की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 4th class employee भर्ती प्री डीवी परिणाम। मेरिट में सफल हुए सभी कैंडिडेट्स को बहुत बहुत बधाई! Results 16 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
1768473479180

इससे पहले RSMSSB अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी थी कि यदि प्रश्नों पर अधिक आपत्तियां नहीं आती हैं, तो राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट जनवरी 2026 में जारी किया जा सकता है। Rajasthan 4th grade परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा के बाद प्रारंभिक आंसर की मास्टर प्रश्न पत्र के साथ जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों से पहले 3 से 6 नवंबर तक ऑफलाइन और बाद में 6 से 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट कब आएगा? (RSSB 4th Grade Result 2025 kab aayega)

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट 16 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होती रही। एक परीक्षार्थी ने सोशल मीडिया पर आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज से अनुरोध किया है कि 'सर 4 ग्रेड का फाइनल रिजल्ट राजस्थान पुलिस नई भर्ती ओर vdo नई भर्ती की नियुक्ति के बाद ही निकालना ताकि इन भर्तियों के पद खराब नहीं हो। और 40 नंबर वालो का भी सिलेक्शन हो। इस पर आलोक राज ने अपने चिरपरिचित अंदाज में रिप्लाई किया 'जो हुकुम मेरे आका'।

1768460361928

एक परीक्षार्थी ने सोशल मीडिया पर आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज से सवाल करते हुए लिखा- सर क्लास फोर्थ वालों को कब दे रहें हो सौगात???। इस पर चेयरमैन ने लिखा-सौगात की पैकिंग चल रही है, 15 जनवरी को पैकिंग खोलने का प्लान, प्रयास है, मगर डिलीवरी 16 जनवरी को ही हो पाएगी, सारे डिलीवरी वालों ने 15 के लिए हाथ खड़े किए हुए हैं, 16 को करेंगे। विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज से प्रार्थना की उनका आशीर्वाद बना रहे सब सही से नक्की हो जाए।

1768460361958

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी 2025- एक नजर (Rajasthan 4th grade Result 2025 – Overview)

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिक्ति (Rajasthan 4th grade Vacancy in hindi) उन 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, जो राजस्थान सरकार के अधीन नौकरी पाना चाहते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से 4th grade result date 2025 और राजस्थान चतुर्थ श्रेणी अधिसूचना (Rajasthan 4th grade Notification in hindi) के महत्वपूर्ण बिंदु देख सकते हैं।

इवेंट

विवरण

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

आधिकारिक वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in

पोस्ट

चतुर्थ श्रेणी ( ग्रुप-डी)

रिक्तियां

53, 749

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा चरण

  • लिखित परीक्षा

  • दस्तावेज़ सत्यापन

परीक्षा स्तर

राज्य स्तरीय

राजस्थान ग्रेड 4 के लिए आवेदन पत्र

21 मार्च से 19 अप्रैल 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी एडमिट कार्ड

15 सितंबर 2025 (संभावित)

Chaturth shreni के लिए परीक्षा तिथि

19, 20 और 21 सितंबर 2025

राजस्थान ग्रुप डी के लिए आंसर की

17 अक्टूबर 2025

राजस्थान ग्रुप डी के लिए आंसर की आपत्ति तिथि


3 से 6 नवंबर 2025 (ऑफलाइन आवेदकों के लिए)

6 से 8 दिसंबर 2025 (ऑनलाइन आवेदकों के लिए)

Chaturth shreni result 2025

16 जनवरी 2026

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी दस्तावेज सत्यापन

सूचित किया जाएगा

ये भी पढ़ें - आगामी सरकारी परीक्षा 2025-26 | सरकारी नौकरी 2025-26 | खेल कोटा भर्ती 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी 2025 का रिजल्ट कैसे निकालें? (How to Download Rajasthan 4th grade Result 2025?)

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट डाउनलोड (Rajasthan Group D Result Download in hindi) या चेक कर सकते हैं-

  • रिजल्ट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करें और फिर परिणाम टैब चुनें।
  • अब 'राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती 2025 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट' लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिखाई देंगे।
  • अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl + F (या मोबाइल पर सर्च बार) का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर गए हैं।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट कब आएगा- परिणाम में उल्लिखित विवरण

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट में निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख होता है:

  • रोल नंबर

  • चयनित अभ्यर्थियों के नाम

  • पिता का नाम

  • जन्म तिथि

  • लिंग

  • एमएटी स्कोर

  • कुल मार्क

  • प्राप्त रैंक

  • योग्यता स्थिति

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी का रिजल्ट कब आएगा- दस्तावेज सत्यापन

RSMSSB चतुर्थ श्रेणी लिखित परीक्षा 2025 (RSMSSB Group D Written Exam 2025 in hindi) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण के दौरान, उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, पहचान प्रमाण पत्रों, जाति/श्रेणी प्रमाणपत्रों (यदि लागू हो) और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। यह चरण सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और आवेदन प्रक्रिया के दौरान सही जानकारी प्रदान की है।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा 2025: परीक्षा में कितने अभ्यर्थीयों ने लिया हिस्सा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी (क्लास-4) सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का सफल आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 तक किया गया। यह परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों में संपन्न हुई, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 24,71,066 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21,17,198 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। इस तरह कुल उपस्थिति प्रतिशत 85.68 प्रतिशत रहा।

परीक्षा तीन दिनों में कुल छह शिफ्टों में आयोजित की गई। अलग-अलग शिफ्टों में उपस्थिति प्रतिशत लगभग 84 से 86 प्रतिशत के बीच रहा। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज ने परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों और परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की उपस्थिति बोर्ड की बेहतर तैयारी और व्यवस्थाओं को दर्शाती है।
1768462599732