सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 (CG TET Application Form 2025-26 in hindi)- आवेदन सुधार विंडो, प्रक्रिया
  • लेख
  • सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 (CG TET Application Form 2025-26 in hindi)- आवेदन सुधार विंडो, प्रक्रिया

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 (CG TET Application Form 2025-26 in hindi)- आवेदन सुधार विंडो, प्रक्रिया

Rajan KumarUpdated on 19 Dec 2025, 04:49 PM IST

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 5 से 8) स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार विंडो समाप्त की जा चुकी है। उम्मीदवार 11 दिसंबर तक आवेदन में संशोधन कर सकते थे। बता दें कि सीजी टीईटी आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक जारी थी। उम्मीदवार 9 से 11 दिसंबर तक सीजी टीईटी आवेदन पत्र में सुधार कर सकते थे। सीजी टीईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि तक सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 में सुधार कर सकते थे।
इसे भी पढ़े: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26

This Story also Contains

  1. CG TET पात्रता परीक्षा- महत्वपूर्ण प्वाइंट्स
  2. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: अवलोकन (CG TET Application 2025-26: Overview in hindi)
  3. सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियां
  4. सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 कैसे भरें
  5. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: आवेदन करते समय ध्यान रखने वाली बातें
  6. सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26- परीक्षा शुल्क विवरण
  7. सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 – पात्रता मानदंड
  8. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न
  9. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
  10. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: सीजी टीईटी परिणाम कब जारी होगा?
सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 (CG TET Application Form 2025-26 in hindi)- आवेदन सुधार विंडो, प्रक्रिया
सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 जारी

छत्तीसगढ के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक CG TET 2025 Notification को ध्यान से पढ़े। सीजी टीईटी परीक्षा संभावत: 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। वहीं सीजी टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 23 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। सीजी टीईटी भर्ती 2025-26 तिथियां संभावित है, प्राधिकरण द्वारा इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
1764829229995

यह परीक्षा राज्य के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान करती है। CG TET 2025 के माध्यम से अभ्यर्थियों को दो स्तरों CG TET पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) और CG TET पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए पात्रता प्राप्त होती है। सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 कैसे भरें, आवेदन शुल्क, पात्रता जैसी जानकारी जानकारी के लिए ये लेख विस्तार से पढ़े।
यह भी पढ़ें:

CG TET पात्रता परीक्षा- महत्वपूर्ण प्वाइंट्स

  • CG TET एक पात्रता परीक्षा है, इससे शिक्षक पद पर नियुक्ति की गारंटी नहीं मिलती।

  • कक्षा 1–5 और 6–8 के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं।

  • सामान्य वर्ग को कम से कम 60% अंक तथा SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/PwD को कम से कम 50% अंक लाना आवश्यक है।

  • एक बार पात्रता प्राप्त करने पर सरटीफिकेट आजीवन मान्य रहेगा।

  • पात्रता सुधारने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा पुनः दे सकते हैं।

  • पात्र अभ्यर्थियों को ‘पात्रता प्रमाणपत्र’ दिया जाएगा, अन्य को केवल ‘अंकपत्र’ मिलेगा।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: अवलोकन (CG TET Application 2025-26: Overview in hindi)

सीजी टीईटी exam 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत होना चाहिए। सीजी टीईटी 2025 उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में रिक्ति से संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

इवेंट

विवरण

आयोजन प्राधिकरण

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)

परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET26) या सीजी टीईटी/टेट

परीक्षा के बाद क्या होगा?

शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

स्तर (Level)

पेपर 1 (कक्षा 1–5), पेपर 2 (कक्षा 6–8)

परीक्षा मोड

ऑफ़लाइन (OMR आधारित)

प्रमाणपत्र की वैधता

आजीवन (Lifetime Validity)

योग्यता

12वीं/स्नातक में 50% + D.El.Ed / B.El.Ed

भर्ती के चरण

  • पेपर 1

  • पेपर 2

  • दस्तावेज़ सत्यापन

  • फाइनल रिजल्ट

आधिकारिक पोर्टल

vyapamcg.cgstate.gov.in

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियां

सीजी टीईटी 2025-26 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी तिथियों को हमेशा याद रखना चाहिए। नीचे सीजी टीईटी परीक्षा 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सारणी में दी गई है।

इवेंट

तिथि

सीजी टीईटी आवेदन पत्र भरने की तिथि

13 नवंबर 2025

सीजी टीईटी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

8 दिसबंर 2025

सीजी टीईटी आवेदन पत्र में सुधार तिथि

9 से 11 दिसंबर 2025

सीजी टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड

23 जनवरी 2026

सीजी टीईटी परीक्षा तिथि

1 फरवरी 2026

सीजी टीईटी आंसर की

सूचित किया जाएगा

सीजी टीईटी रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

अन्य लेख:

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 कैसे भरें

सीजी टीईटी 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन पत्र भरने का तरीका बताया जाता है। सीजी टीईटी 2025 आवेदन पत्र) तीन चरणों में भरा जाएगा: पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान और फॉर्म भरना। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक भरना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरण का पालन करके सीजी टीईटी आवेदन पत्र भर सकते हैं।

  • सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर सीजी टीईटी रिजस्ट्रेशन लिंक पर जाएं

1763208265254

  • "रजिस्टर (नया उम्मीदवार)" विकल्प पर क्लिक करें।

  • प्रारंभिक पंजीकरण पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी भरें।

  • "सबमिट" पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर अपना पंजीकरण नंबर (यूज़र आईडी) और पासवर्ड प्राप्त होगा।

  • आवेदन पत्र में दिए गए आवश्यक विवरण भरें तथा अपना पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।

  • आवश्यक विवरण भरने के बाद शुल्क भुगतान का विकल्प खुल जाएगा।

  • अपनी पसंद के गेटवे (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • सफल भुगतान के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: आवेदन करते समय ध्यान रखने वाली बातें

CG TET 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सफल आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन से लेकर दस्तावेज़ अपलोड, शुल्क रिफंड और आवेदन सुधार जैसी हर प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करना आवश्यक है, ताकि आगे किसी प्रकार की त्रुटि या असुविधा न हो। नीचे आवेदन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सुझाव सरल और बिंदुवार दिए गए हैं।

  • व्यापम ने प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है, जिससे व्यक्तिगत जानकारी बार-बार भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

  • आवेदन के दौरान जाति, जन्मतिथि, निवास, योग्यता आदि के प्रमाण-पत्र नहीं लिए जाएंगे; इनकी जांच काउंसिलिंग में की जाएगी।

  • आवेदन में गलती होने पर अंतिम तिथि के बाद 3 दिन तक अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर सकता है।

  • अभ्यर्थी का परिणाम आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ही जारी होगा और व्यापम कोई परिवर्तन नहीं करेगा।

  • शुल्क भुगतान के बाद आवेदन को मान्य करने हेतु “SUBMIT” बटन दबाना अनिवार्य है।

  • छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, उनका परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा जिससे भुगतान किया गया था।

  • SUBMIT करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखना जरूरी है।

  • आवेदन करने से पहले विभागीय नियमों को पढ़ें और केवल पात्रता होने पर ही आवेदन करें।

  • फोटो और हस्ताक्षर .jpg/.jpeg फार्मेट में 50–100 kb साइज के अपलोड करें और फाइल नाम अल्फ़ान्यूमेरिक रखें।

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26- परीक्षा शुल्क विवरण

ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है। शुल्क निर्धारण में छत्तीसगढ़ शासन (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) के आदेशों तथा व्यापम द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाता है। साथ ही, छत्तीसगढ़ शासन के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उनका भरा हुआ शुल्क वापस कर दिया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में रिफंड की जाएगी, जिससे शुल्क का भुगतान किया गया था।

CG TET 2025 परीक्षा शुल्क - सारणी

वर्ग (Category)

शुल्क

सामान्य वर्ग (General)

₹350

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

₹250

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (SC / ST / PwD)

₹200

सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025-26 – पात्रता मानदंड

CG TET परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होती है। प्राथमिक स्तर (कक्षा 1–5) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6–8) दोनों के लिए अलग-अलग योग्यता मानदंड तय किए गए हैं। CG TET केवल पात्रता प्रमाणपत्र है, जिसे सफल अभ्यर्थी जीवनभर उपयोग कर सकते हैं। यह प्रमाणपत्र शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य है, लेकिन इसे नौकरी का आदेश नहीं माना जाता।

स्तर (Level)

आवश्यक शैक्षणिक पात्रता





प्राथमिक स्तर (Paper 1 : कक्षा 1–5)

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 2 वर्षीय D.El.Ed

अथवा

45% अंकों के साथ 12वीं पास + D.El.Ed (NCTE मानकों के अनुसार)

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.El.Ed

अथवा

12वीं पास + D.Ed (Special Education)

अथवा

स्नातक (Graduation) + D.El.Ed






उच्च प्राथमिक स्तर (Paper 2 : कक्षा 6–8)

स्नातक + 2 वर्षीय D.El.Ed

अथवा

50% अंकों के साथ स्नातक + B.Ed

अथवा

45% अंकों के साथ स्नातक + B.Ed (NCTE मानकों के अनुसार)

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.El.Ed

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.A.Ed / B.Sc.Ed

अथवा

स्नातक + B.Ed (Special Education)

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 2025-26 में सफल होने के लिए परीक्षा पैटर्न की स्पष्ट समझ होना बेहद जरूरी है। परीक्षा दो स्तरों- प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) में आयोजित की जाती है, जिनके लिए प्रश्नपत्र की संरचना, विषय-वस्तु, कुल प्रश्न, अंक वितरण और परीक्षा समय अलग-अलग निर्धारित है। CG TET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को अधिक आत्मविश्वास मिलता है। नीचे सारणी में CG TET के दोनों पेपरों का संपूर्ण व संयुक्त परीक्षा पैटर्न दिया गया है, जो आपकी तैयारी को दिशा देने में सहायक करेगा।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न सारणी

पेपर

सेक्शन / विषय

प्रश्न

अंक

अनिवार्यता

Paper 1 (कक्षा 1–5 हेतु)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

अनिवार्य


भाषा-1 (हिंदी)

30

30

अनिवार्य


भाषा-2 (अंग्रेजी)

30

30

अनिवार्य


गणित

30

30

अनिवार्य


पर्यावरण अध्ययन

30

30

अनिवार्य

कुल

150

150

Paper 2 (कक्षा 6–8 हेतु)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

अनिवार्य


भाषा-1 (हिंदी)

30

30

अनिवार्य


भाषा-2 (अंग्रेजी)

30

30

अनिवार्य


विषय आधारित सेक्शन (एक चुनें): गणित एवं विज्ञान या सामाजिक विज्ञान

60

60

अनिवार्य (एक विषय चुनना होगा)

कुल

150

150

इसे भी पढ़े:

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

CG TET 2025-26 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसे परीक्षा से पहले हर अभ्यर्थी को डाउनलोड करना अनिवार्य होता है। व्यापम सामान्यतः परीक्षा तिथि से 10–12 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है, और अभ्यर्थी इसे अपने प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय, शिफ्ट और महत्वपूर्ण निर्देशों का उल्लेख होता है, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड करना और सभी विवरणों की जाँच करना आवश्यक है।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: सीजी टीईटी परिणाम कब जारी होगा?

CG TET 2025-26 का परिणाम अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है और व्यापम आमतौर पर परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद परिणाम घोषित करता है। परिणाम में अभ्यर्थी के अंक, पात्रता स्थिति और प्रमाणपत्र उपलब्धता से संबंधित विवरण शामिल होते हैं। पात्र पाए जाने पर अभ्यर्थी को आजीवन मान्य शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र दिया जाता है, जो भविष्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में अनिवार्य होता है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: CG TET 2025-26 के लिए आवेदन पत्र कब शुरू होगा?
A:

सीजी टीईटी आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी।

Q: सीजी टीईटी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि क्या है?
A:

सीजी टीईटी आवेदन 8 दिसंबर 2025 तक भरकर जमा किया जा सकता था।

Q: CG TET एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A:

सीजी टीईटी एडमिट कार्ड 23 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।

Q: सीजी टीईटी परीक्षा की तिथि कब है?
A:

सीजी टीईटी परीक्षा संभावित रूप से 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Q: सीजी टीईटी परिणाम कब घोषित होगा?
A:

सीजी टीईटी परिणाम परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद व्यापम द्वारा जारी किया जाएगा।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)