सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 (CG TET Exam 2025-26 in hindi) - आवेदन, प्रक्रिया, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस
  • लेख
  • सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 (CG TET Exam 2025-26 in hindi) - आवेदन, प्रक्रिया, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 (CG TET Exam 2025-26 in hindi) - आवेदन, प्रक्रिया, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस

Rajan KumarUpdated on 19 Nov 2025, 03:46 PM IST

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 5 से 8) स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 13 नवंबर को जारी किया गया है। सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। छत्तीसगढ के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक CG TET 2025 Notification को ध्यान से पढ़े।

This Story also Contains

  1. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: अवलोकन (CG TET Exam 2025-26: Overview in hindi)
  2. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियां
  3. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26- आवेदन कैसे भरें (How to Fill CG TET Application Form 2025-26 in hindi)
  4. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26- परीक्षा शुल्क विवरण
  5. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 – पात्रता मानदंड
  6. सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न
  7. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: परीक्षा सिलेबस
  8. सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: परीक्षा चरण
  9. सीजी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025-26- महत्वपूर्ण पात्रता एवं प्रावधान
सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 (CG TET Exam 2025-26 in hindi) - आवेदन, प्रक्रिया, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस
सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26

सीजी व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर 2025 से जारी है। सीजी टीईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि 8 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 भर कर जमा कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीजी टीईटी उम्मीदवार 9 से 12 दिसंबर 2025 तक सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 में सुधार भी कर सकते हैं। सीजी टीईटी परीक्षा संभावत: 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। वहीं सीजी टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 23 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। सीजी टीईटी भर्ती 2025-26 तिथियां संभावित है, प्राधिकरण द्वारा इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

यह परीक्षा राज्य के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान करती है। CG TET 2025 के माध्यम से अभ्यर्थियों को दो स्तरों CG TET पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) और CG TET पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए पात्रता प्राप्त होती है। अधिसूचना में आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, परीक्षा चरण, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, चयन प्रक्रिया जैसी जानकारी दी जाती है। इनके बारे में जानने के लिए ये लेख विस्तार से पढ़िए।

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: अवलोकन (CG TET Exam 2025-26: Overview in hindi)

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत होना चाहिए। सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में रिक्ति से संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

इवेंट

विवरण

आयोजन प्राधिकरण

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)

परीक्षा का नाम

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET26) या सीजी टीईटी/टेट

परीक्षा के बाद क्या होगा?

शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

स्तर (Level)

पेपर 1 (कक्षा 1–5), पेपर 2 (कक्षा 6–8)

परीक्षा मोड

ऑफ़लाइन (OMR आधारित)

प्रमाणपत्र की वैधता

आजीवन (Lifetime Validity)

योग्यता

12वीं/स्नातक में 50% + D.El.Ed / B.El.Ed

भर्ती के चरण

  • पेपर 1

  • पेपर 2

  • दस्तावेज़ सत्यापन

  • फाइनल रिजल्ट

आधिकारिक पोर्टल

vyapamcg.cgstate.gov.in

ये भी पढ़े:-

CG TET पात्रता परीक्षा- महत्वपूर्ण प्वाइंट्स

  • CG TET एक पात्रता परीक्षा है, इससे शिक्षक पद पर नियुक्ति की गारंटी नहीं मिलती।

  • कक्षा 1–5 और 6–8 के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं।

  • सामान्य वर्ग को कम से कम 60% अंक तथा SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/PwD को कम से कम 50% अंक लाना आवश्यक है।

  • एक बार पात्रता प्राप्त करने पर सरटीफिकेट आजीवन मान्य रहेगा।

  • पात्रता सुधारने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा पुनः दे सकते हैं।

  • पात्र अभ्यर्थियों को ‘पात्रता प्रमाणपत्र’ दिया जाएगा, अन्य को केवल ‘अंकपत्र’ मिलेगा।

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियां

सीजी टीईटी 2025-26 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी तिथियों को हमेशा याद रखना चाहिए। नीचे सीजी टीईटी परीक्षा 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सारणी में दी गई है।

इवेंट

तिथि

सीजी टीईटी आवेदन पत्र भरने की तिथि

13 नवंबर 2025

सीजी टीईटी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

8 दिसबंर 2025

सीजी टीईटी आवेदन पत्र में सुधार तिथि

9 से 11 दिसंबर 2025

सीजी टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड

23 जनवरी 20226

सीजी टीईटी परीक्षा तिथि

1 फरवरी 2026

सीजी टीईटी आंसर की

सूचित किया जाएगा

सीजी टीईटी रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26- आवेदन कैसे भरें (How to Fill CG TET Application Form 2025-26 in hindi)

सीजी टीईटी 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन पत्र भरने का तरीका बताया जाता है। सीजी टीईटी 2025 आवेदन पत्र) तीन चरणों में भरा जाएगा: पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान और फॉर्म भरना। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक भरना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरण का पालन करके सीजी टीईटी आवेदन पत्र भर सकते हैं।

  • सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर सीजी टीईटी रिजस्ट्रेशन लिंक पर जाएं

  • "रजिस्टर (नया उम्मीदवार)" विकल्प पर क्लिक करें।

  • प्रारंभिक पंजीकरण पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी भरें।

  • "सबमिट" पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर अपना पंजीकरण नंबर (यूज़र आईडी) और पासवर्ड प्राप्त होगा।

  • आवेदन पत्र में दिए गए आवश्यक विवरण भरें तथा अपना पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।

  • आवश्यक विवरण भरने के बाद शुल्क भुगतान का विकल्प खुल जाएगा।

  • अपनी पसंद के गेटवे (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • सफल भुगतान के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26- परीक्षा शुल्क विवरण

ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है। शुल्क निर्धारण में छत्तीसगढ़ शासन (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) के आदेशों तथा व्यापम द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाता है। साथ ही, छत्तीसगढ़ शासन के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उनका भरा हुआ शुल्क वापस कर दिया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में रिफंड की जाएगी, जिससे शुल्क का भुगतान किया गया था।

CG TET 2025 परीक्षा शुल्क - सारणी

वर्ग (Category)

शुल्क

सामान्य वर्ग (General)

₹350

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

₹250

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (SC / ST / PwD)

₹200

लोगों ने इसे भी पढ़ा:-

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 – पात्रता मानदंड

CG TET परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होती है। प्राथमिक स्तर (कक्षा 1–5) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6–8) दोनों के लिए अलग-अलग योग्यता मानदंड तय किए गए हैं। CG TET केवल पात्रता प्रमाणपत्र है, जिसे सफल अभ्यर्थी जीवनभर उपयोग कर सकते हैं। यह प्रमाणपत्र शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य है, लेकिन इसे नौकरी का आदेश नहीं माना जाता।

स्तर (Level)

आवश्यक शैक्षणिक पात्रता





प्राथमिक स्तर (Paper 1 : कक्षा 1–5)

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 2 वर्षीय D.El.Ed

अथवा

45% अंकों के साथ 12वीं पास + D.El.Ed (NCTE मानकों के अनुसार)

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.El.Ed

अथवा

12वीं पास + D.Ed (Special Education)

अथवा

स्नातक (Graduation) + D.El.Ed






उच्च प्राथमिक स्तर (Paper 2 : कक्षा 6–8)

स्नातक + 2 वर्षीय D.El.Ed

अथवा

50% अंकों के साथ स्नातक + B.Ed

अथवा

45% अंकों के साथ स्नातक + B.Ed (NCTE मानकों के अनुसार)

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.El.Ed

अथवा

50% अंकों के साथ 12वीं पास + 4 वर्षीय B.A.Ed / B.Sc.Ed

अथवा

स्नातक + B.Ed (Special Education)

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 2025-26 में सफल होने के लिए परीक्षा पैटर्न की स्पष्ट समझ होना बेहद जरूरी है। परीक्षा दो स्तरों- प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) में आयोजित की जाती है, जिनके लिए प्रश्नपत्र की संरचना, विषय-वस्तु, कुल प्रश्न, अंक वितरण और परीक्षा समय अलग-अलग निर्धारित है। CG TET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है, जिससे अभ्यर्थियों को अधिक आत्मविश्वास मिलता है। नीचे सारणी में CG TET के दोनों पेपरों का संपूर्ण व संयुक्त परीक्षा पैटर्न दिया गया है, जो आपकी तैयारी को दिशा देने में सहायक करेगा।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: परीक्षा पैटर्न सारणी

पेपर

सेक्शन / विषय

प्रश्न

अंक

अनिवार्यता

Paper 1 (कक्षा 1–5)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

अनिवार्य


भाषा-1 (हिंदी)

30

30

अनिवार्य


भाषा-2 (अंग्रेजी)

30

30

अनिवार्य


गणित

30

30

अनिवार्य


पर्यावरण अध्ययन

30

30

अनिवार्य

कुल

150

150

Paper 2 (कक्षा 6–8)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

अनिवार्य


भाषा-1 (हिंदी)

30

30

अनिवार्य


भाषा-2 (अंग्रेजी)

30

30

अनिवार्य


विषय आधारित सेक्शन (एक चुनें): गणित एवं विज्ञान या सामाजिक विज्ञान

60

60

अनिवार्य (एक विषय चुनना होगा)

कुल


150

150


आप भी इसे पढ़े:-

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: परीक्षा सिलेबस

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 2025-26 में सफल होने के लिए परीक्षा सिलेबस की स्पष्ट समझ होना बेहद जरूरी है। परीक्षा दो स्तरों- प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) में आयोजित की जाती है, जिनके लिए प्रश्नपत्र की संरचना, विषय-वस्तु, कुल प्रश्न, अंक वितरण और परीक्षा समय अलग-अलग निर्धारित है। नीचे सारणी में CG TET के संयुक्त परीक्षा सिलेबस दिया गया है, जो आपकी तैयारी को दिशा देने में सहायक करेगा।

विषय (Subject)

इकाई / टॉपिक (Unit / Topic)

अंक (Marks)

1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)

विकास की अवधारणा, चरण, शारीरिक/संज्ञानात्मक/भावनात्मक विकास

7


विकास के आयाम – शारीरिक, मोटर, भावनात्मक, नैतिक विकास

7


सीखना: अर्थ, सिद्धांत, Piaget, Vygotsky, Schema, Assimilation, Accommodation, ZPD

9


विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, RTE 2009, पाठ्यक्रम, शिक्षक की भूमिका

7

कुल

30

2. भाषा–1 (हिंदी)

वर्ण-विचार, ध्वनि, मात्रा, लिंग, वचन, कारक

3


शब्द-विचार – पर्यायवाची, विलोम, समोच्च, समास

4


शब्द-निर्माण – उपसर्ग/प्रत्यय, एक शब्द

4


पद – संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया

3


वाक्य – भेद, अशुद्धि शोधन

3


मुहावरे, लोकोक्तियां, गद्यांश

4


भाषा विकास – चरण, कौशल

3


भाषा कौशल – सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

3


भाषा मूल्यांकन और त्रुटियां

3

कुल

30

3. भाषा–2 (English)

Comprehension – दो पैसेज

7


Grammar

4


Vocabulary

4


Language acquisition & teaching principles

1


Listening–speaking role, grammar for communication

3


Diverse classroom challenges, errors, disorders

2


Language skills (LSRW)

4


Assessment of LSRW

2


Teaching-learning materials, remedial teaching

3

कुल

30

4. गणित (Mathematics)

गणित की प्रकृति, अमूर्तीकरण, सामान्यीकरण

7


गणित का शिक्षण-अधिगम, मॉडल, मूल्यांकन

7


दशमलव प्रणाली, माप


संख्याएँ – पूर्णांक, सम-विषम, बढ़ता-घटता क्रम


साधारण/दशमलव भिन्न


BODMAS, समीकरण, वर्गमूल


HCF-LCM, औसत, प्रतिशत


साधारण ब्याज, लाभ-हानि


अनुपात-समानुपात, समय-कार्य


क्षेत्रफल, आयतन, समय

16

कुल

30

5. पर्यावरण अध्ययन (EVS)

पर्यावरण की अवधारणा व घटक

3


बच्चों की समझ – 5-7 व 8-14 वर्ष

4


EVS क्यों पढ़ाएं? कौशल

3


सामाजिक अध्ययन/विज्ञान शिक्षण, चित्र/मानचित्र

4


कक्षा गतिविधियाँ, प्रोजेक्ट, फील्ड ट्रिप

4


परिवार – प्रकार, सामाजिक बुराइयाँ

4


शरीर की देखभाल, रोग व निरोध

4


पारिस्थितिकी तंत्र, खाद्य श्रृंखला

4

कुल

30

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: परीक्षा चरण

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की दिशा में पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है। हालांकि CG TET एक पात्रता परीक्षा है, इसलिए इसका उद्देश्य केवल अभ्यर्थियों की अध्यापन योग्यता प्रमाणित करना है, न कि सीधे नियुक्ति देना। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है और निर्धारित न्यूनतम पात्रता अंक प्राप्त करने पर उन्हें पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। परिणाम जारी होने के बाद मेरिट या स्कोर के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रियाएं संबंधित स्कूलों व विभागीय नियमों के अनुसार संचालित होती हैं। यह पूरी प्रक्रिया उम्मीदवारों की योग्यता, ज्ञान और अध्यापन क्षमता का आकलन करने के लिए बनाई गई है।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

CG TET 2025-26 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसे परीक्षा से पहले हर अभ्यर्थी को डाउनलोड करना अनिवार्य होता है। व्यापम सामान्यतः परीक्षा तिथि से 10–12 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है, और अभ्यर्थी इसे अपने प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय, शिफ्ट और महत्वपूर्ण निर्देशों का उल्लेख होता है, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड करना और सभी विवरणों की जाँच करना आवश्यक है।
नवीनतम लेख:-

सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26: आंसर की कब जारी होगी?

CG TET 2025-26 परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, व्यापम द्वारा सीजी टीईटी आंसर की जारी की जाती है, जो अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होती है। आंसर की आमतौर पर परीक्षा के 3–7 दिनों के भीतर जारी की जाती है, ताकि अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकें और अनुमानित स्कोर की गणना कर सकें। आधिकारिक CG TET Answer Key में प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर उपलब्ध होता है, जिससे अभ्यर्थी अपनी परफॉर्मेंस का आकलन कर सकते हैं। इसके साथ ही व्यापम आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान करता है, जहां अभ्यर्थी किसी भी गलत प्रश्न या उत्तर पर निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें, ताकि सीजी टीईटी आंसर की 2025-26 से संबंधित नवीनतम अपडेट समय पर प्राप्त हो सके।

सीजी टीईटी आवेदन 2025-26: सीजी टीईटी परिणाम कब जारी होगा?

CG TET 2025-26 का परिणाम अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है और व्यापम आमतौर पर परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद परिणाम घोषित करता है। परिणाम में अभ्यर्थी के अंक, पात्रता स्थिति और प्रमाणपत्र उपलब्धता से संबंधित विवरण शामिल होते हैं। पात्र पाए जाने पर अभ्यर्थी को आजीवन मान्य शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र दिया जाता है, जो भविष्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में अनिवार्य होता है।

सीजी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025-26- महत्वपूर्ण पात्रता एवं प्रावधान

नीचे छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी मुख्य शर्तों और प्रावधानों को सरल और स्पष्ट बिंदुओं में दिया गया है। ये नियम सीजी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए हैं।

  • यह परीक्षा केवल शिक्षक पात्रता प्रमाणित करने हेतु है और इसे नियुक्ति आदेश नहीं माना जाएगा। इसका उद्देश्य केवल पात्रता प्रदान करना है, न कि सीधे नौकरी देना।

  • शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए यह पात्रता अनिवार्य है। बिना इस पात्रता के किसी भी शिक्षक पद पर नियुक्ति संभव नहीं है।

  • प्राथमिक (1–5) और उच्च प्राथमिक (6–8) के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक या दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार पात्र घोषित नहीं होंगे।

  • SC, ST, OBC (NCL) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पात्रता अंक 50% निर्धारित है। साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन व परीक्षा शुल्क में छूट भी प्रदान की जाती है।

  • पात्रता परीक्षा एक बार पास करने पर इसका प्रमाणपत्र आजीवन मान्य रहता है। अभ्यर्थी को पात्रता पुनः प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं होती।

  • पहले से सफल अभ्यर्थी यदि अपने अंक सुधारना चाहें तो वे अगली परीक्षा में भाग ले सकते हैं। अंक सुधार का यह अवसर वैकल्पिक है, अनिवार्य नहीं।

  • न्यूनतम अंक पाने वालों को पात्रता प्रमाणपत्र और शेष को केवल अंक-पत्र प्राप्त होगा। नियुक्ति के समय पात्रता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 का परिणाम कब घोषित होगा?
A:

 सीजी टीईटी परिणाम परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद व्यापम द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

Q: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 का एडमिट कार्ड कब आएगा?
A:

 सीजी टीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10–12 दिन पहले जारी किया जाएगा।

Q: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 कब आयोजित होगी?
A:

सीजी टीईटी परीक्षा संभावित रूप से 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Q: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
A:

 जो अभ्यर्थी NCTE द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

Q: सीजी टीईटी परीक्षा 2025-26 क्या है?
A:

 यह छत्तीसगढ़ में शिक्षक पद के लिए अनिवार्य पात्रता प्राप्त करने हेतु आयोजित पात्रता परीक्षा है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)