बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi)- आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता
  • लेख
  • बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi)- आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi)- आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

Rajan KumarUpdated on 22 Sep 2025, 09:38 AM IST

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi) - बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 अगस्त 2025 को जारी बिहार चतुर्थ स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल 4) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 है। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 25 अगस्त 2025 से बीएसएससी सीजीएल 4 ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 है।

This Story also Contains

  1. बीएसएससी चतुर्थ स्नातक स्तरीय भर्ती 2025- अवलोकन (BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Overview in hindi)
  2. बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र 2025- महत्वपूर्ण तिथि (BSSC CGL 4 Application Form 2025 – Important Dates in hindi)
  3. बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 कैसे करें- चरण (How to Apply for BSSC CGL 4 2025 – Steps in hindi)
  4. बिहार एसएससी सीजीएल 4 आवेदन शुल्क 2025 (Bihar SSC CGL 4 Application Fee 2025 in hindi)
  5. बीएसएससी चतुर्थ स्नातक स्तरीय 2025: आयु सीमा (BSSC 4th Graduate Level 2025: Age Limit in hindi)
  6. बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र 2025- आवश्यक दस्तावेज़ (BSSC CGL 4 Application Form 2025 – Documents Required in hindi)
  7. बीएसएससी सीजीएल 4 चयन प्रक्रिया 2025 (BSSC CGL 4 Selection Process 2025 in hindi)
बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi)- आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता
बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

बीएसएससी सीजीएल 4 भर्ती प्रक्रिया (BSSC CGL 4 Recruitment Process in hindi) के माध्यम से बिहार के विभिन्न विभागों में सहायक अनुभाग अधिकारी, योजना सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी, लेखा परीक्षक और लेखा परीक्षक सहकारी समितियों सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 1,481 रिक्तियां भरी जाएंगी।बीएसएससी सीजीएल-4, 2025 की तैयारी (BSSC CGL-4 2025 Preparation in hindi) करने वाले उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 (BSSC CGL 4 Application 2025 in hindi) की प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज के बारे में जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ सकते हैं।

बिहार के लिए महत्वपूर्ण लेख:

बीएसएससी चतुर्थ स्नातक स्तरीय भर्ती 2025- अवलोकन (BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 – Overview in hindi)

बीएसएससी सीजीएल 4 के लिए, उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया (Application Process for BSSC CGL 4, 2025 in hindi) को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा कर सकते हैं। चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 (Fourth Graduate Level Combined Competitive Examination 2025 in hindi) की आधिकारिक अधिसूचना में महत्वपूर्ण तिथियां दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी से बीएसएससी CGL-4, 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण देख सकते हैं-

इवेंट

विवरण

संगठन का नाम

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी)

परीक्षा का नाम

चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 (बीएसएससी सीजीएल 4 परीक्षा 2025)

पोस्ट नाम

विभिन्न पद (सहायक शाखा अधिकारी, लेखा परीक्षक, योजना सहायक)

कुल रिक्तियां

1481

आवेदन मोड

ऑनलाइन

नौकरी का स्थान

बिहार

आवश्यक योग्यता

प्रासंगिक विषय में स्नातक

आयु सीमा

21 से 42 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए श्रेणीवार छूट लागू)

चयन प्रक्रिया

  1. प्रारंभिक परीक्षा

  2. मुख्य परीक्षा

  3. दस्तावेज़ सत्यापन

आधिकारिक वेबसाइट

www.bssc.bihar.gov.in

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र 2025- महत्वपूर्ण तिथि (BSSC CGL 4 Application Form 2025 – Important Dates in hindi)

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र (BSSC CGL 4 application form in HIndi) 26 सितंबर 2025 तक भर सकते है। नीचे दिए टेबल में उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल 2025 मुख्य तिथियां (BSSC CGL 2025 Key Dates in hindi) देख सकते हैं जिसे प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है।

बीएसएससी सीजीएल 4, 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (BSSC CGL 4, 2025 Important Dates)

इवेंट्स

तिथियां

बीएसएससी सीजीएल 4 अधिसूचना जारी होने की तिथि

4 अगस्त 2025

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र

25 अगस्त 2025

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन की अंतिम तिथि

24 सितंबर 2025

बीएसएससी सीजीएल 4 शुल्क भुगतान

26 सितंबर 2025

बीएसएससी सीजीएल 4 एडमिट कार्ड तिथि

सूचित किया जाएगा

बीएसएससी सीजीएल 4 परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

बीएसएससी सीजीएल 4 परिणाम तिथि

सूचित किया जाएगा

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन 2025 कैसे करें- चरण (How to Apply for BSSC CGL 4 2025 – Steps in hindi)

उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल भर्ती 2025 (BSSC CGL Recruitment 2025 in hindi) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म जमा करना, दस्तावेज़ अपलोड करना, शुल्क भुगतान और अंतिम जमा करना शामिल है। बिहार सीजीएल-4 आवेदन के लिए नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर "नोटिस बोर्ड" टैब पर क्लिक करें।

  • अधिसूचना देखें और उस अनुभाग में उपलब्ध "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक का चयन करें।

  • आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।

  • अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां जमा करें।

  • आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड और प्रिंट करें।

बिहार एसएससी सीजीएल 4 आवेदन शुल्क 2025 (Bihar SSC CGL 4 Application Fee 2025 in hindi)

बिहार एसएससी सीजीएल 4 ऑनलाइन आवेदन पत्र (Bihar SSC CGL 4 Online Application Form in hindi) जमा करते समय, प्रत्येक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी डिजिटल भुगतान माध्यम, जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। हमने इस लेख में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का विवरण दिया है।

श्रेणी

शुल्क

सामान्य / ईबीसी / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष उम्मीदवार)

100

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (केवल बिहार के निवासियों के लिए)

सभी दिव्यांग (शारीरिक रूप से अक्षम) अभ्यर्थी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान)

सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार के निवासियों के लिए)

बिहार के बाहर के सभी श्रेणी के उम्मीदवार (पुरुष/महिला)

बीएसएससी चतुर्थ स्नातक स्तरीय 2025: आयु सीमा (BSSC 4th Graduate Level 2025: Age Limit in hindi)

बीएसएससी सीजीएल 4 के लिए आयु सीमा (Age Limit for BSSC CGL 4 in hindi) हर वर्ग के लिए अगल अगल है। बीएसएससी द्वारा आयु सीमा (01/08/2025 तक) मान्य होगा।

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (अनारक्षित पुरुष)

  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (अनारक्षित महिला)

  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (बीसी/ईबीसी पुरुष, महिला)

  • अधिकतम आयु: 42 वर्ष (एससी/एसटी पुरुष, महिला)

बिहार बीएसएससी अपने नियमों के अनुसार चतुर्थ स्नातक स्तरीय पद के लिए आयु में छूट प्रदान करता है।

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र 2025- आवश्यक दस्तावेज़ (BSSC CGL 4 Application Form 2025 – Documents Required in hindi)

बीएसएससी सीजीएल 4 आवेदन पत्र 2025 भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। दस्तावेज़ों की सूची नीचे दी गई है।

  • मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

  • पहचान प्रमाण विवरण जैसे पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड आदि।

  • मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र

  • स्नातक से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र

  • PGDCA अथवा BCA/BSC (IT) से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र

  • स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र

  • जाति प्रमाण-पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र

  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती /नाती /नतीनी का प्रमाण-पत्र

  • दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र

  • अधिकतम उम्र सीमा में छूट हेतु सक्षम स्तर से निर्गत सरकारी सेवक का प्रमाण-पत्र / भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण-पत्र से संबंधित सूचना की प्रविष्टि विहित कॉलम में करना सुनिश्चित करेंगे।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग विवरण।

  • उम्मीदवार की तस्वीर, हस्ताक्षर, हस्तलिखित घोषणा और बाएं अंगूठे के निशान की स्कैन की गई तस्वीरें

बीएसएससी सीजीएल 4 चयन प्रक्रिया 2025 (BSSC CGL 4 Selection Process 2025 in hindi)

बीएसएससी सीजीएल 4 चयन प्रक्रिया में विभिन्न पदों के आधार पर कई चरण हैं। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं।

  • प्रारंभिक परीक्षा: चयन प्रक्रिया का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा है, जो बिहार एसएससी सीजीएल 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है।

  • मुख्य परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जो एक लिखित परीक्षा है।

  • दस्तावेज सत्यापन: मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को चयन के अंतिम चरण के रूप में दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।