बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 (Bihar STET Application 2025 in Hindi) - आवेदन विंडो (बंद), एडमिट कार्ड, परीक्षा
  • लेख
  • बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 (Bihar STET Application 2025 in Hindi) - आवेदन विंडो (बंद), एडमिट कार्ड, परीक्षा

बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 (Bihar STET Application 2025 in Hindi) - आवेदन विंडो (बंद), एडमिट कार्ड, परीक्षा

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 06 Oct 2025, 11:32 AM IST

बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार एसटेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर दिया गया है। बीएसईबी द्वारा बिहार एसटीईटी की नई तिथि जारी की गई है। बीएसईबी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार एसटीईटी परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 से आयोजित किया जाएगा। साथ ही बिहार एसटेट एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर 2025 से जारी होगा। बता दे बिहार एसटीईटी आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक जारी थी। बिहार एसटीईटी उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया था। बीएसईबी द्वारा बिहार एसटेट आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2025 कर दी गई थी।

This Story also Contains

  1. बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र 2025
  2. एसटीईटी बिहार आवेदन पत्र 2025 कैसे भरें (How to fill STET Bihar application form 2025 in hindi)
  3. बिहार एसटीईटी पंजीकरण शुल्क 2025
  4. बिहार एसटेट पात्रता मानदंड 2025
  5. बिहार एसटेट या बिहार एसटीईटी क्या है? (What is Bihar STET in hindi?)
  6. बिहार एसटेट परीक्षा 2025
  7. बिहार एसटेट परिणाम 2025
बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 (Bihar STET Application 2025 in Hindi) - आवेदन विंडो (बंद), एडमिट कार्ड, परीक्षा
बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 (Bihar STET application 2025 in hindi)

इससे पहले बीएसईबी द्वारा जारी अधिसूचना में बिहार STET 2025 परीक्षा की 4 से 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। जिसे बदल कर अब 14 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है।

बिहार एसटीईटी परीक्षा तिथि विस्तार के संबंध में सूचना देखें:

1759463588250

बिहार एसटीईटी आवेदन 2025 अंतिम तिथि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना देखें:

1758958741103

इससे पहले बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र 11 सितंबर को जारी होना था, लेकिन बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने टेक्निकल दिक्कतों की वजह से बिहार STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगा थी। बता दें कि STET में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के लिए कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है।

बिहार में सरकारी शिक्षक कैसे बने?, इसके लिए बिहार एसटेट परीक्षा, पास करनी होगी। BSEB द्वारा कक्षा 9-12 के लिए शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए बिहार एसटेट परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे कक्षा 9 से 10 और 11 से 12 दो वर्गों में रखा गया है। उम्मीदवार किसी एक या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि 4 से 25 अक्टूबर है, जबकि रिजल्ट 1 नंवबर को जारी किया जाएगा। बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र तिथि, लिंक, प्रक्रिया और अन्य मुख्य जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

बिहार एसटीईटी आवेदन पत्र 2025

बिहार एसटेट आवेदन पत्र (Bihar STET application form in HIndi) की तिथि 19 सितंबर से 5 अक्टूबर है। नीचे दिए टेबल में उम्मीदवार बिहार एसटेट 2025 मुख्य तिथियों को देख सकते हैं जिसे प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है।

बिहार एसटेट महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार एसटेट इवेंट्स

तिथियां

बिहार एसटेट 2025 अधिसूचना जारी होने की तिथि

9 सितंबर 2025

बिहार एसटेट आवेदन पत्र

11 सितंबर 2025

19 सितंबर 2025

एसटीईटी बिहार आवेदन की अंतिम तिथि

19 सितंबर 2025

27 सितंबर 2025

5 अक्टूबर 2025

बिहार एसटेट प्रवेश पत्र जारी

11 अक्टूबर 2025 से

बिहार एसटेट परीक्षा

4 से 25 अक्टूबर 2025

14 अक्टूबर से

एसटेट बिहार परिणाम

सूचित किया जाएगा

एसटीईटी बिहार आवेदन पत्र 2025 कैसे भरें (How to fill STET Bihar application form 2025 in hindi)

बिहार एसटेट 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन पत्र भरने का तरीका बताया जाता है। एसटीईटी बिहार 2025 आवेदन पत्र) तीन चरणों में भरा जाएगा: पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान और फॉर्म भरना। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक भरना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरण का पालन करके भी बीएसईबी एसटीईटी 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • होमपेज पर बिहार एसटेट रिजस्ट्रेशन लिंक पर जाएं

  • "रजिस्टर (नया उम्मीदवार)" विकल्प पर क्लिक करें।

  • प्रारंभिक पंजीकरण पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी भरें।

  • "सबमिट" पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर अपना पंजीकरण नंबर (यूज़र आईडी) और पासवर्ड प्राप्त होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। शुल्क भुगतान का विकल्प खुल जाएगा।

  • अपनी पसंद के गेटवे (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • आवेदन पत्र में दिए गए आवश्यक विवरण भरें तथा अपना पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।

बिहार एसटीईटी पंजीकरण शुल्क 2025

एसटीईटी आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी पंजीकरण शुल्क भी देना होगा। एसटीईटी बिहार 2025 पंजीकरण शुल्क (Bihar STET registration fees in hindi) आवेदक के पेपर और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है। उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी पंजीकरण शुल्क के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

Category

Paper 1

Paper 2

General/ OBC/EBC/ EWS

Rs. 960

Rs. 1440

SC/ST and PWD

Rs. 760

Rs. 1140

बिहार एसटेट पात्रता मानदंड 2025

BSEB ने बिहार एसटेट 2025 के लिए पात्रता मानदंड (Bihar STET 2025 eligibility criteria in hindi) निर्धारित किए हैं और इसे आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले एसटेट बिहार पात्रता मानदंडों के बारे में पता होना चाहिए। BSEB राष्ट्रीयता, आयु और शैक्षिक योग्यता के आधार पर पात्रता मानदंड निर्धारित करता है।

उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए और उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, ऊपरी सीमा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। BSEB एसटेट परीक्षा के पात्रता मानदंड प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग हैं।

बिहार एसटेट आयु सीमा

श्रेणी

अधिकतम उम्र

General

37

General Category Women

40

OBC

40

EBC

40

SC

42

ST

42

नोट: दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों को रक्षा सेवाओं में बिताए गए वर्षों के अतिरिक्त 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, बशर्ते आवेदन के समय उनकी आयु 57 वर्ष से अधिक न हो।

बिहार एसटेट या बिहार एसटीईटी क्या है? (What is Bihar STET in hindi?)

बिहार एसटेट या एसटीईटी बिहार, राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के स्कूलों में शिक्षक भर्ती से पहले पात्रता की जांच के लिए आयोजित की जाती है। भर्ती परीक्षाओं के विपरीत, बिहार एसटेट केवल शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों को सरकारी रिक्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य घोषित करती है। बिहार एसटेट प्रमाम पत्र आजीवन वैध रहता है। यह बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों के लिए बी.एड. की डिग्री प्रमाणित करती है।

बिहार एसटेट परीक्षा 2025

बिहार एसटेट से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां आधिकारिक अधिसूचना में दी जाती है। बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित होगी। पेपर 1 कक्षा 9 से 10 और पेपर 2 कक्षा 10 से 11 के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद, बिहार एसटेट रिजल्ट आॉनलाइन मोड में जारी होगा।

बिहार एसटेट परिणाम 2025

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एसटेट 2025 बिहार परिणाम (STET 2025 Bihar results in hindi) देख सकेंगे। बिहार BSEB एसटेट परिणाम (Bihar BSEB STET result in hindi) देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करना होगा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बिहार एसटेट आवेदन 2025 की तिथि क्या है?
A:

बिहार एसटेट 2025 आवेदन 19 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते थे।

Q: बीएसटेट के लिए आवेदन कैसे करें?
A:

बिहार एसटेट आवेदन पत्र 3 चरणों में भरा जाता है: पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान और फॉर्म भरना। बीएसटेट आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है जिसे उम्मीदवार देख सकते हैं।

Q: क्या बिहार एसटेट और सीटेट बराबर है?
A:

बिहार एसटेट केवल बिहार में अध्यापन के लिए पात्रता प्रमाण के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा है। सीटेट एक केंद्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है जो केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय  विद्यालय जैसे स्कूलों के लिए लागू होती है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APPSC Group 4 Application Date

25 Sep'25 - 10 Oct'25 (Online)