बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in hindi): आवेदन प्रक्रिया
  • लेख
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in hindi): आवेदन प्रक्रिया

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in hindi): आवेदन प्रक्रिया

Kunal solankiUpdated on 26 Sep 2025, 09:50 AM IST

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in Hindi): सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in Hindi) एक सुनहरा अवसर है। सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) और हेड कांस्टेबल रेडियो मकैनिक (RM) के 1121 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें रेडियो ऑपरेटर हेड कांस्टेबल पद पर 910 और रेडियो मैकेनिक हेड कांस्टेबल के 211 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in hindi): आवेदन प्रक्रिया
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head constable Vacancy 2025 in hindi): आवेदन प्रक्रिया

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। बता दें कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से जारी थी। बीएसएफ हेड कांस्टेबल आवेदन लिंक, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य मुख्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इस लेख को देखते रहें।

ये भी देखें-

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (BSF Head constable 2025 Important dates in Hindi)

मुख्य बिंदु

विवरण

संचालन निकाय

सीमा सुरक्षा बल (BSF)

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

24 अगस्त 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि

23 सितंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट

rectt.bsf.gov.in

पदों की संख्या

1121

आयु सीमा

18 वर्ष- 25 वर्ष (छूट नियमानुसार)

पद का नाम

हेड कांस्टेबल (RO, RM)

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/ओबीसी- 100 रुपए

एसी, एसटी, - निशुल्क

महिला- निशुल्क

परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

सूचित किया जाएगा


बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें ( How To Apply for BSF Head Constable 2025 in Hindi)

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन (BSF Head Constable Apply 2025 in Hindi) की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। कई उम्मीदवारों जानना चाहते हैं कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें? इस प्रक्रिया को समझने के लिए उम्मीदवार नीचे दिएचरणों को देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं,

  • होम पेज पर दिए रिक्रूटमेंट ओपनिंग (Recruitment Openings) लिंक पर क्लिक करें,

  • उसके बाद सबसे नीचे Apply Online पर क्लिक करें,

  • अप्लाई लिंंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आवेदकों को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन का प्रिंट ले लें।

उम्मीदवार बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन (Important document for BSF Constable vacancy 2025 in Hindi) भरने से पहले उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखें-

  • शैक्ष्णिक योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट।

  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबधित डिप्लोमा ।

  • स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर।

  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो।

  • वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।

  • उम्मीदवार ये सभी दस्तावेज स्कैन करके भी रखें।

उम्मीदवार बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन (BSF Head Constable Application 2025 in Hindi) करते समय निर्धारित आकार में ही दस्तावेज अपलोड करें। नीचे दी गई तालिका में दस्तावेजों के आकार से संबधित जानकारी दी गई है।

दस्तावेज का प्रकार

आकार के लिए विनिर्देश

फोटो

30 केबी से 100 केबी

हस्ताक्षर

20 केबी से 50 केबी

प्रमाण पत्र दस्तावेज

30 केबी से 100 केबी


बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरओ - शैक्षणिक योग्यता (BSF Head constable RO 2025 - Educational qualification in Hindi)

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरओ पद के लिए शैक्ष्णिक योग्यता (BSF Head constable Educational criteria for RO 2025 in Hindi) में उम्मीदवारों को 12वीं या उसके समकक्ष भौतिक, गणित, रसाय़न विज्ञान में 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कोई उम्मीदवार यदि 10वीं पास है तो उनके पास 2 वर्ष का आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास रेडियो और टेलीविजन या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या डेटा एंट्री ऑपरेटर में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरएम - शैक्षणिक योग्यता (BSF Head constable RM 2025- Educational criteria in Hindi)

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरएम पद के लिए शैक्ष्णिक योग्यता (BSF Head constable Educational criteria 2025 in Hindi) में उम्मीदवारों को 12वीं या उसके समकक्ष भौतिक, गणित, रसाय़न विज्ञान में 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कोई उम्मीदवार यदि 10 वीं पास है तो उनके पास 2 वर्ष का आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास रेडियो और टेलीविजन या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या इलेक्ट्रीशियन या फिटर या सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली रखरखाव या संचार उपकरण रखरखाव या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क तकनीशियन या मेक्ट्रोनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 शारीरिक मानदंड (physical Criteria for BSF Head Constable 2025 in HIndi)

नीचे दी गई तालिका में आरओ और आरएस (RO/RM) दोनों पदों के लिए शारीरिक पात्रता दी गई है।

बिंदु

पुरुष

महिला

ऊंचाई

168 सेंमी.

157 सेंमी.

छाती

80 सेमी. - 85 सेमी.

-

दौड़

1.6 कि.मी. (6.5 मिनट में)

800 मी. (4 मिनट)

लंबी कूद

11 फिट (3 मौके)

9 फिट (3 मौके)

ऊंची कूद

9 फिट (3 मौके)

3 फिट (3 मौके)

नोट- आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि वे बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन (BSF Head Constable application form 2025 in hindi) भरते वक्त आधिकारिक वेबसाइट को अनिवार्य रुप से जांच लें। ऐसी संभावना है कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन सुधार करने की तिथि भी जारी की जाए।एमपी पुलिस कांस्टेबल आवेदनदिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A:

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in है।

Q: बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें?
A:

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन करने की चरणवार प्रक्रिया उपर्युक्त लेख में दी गई है।

Q: बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 कितने पदों पर निकली है?
A:

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 कुल 1121 पदों पर निकली है।