य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026 - आवेदन (जारी), पात्रता, प्रक्रिया, पैटर्न, रिक्तियों की संख्या देखें
  • लेख
  • य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026 - आवेदन (जारी), पात्रता, प्रक्रिया, पैटर्न, रिक्तियों की संख्या देखें

य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026 - आवेदन (जारी), पात्रता, प्रक्रिया, पैटर्न, रिक्तियों की संख्या देखें

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 22 Dec 2025, 06:19 PM IST

य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026 - उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लीगल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 112 पद और एएसआई (लिपिक) के 311 पद शामिल हैं। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

This Story also Contains

  1. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2026 (UP Police SI exam 2026 in Hindi)- एक नजर
  2. यूपी पुलिस एसआई 2026- मुख्य तिथियां
  3. यूपी पुलिस एसआई शैक्षणिक योग्यता
  4. यूपी एसआई (गोपनीय), एएसआई आवेदन - ओटीआर अनिवार्य (OTR is must for UP SI application in Hindi)
  5. यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2026 कैसे भरें (How to fill the UP Police Application Form 2026 in hindi)
  6. यूपी पुलिस 2026 एडमिट कार्ड (UP Police 2026 admit card)
  7. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तिथि 2026 (UP Police SI Exam Date 2026 in Hindi)
  8. यूपी पुलिस एसआई, एएसआई पदवार रिक्तियों की संख्या
य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026 - आवेदन (जारी), पात्रता, प्रक्रिया, पैटर्न, रिक्तियों की संख्या देखें
य़ूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती 2026

1766402941739

यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) भर्ती के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद प्राधिकरण द्वारा यूपी पुलिस एसआई आवेदन सुधार की सुविधा भी दी जाएगी। आवेदन के लिए महत्वपूर्ण निर्देशों और तिथियों का भी ध्यान रखना जरूरी है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती से संबंधित मुख्य जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

ये भी पढ़ें

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2026 (UP Police SI exam 2026 in Hindi)- एक नजर

मुख्य बिंदु

विवरण

परीक्षा का नाम

उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2026

चर्चित नाम

यूपी पुलिस एसआई

संचालन निकाय

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ

यूपी पुलिस एसआई आवेदन माध्यम

ऑनलाइन

यूपी पुलिस एसआई आवेदन आधिकारिक वेबसाइट

uppbpb.gov.in

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा - तिथियां, नए अपडेट्स

यूपी पुलिस एसआई 2026- मुख्य तिथियां

मुख्य बिंदु

विवरण

यूपी पुलिस एसआई आवेदन तिथि

20 दिसंबर 2026

यूपी पुलिस एसआई आवेदन अंतिम तिथि

19 जनवरी 2026

यूपी पुलिस एसआई आवेदन पत्र सुधार तिथि

सूचित किया जाएगा

यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा

सूचित किया जाएगा

यूपी पुलिस एसआई परिणाम

सूचित किया जाएगा

यूपी पुलिस एसआई शैक्षणिक योग्यता

यूपी एसआई भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पाससरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

यूपी पुलिस एसआई आयु सीमा

यूपी एसआई भर्ती 2026 के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है। यूपी पुलिस एसआई आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों की जांच कर लेनी चाहिए।

यूपी एसआई (गोपनीय), एएसआई आवेदन - ओटीआर अनिवार्य (OTR is must for UP SI application in Hindi)

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले अपना ओटीआर कंपलीट करना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भविष्य के सभी ऑनलाइन आवेदनों के लिए OTR अनिवार्य कर दिया है। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदकों को प्रत्येक भर्ती के लिए अपना विवरण, जैसे नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि, दोबारा दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।

यूपी पुलिस एसआई - कैसे भरें ओटीआर फॉर्म (UP Police SI- how to fill OTR form in hindi)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर, ओटीआर पंजीकरण लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।

  • अब, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि सहित आवश्यक व्यक्तिगत विवरण भरें।

  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • दर्ज किए गए विवरणों की पुष्टि करें और पंजीकरण फॉर्म जमा करें।

  • इसके बाद कंफर्मेशन पेज को सेव या प्रिंट कर लें।

यूपी पुलिस एसआई 2026 आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents Required to fill the UP Police Application Form 2026)

यूपी पुलिस एसआई 2026 का आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे।

  • स्कैन फोटो और हस्ताक्षर

  • आधार कार्ड

  • सक्रिय मोबाइल फ़ोन नंबर

  • ईमेल आईडी

  • शैक्षणिक योग्यता का विवरण

  • आवेदन शुल्क भुगतान आदि के लिए कार्ड विवरण

लोगों ने यह भी पूछा - यूपी पुलिस एसआई वेतन क्या है?

यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2026 कैसे भरें (How to fill the UP Police Application Form 2026 in hindi)

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई आवेदन पत्र (UP Police SI, ASI application form in hindi) यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :

  • यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट - www.uppbpb.gov.in पर जाएं

  • यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2026 लिंक (UP Police application form 2026 link) पर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें

  • यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2026 में पूछे गए विवरण भरें

  • मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  • यूपी पुलिस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें

  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें

यूपी पुलिस आवेदन फॉर्म 2026 - स्कैन इमेज के लिए विनिर्देश (UP Police Application Form 2026- Scanned Images Specifications)

इमेज

आयाम (Dimensions)

फाइल साइज

फाइल फॉर्मेट

फोटो

35mm x 45mm

30 KB – 80 KB

JPEG/ JPG

हस्ताक्षर

35mm x 15mm

5 KB – 80 KB

JPEG/ JPG

यूपी पुलिस आवेदन शुल्क 2026 (UP Police Application Fee 2026)

यूपीपीबीपीबी यूपी पुलिस एसआई परीक्षा (UP Police SI examination in hindi) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से शुल्क लेता है। यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। यूपी पुलिस एसआई आवेदन शुल्क नीचे दी गई तालिका में दिया गया है:

यूपी पुलिस एसआई आवेदन शुल्क

श्रेणी

फीस

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / अन्य पिछड़ा वर्ग

500 रुपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति

400 रुपये

यूपी पुलिस 2026 एडमिट कार्ड (UP Police 2026 admit card)

यूपी पुलिस 2026 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। यूपी पुलिस एसआई प्रवेश पत्र (UP Police SI admit card) परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाता है।
लोगों ने इसे भी पढ़ा:-

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तिथि 2026 (UP Police SI Exam Date 2026 in Hindi)

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तिथियों 2026 (UP Police SI exam dates 2026) की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी यूपी एसआई परीक्षा तिथि 2026 देख सकेंगे। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तिथि 2026 के साथ, बोर्ड अन्य महत्वपूर्ण तिथियों जैसे प्रवेश पत्र, यूपी एसआई आंसर की और अन्य की भी घोषणा करेगा।

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती परीक्षा 400 अंकों की ऑफलाइन मोड में होगी। इस लिखित परीक्षा में, निम्नलिखित चार विषयों का एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा-

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

सामान्य हिन्दी / कम्प्यूटर ज्ञान

50

100 अंक

सामान्य जानकारी / सामयिक विषय

50

100 अंक

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

50

100 अंक

मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा

50

100 अंक

1766402941833

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई पदवार रिक्तियों की संख्या

पद नाम

वेतनमान

पदों कीसंख्या

पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय)

पे बैंड-9300–34800 एवं ग्रेड पे 4200, लेवल-6 (35400–112400)

112

पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक)

पे बैंड-5200–20200 एवं ग्रेड पे 2800, लेवल-5 (29200–92300)

311

पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा)

पे बैंड-5200–20200 एवं ग्रेड पे 2800, लेवल-5 (29200–92300)

114

कुल योग


537

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)