डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi): पात्रता, प्रक्रिया
  • लेख
  • डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi): पात्रता, प्रक्रिया

डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi): पात्रता, प्रक्रिया

Kunal solankiUpdated on 12 Jan 2026, 09:57 AM IST

डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 17 दिसंबर (12 बजे) से शुरू हो चुके हैं। पात्र उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ से डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 कर सकते हैं। डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi) की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। बोर्ड द्वारा डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती अधिसूचना 11 दिसंबर को जारी की गई थी। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन डायरेक्ट लिंक
1765778146682

This Story also Contains

  1. डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025- महत्वपूर्ण तिथियां
  2. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025- पात्रता
  3. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025- आवेदन
  4. डीएसएसएसबी आवेदन सुधार विंडो 2025
  5. डीएसएसएसबी आवेदन शुल्क 2025
डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi): पात्रता, प्रक्रिया
डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025

डीएसएसएसबी द्वारा केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। डीएसएसएसबी द्वारा एमटीएस के कुल 714 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की आवश्य जांच कर लें। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 शेड्यूल देखें

ये भी पढ़ें-

डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 कैसे करें, क्या प्रक्रिया है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि वे लेख को पूरा पढ़ें।

डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे दी गई तालिका में डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 (DSSSB Multi Tasking Staff Recruitment 2025) से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट

तिथियां

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 अधिसूचना

11 दिसंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन

17 दिसंबर-15 जनवरी 2026

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन सुधार विंडो

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस 2025 प्रारंभिक आंसर की

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस आपत्ति विंडो

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस अंतिम आंसर की 2025

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025- पात्रता

बोर्ड द्वारा डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 पात्रता (DSSSB MTS Eligibility) में उम्मीदवारों को 10वीं या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025- आवेदन

बोर्ड द्वारा एमटीएस (Multi Tasking Staff) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 17 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तय की गई है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन करने के चरण:-

  • सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
    1766381543266

  • अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद पासवर्ड जनरेट होगा उसकी सहायता से लॉगइन करें
  • अब उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और अंत में सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

डीएसएसएसबी आवेदन सुधार विंडो 2025

ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रत्येक भाग में सही जानकारी भरी हो। एक बार ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन/सुधार/संशोधन (श्रेणी परिवर्तन सहित) के अनुरोध पर बोर्ड द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में डाक, फैक्स, ईमेल, हाथ से आदि किसी भी माध्यम से प्राप्त अनुरोध पर भी विचार नहीं किया जाएगा और इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र में दी गई जानकारी और भुगतान की गई फीस में किसी भी प्रकार की गलती के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होंगे।


1765622139819


डीएसएसएसबी आवेदन शुल्क 2025

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही डीएसएसएसबी आवेदन शुल्क 2025 (DSSSB Application Fees 2025) का भुगतान किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा डीएसएसएसबी आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है।

1765622139912

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 करने की अंतिम तिथि कब है?
A:

बोर्ड द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Q: क्या बोर्ड द्वारा आवेदन में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी?
A:

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरते समय ध्यानपूर्वक विवरण दर्ज करें। फिलहाल बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
Assam Police Constable Application Date

16 Dec'25 - 16 Jan'26 (Online)