छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 - एडमिट कार्ड 3 नवंबर, रिजल्ट, काउंसलिंग
  • लेख
  • छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 - एडमिट कार्ड 3 नवंबर, रिजल्ट, काउंसलिंग

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 - एडमिट कार्ड 3 नवंबर, रिजल्ट, काउंसलिंग

Kunal solankiUpdated on 24 Oct 2025, 10:45 AM IST

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नई भर्ती 2025 (CG Health Coordinator Recruitment 2025 in Hindi) : छत्तीसगढ़ व्यापम नवा रायपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। छत्तीसगढ़ व्यापम नवा रायपुर द्वारा आवेदन 12 सितंबर को जारी किया गया था। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से 3 अक्टूबर तक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे। बता दें कि आवेदन सुधार विंडो की सुविधा 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक दी गई थी। प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 अधिसूचना (health coordinator vacancy in Hindi 2025) 11 सितंबर को जारी की गई थी। उम्मीदवार इस अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

This Story also Contains

  1. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 अवलोकन
  2. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन में सुधार कैसे करें ?
  3. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें
  4. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती आवेदन शुल्क 2025
  5. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा केंद्र 2025
  6. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा तिथियां 2025
  7. छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025
छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025  - एडमिट कार्ड 3 नवंबर, रिजल्ट, काउंसलिंग
छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नई भर्ती 2025(CG Health coordinator Recruitment 2025 in hindi)

स्वास्थ्य संयोजक भर्ती अधिसूचना में छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025(CG Health coordinator vacancy 2025 in Hindi) के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को होगा। एडमिट कार्ड 3 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सीजी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, परीक्षा केद्र और अन्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। सीजी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती शेड्यूल यहां देखें

अन्य महत्वपूर्ण लिंक-

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 अवलोकन

उम्मीदवार छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 (CG Vyapam Recruitment 2025 in Hindi) के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

नीचे तालिका में परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई है जिससे उम्मीदवार आसानी से समझ सकते हैं।

मुख्य बिंदु

विवरण

ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकारी वेबसाइट

vyapamcg.cgstate.gov.in

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ऑनलाइन आवेदन आरंभ

12 सितंबर 2025

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि

3 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक )

आवेदन त्रुटि सुधार विंडो

4-6 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक )

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा

9 नवंबर 2025 (संभावित)

परीक्षा का समय

सुबह 11 बजे से 1.15 बजे तक

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रवेश पत्र

3 नवंबर 2025

परीक्षा केंद्र

सरगुजा (अंबिकापुर), कोरिया (बैकुंठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव

हेल्पलाइन नंबर

0771-2972780, 8269801982

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन में सुधार कैसे करें ?

परीक्षा मंडल द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन में सुधार करने की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तय की गई थी। अंतिम तिथि के बाद कोई भी उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार नहीें कर पाएंगे। उम्मीदवार आवेदन सुधार करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  • आवेदन वाले टैब पर क्लिक करेें,
  • अब, अपना लॉग-इन विवरण दर्ज करें,
  • अब एक नया पेज खुलेगा , उसमें आपके द्वारा दर्ज किया गया विवरण दिखाई देगा,
  • जिस भी सेक्शन में त्रुटि है उसमें सुधार कर लें,
  • सभी विवरणों की जांच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं,
  • उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें,
  • स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
  • इस पर क्लिक करने के बाद अपनी लॉग इन विवरण दर्ज करें (अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भर कर लॉगइन आईडी बना लें)।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा वहां पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट का बटन दबाएं।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती आवेदन शुल्क 2025

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी एवं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क प्राधिकरण द्वारा वापस किया जाएगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा, जिससे उम्मीदवारों ने ऑनलाइन भुगतान किया होगा।

सीजी व्यापम भर्ती 2025 (CG Vyapam exam fee 2025 in Hindi) के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स भर्ती 2025 यहां देखें

वर्ग

आवेदन शुल्क

सामान्य

350 रुपए

अति पिछड़ा

250 रुपए

अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग

200 रुपए

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण बातें-

  • अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापम ने आवेदकों की पंजीकरण की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर ही की है। आवेदकों को एक बार ही प्रोफाइल पंजीकरण करना होगा, उसके बाद बार बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी ।
  • अभ्यर्थी द्वारा दी गई कोई भी जानकारी के लिए व्यापम जिम्मेदार नहीं होगा इसलिए आवेदकों से अपेक्षा है कि वे ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें।
  • आवेदकों द्वारा फॉर्म भरते वक्त यदि कोई भी त्रुटि होती है तो निर्धारित समय सीमा के अंदर ही उसको ठीक कर लें।
  • अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर ही जारी किया जाएग।

फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित दिशा निर्देश (CG vyapam recruitment 2025 photo and signature instruction in hindi)

नीचे दी गई तालिका में फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित दिशा निर्देश की जानकारी दी गई है।

फोटो

jpg/jpeg फॉर्मेट में ही अपलोड करें

अधिकतम साइज 100 केबी (kb)

न्यूनतम साइज 50 केबी(kb)

फाइल का नाम अल्फानुमेरिक में रखें


हस्ताक्षर

jpg/jpeg फॉर्मेट में ही अपलोड करें

अधिकतम साइज 100 केबी (kb)

न्यूनतम साइज 50 केबी(kb)

फाइल का नाम अल्फानुमेरिक में रखें

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा केंद्र 2025

प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना में परीक्षा केंद्रों का भी जिक्र किया गया है। इसके अनुसार सरगुजा (अंबिकापुर), कोरिया (बैकुंठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि परीक्षा देने से पहले इन केंद्रों को अवश्य देख लें, ताकि परीक्षा के समय कोई समस्या न आए। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा के दिन लगभग 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि आवेदकों की पहचान संबंधित शुरुआती प्रक्रिया समय से पूरी हो सके। यदि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र से जुड़ी कठिनाई होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा तिथियां 2025

प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा 2025(CG Health coordinator Exam dates 2025 in hindi) 9 नवंबर 2025 (संभावित ) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। प्रवेश पत्र 3 नवंबर 2025 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म (CG vyapam recruitment 2025 in hindi) को ध्यानपूर्वक पढ़ें। सभी दिशा निर्देशों का नियमानुसार पालन करें। फॉर्म भरते वक्त किसी भी प्रकार की गलत जानकारी न दर्ज करें अन्यथा पात्रता रद्द हो जायेगी।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025

प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 (CG Rural Health Coordinator Exam Result 2025 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉग इन विवरण को दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। सीजी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परिणाम 2025 परीक्षा होने के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
A:

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक है।

Q: छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करें ?
A:

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है।

Q: छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
A:

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती 2025 की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in है।