बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 (Bihar Office Attendant Application 2025 in Hindi)- प्रक्रिया, डाउनलोड
  • लेख
  • बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 (Bihar Office Attendant Application 2025 in Hindi)- प्रक्रिया, डाउनलोड

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 (Bihar Office Attendant Application 2025 in Hindi)- प्रक्रिया, डाउनलोड

Kunal solankiUpdated on 26 Nov 2025, 05:14 PM IST

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा बिहार ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन करने की तिथि अब समाप्त हो चुकी है। उम्मीदवार 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते थे। आयोग द्वारा बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से जारी थी।बता दें कि, बीएसएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया था।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 (Bihar Office Attendant Application 2025 in Hindi)- प्रक्रिया, डाउनलोड
बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 पदों पर आवेदन जारी

जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 (BSSC Office Attendant Application 2025 in Hindi) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई थी। पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 थी। आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि भी 21 नवंबर 2025 कर दी गई थी। जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में रिक्तियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। बिहार ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों को बढ़ाकर अब 4388 कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन संबंधित अधिसूचना-


1760449126846


बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार ऑफिस अटेंडेट वेकैंसी 2025 एक सुनहरा मौका है। बिहार ऑफिस अटेंडेंट/परिचारी (विशिष्ट) आवेदन 2025 कैसे करें, क्या प्रक्रिया है ? इन सब प्रश्नों के उत्तर उम्मीदवारों को इस लेख में विस्तार से मिलेंगे। बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस यहां देखें

ये भी देखें- बिहार पुलिस वैकेंसी

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट आवेदन 2025 की अंतिम तिथि बढ़ जाने से, जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे उनको आवेदन करना का एक मौका मिल गया है। नीचे तालिका में बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट आवेदन 2025 (Bihar Office Attendant Application 2025) से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट आवेदन 2025 महत्वपूर्ण तिथि

इवेंट

तिथियां

परीक्षा संचालकबिहार कर्मचारी चयन आयोग
आधिकारिक वेबसाइटonlinebssc.com/officeattendantspecial
कुल पद4388

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025

25 अगस्त 2025

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 अंतिम तिथि

24 नवंबर 2025 (विस्तारित)

आवेदन शुल्क करने की अंतिम तिथि

21 नवंबर 2025 (विस्तारित)

बिहार ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की तिथि

सूचित किया जाएगा

बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2025 तिथि

सूचित किया जाएगा

बिहार ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2025 तिथि

सूचित किया जाएगा

इसे भी पढ़ें - बिहार एसईटी आवेदन

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन शुल्क

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया है । बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन शुल्क (Bihar Office Attendant 2025 Application Fees) में आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी गई है जिसे नीचे दी गई तालिका से आसानी से समझा सकता है।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन शुल्क

श्रेणी

आवेदन शुल्क (रुपए में)

सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी

540

अनुसूचित जाति ,जनजाती (स्थानीय निवासी)

135

दिव्यांग

135

महिलाएं

135

बिहार राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी

540

बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 पदों पर आवेदन कैसे करें?

बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन संबंधित जानकारी होना अनिवार्य है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com/officeattendantspecial/ पर जाएं।

  • स्क्रिन पर दिखाई दे रहे बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

  • उसके बाद पंजीकरण वाले टैब पर क्लिक करें , और आवश्यक जानकारी दर्ज करके सेव करें पर क्लिक करें।


1760447081320


  • आगे के चरण में जरूरी दस्तावेज पूछे जाएंगे उनको बताए गए आकार के हिसाब से अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

  • अंत में आवेदन का प्रिंट आउट जरुर लें।

लोगों ने ये भी देखा-

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

  • उम्मीदवार कोई भी गलत जानकारी दर्ज करते हैं तो उनका आवेदन रद्द हो सकता है।

  • आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार प्रमाण पत्र जरुर अपलोड करें।

  • उम्मीदवार अपने पास पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, आवेदन पत्र की फोटो कॉपी जरुर सुरक्षित रखें।

  • एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन से जुड़े जरुरी दस्तावेज

बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखने चाहिए। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारि वेबसाइट देख सकते हैं।

  • मैट्रिक पास प्रमाण पत्र

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र

ये भी देखें - बिहार डीएलएड परीक्षा

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन कैसे करें?
A:

उपर्युक्त लेख में विस्तार से आवेदन प्रक्रिया दी गई है उम्मीदवार लेख ध्यान से पढ़ें।

Q: बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 अंतिम तिथि क्या है?
A:

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 अंतिम तिथि  24 नवंबर 2025 (विस्तारित) है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)