बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)
  • लेख
  • बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

Kunal solankiUpdated on 03 Nov 2025, 10:06 AM IST

बिहार कर्मचारी आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 (Bihar Office Attendant Vacancy 2025) से जुड़ी नई अधिसूचना जारी की गई है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam syllabus, Pattern 2025) के साथ-साथ आवेदन और पदों की संशोधित जानकारी दी गई है। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)
बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

ये भी देखें-

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार ऑफिस अटेंडेंट वैकेंसी 2025(Bihar Office Attendant Vacancy 2025) एक सुनहरा अवसर है। बता दें कि आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 के 3727 पदों पर भर्ती की जानी थी। इस संबंध में आयोग द्वारा नई अधिसूचना जारी की गई है जिसमें पदों की संख्या बढ़ाकर 4388 कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 24 नवंबर 2025 कर दी गई है। बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवार बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा पैटर्न, सिलेबस 2025 ( Bihar Office Attendant Exam syllabus, Exam pattern 2025) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

बिहार ऑफिस अटेंडेंड भर्ती 2025 से संबंधित लेटेस्ट अधिसूचना-


1760452114896



बिहार ऑफिस अटेंडेंट/कार्यालय परिचारी विशिष्ट 2025- अवलोकन

मुख्य बिंदु

विवरण

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025

25 अगस्त 2025

कुल पद4388 (विस्तारित)

बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 अंतिम तिथि

24 नवंबर 2025 (विस्तारित)

आवेदन शुल्क करने की अंतिम तिथि

21 नवंबर 2025 (विस्तारित)

बिहार ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की तिथि

सूचित किया जाएगा

बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2025 तिथि

सूचित किया जाएगा

बिहार ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2025 तिथि

सूचित किया जाएगा

परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा

परीक्षा अवधि

2 घंटे

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस 2025

बीएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट में बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा सिलेबस 2025 से जुड़ी जानकारी दी गई है। बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा सिलेबस 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus 2025 in Hindi) में सामान्य अंक गणित ,सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी जैसे विषय शामिल है। नीचे दी गई तालिका में इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।


1760300002855



बिहार कार्यालय ऑफिस अटेंडेंट सिलेबस 2025

विषय

खंड

सामान्य अंक गणित

  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF), वास्तविक संख्या, परिमेय संख्या, अपरिमेय संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात

सामान्य ज्ञान


  • संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, राष्ट्रीय अर्थ - व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन

  • संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल

  • मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका ।

  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद,

  • प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, उर्जा के स्त्रोत, रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ।

  • समसामयिक घटनाएं।

सामान्य हिंदी

  • संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, विलोम शब्द, समास, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम तदभव शब्द, उपसर्ग, मुहावरा, प्रत्यय, उपसर्ग ।

  • 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न

ये भी देखें-

बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा पैटर्न 2025

बिहार कार्यालय ऑफिस अटेंडेंट 2025 (Bihar Office Attendant Exam 2025) वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025(Bihar Office Attendant Exam Pattern 2025) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। उम्मीदवार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025 को और बेहतर समझने के लिए नीचे तालिका पर नजर डालें।

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025

भाग

विषय

कुल प्रश्न

अवधि

1

सामान्य ज्ञान

40




2 घंटा

2

सामान्य अंक गणित

30

3

सामान्य हिंदी

30

कुल


100

नोट- नियमानुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट की दर से अतिरिक्त समय देय होगा।

आयोग द्वार जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 202 में 40 (चालीस) हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी। इस संदर्भ में अलग से अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025 में कुल कितनी वैकेंसी है?
A:

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025  में कुल 4388 वैकेंसी है।

Q: बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
A:

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025  में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q: बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025 में क्या नकारात्मक अंकन होगा?
A:

हां, बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025 में नकारात्मक अंकन होगा।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)