बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)
  • लेख
  • बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

Kunal solankiUpdated on 09 Oct 2025, 05:35 PM IST

बिहार कर्मचारी आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 (Bihar Office Attendant Vacancy 2025) से जुड़ी अधिसूचना जारी की गई थी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam syllabus, Pattern 2025) की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)
बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस, पैटर्न 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus, pattern 2025)

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार कार्यालय परिचारी वैकेंसी 2025(Bihar Office Attendant Vacancy 2025) एक सुनहरा अवसर है। बता दें कि आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार ऑफिस अटेंडेंट 2025 के 3727 पदों पर भर्ती की जानी है। बिहार ऑफिस अटेंडेंट आवेदन 2025 के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों को बिहार ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा पैटर्न, सिलेबस 2025 ( Bihar Office Attendant Exam syllabus, Exam pattern 2025) से जुड़ी जानकारी इस लेख में मिलेगी।


बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस 2025

बीएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट में बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस 2025 से जुड़ी जानकारी दी गई है। बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस 2025 (Bihar Office Attendant Exam Syllabus 2025 in Hindi) में सामान्य अंक गणित ,सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी जैसे विषय शामिल है। नीचे दी गई तालिका में इन विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।


बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा सिलेबस 2025


विषय

खंड

सामान्य अंक गणित

  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF), वास्तविक संख्या, परिमेय संख्या, अपरिमेय संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात

सामान्य ज्ञान


  • संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, राष्ट्रीय अर्थ - व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन

  • संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल

  • मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका ।

  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद,

  • प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, उर्जा के स्त्रोत, रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ।

  • समसामयिक घटनाएं।

सामान्य हिंदी

  • संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, विलोम शब्द, समास, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम तदभव शब्द, उपसर्ग, मुहावरा, प्रत्यय, उपसर्ग ।

  • 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न


ये भी देखें-



बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025


बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 2025 (Bihar Office Attendant Exam 2025) वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025(Bihar Office Attendant Exam Pattern 2025) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। उम्मीदवार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025 को और बेहतर समझने के लिए नीचे तालिका पर नजर डालें।

बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा पैटर्न 2025

भाग

विषय

कुल प्रश्न

अवधि

1

सामान्य ज्ञान

40




2 घंटा

2

सामान्य अंक गणित

30

3

सामान्य हिंदी

30

कुल


100

नोट- नियमानुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट की दर से अतिरिक्त समय देय होगा।

आयोग द्वार जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार कार्यालय परिचारी परीक्षा 202 में 40 (चालीस) हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी। इस संदर्भ में अलग से अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।