बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Result 2025)- परिणाम जारी, कट ऑफ
  • लेख
  • बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Result 2025)- परिणाम जारी, कट ऑफ

बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Result 2025)- परिणाम जारी, कट ऑफ

Rajan KumarUpdated on 23 Jan 2026, 11:15 AM IST

बिहार एएनएम परीक्षा रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Exam Result 2025 in hindi)- बिहार स्वास्थ्य विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति (बिहार एसएचएसबी) द्वारा बिहार एएनएम परीक्षा 2025 (Bihar ANM Exam 2025 in hindi) परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा कट ऑफ भी जारी की गई है । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से बिहार एएनम परीक्षा कट ऑफ की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार एएनएम स्कोरकार्ड अलग से जारी किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार एएनएम दस्तावेज सत्यापन की तिथि 27 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तय की गई है। इस दौरान उम्मीदवार प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में अपना प्रमाण पत्र सत्यापन करवा सकते हैं। बिहार एएनएम आवश्यक दस्तावेज की सूची
bihar anm result pdf:- बिहार एएनएम चयनित उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड करें

This Story also Contains

  1. बिहार एएनएम 2025 परीक्षा - अवलोकन (Bihar ANM 2025 Exam - Overview In Hindi)
  2. बिहार एएनएम परीक्षा तिथि 2025 (Bihar ANM Exam Dates 2025 in hindi)
  3. बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to download Bihar ANM Result 2025?)
  4. बिहार एएनएम चयन प्रक्रिया 2025 (Bihar ANM Selection Process 2025 in hindi)
  5. बिहार एएनएम कट ऑफ 2025 (Bihar ANM Cut Off 2025 in hindi)
बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Result 2025)- परिणाम जारी, कट ऑफ
बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 (Bihar ANM Result 2025)- परिणाम, चयन प्रक्रिया, कट ऑफ

1769142898786बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवार 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 28 दिसंबर सबह 11ः55 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। आंसर की पर मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद बिहार एएनएम रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी बिहार एएनएम 2025 रिजल्ट (Bihar ANM Result 2025 In Hindi) बिहार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

1769142912527

बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 17 से 19 दिसंबर 2025 तक हुआ था। बिहार एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) भर्ती के तहत के कुल 5006 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिहार एएनएम परीक्षा रिजल्ट (Bihar ANM Exam Result in hindi) के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-

बिहार एसएचएस एएनएम अधिसूचना 2025 (Bihar SHS ANM notification 2025 in Hindi) 12 अगस्त, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। बिहार एएनएम आवेदन शुल्क (Bihar ANM Application Fee in hindi) भुगतान और एएनएम आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2025 थी। बिहार एएनएम परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card for Bihar ANM Exam in hindi) 11 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था।

बिहार एएनएम 2025 परीक्षा - अवलोकन (Bihar ANM 2025 Exam - Overview In Hindi)

bihar anm result 2026: एक नजर

परीक्षा का नाम

बिहार एसएचएस एएनएम भर्ती 2025

संक्षिप्त/ चर्चित नाम

बिहार एएनएम 2025 (Bihar ANM 2025)

संचालक निकाय

बिहार स्वास्थ्य विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति

परीक्षा स्तर

राज्यस्तरीय

परीक्षा अवधि

2 घंटा

परीक्षा मोड

कंप्यूटर-आधारित परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट

shs.bihar.gov.in

चयन प्रक्रिया

(CBT)

सामान्यीकरण (यदि आवश्यक हो)

मेरिट सूची

प्रमाण-पत्र सत्यापन

बिहार एएनएम परीक्षा तिथि 2025 (Bihar ANM Exam Dates 2025 in hindi)

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने आधिकारिक अधिसूचना में बिहार एएनएम परीक्षा तिथियों (Bihar ANM exam dates) की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार बिहार एसएचएस एएनएम परीक्षा (Bihar SHS ANM Exam in hindi) तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

बिहार एसएचएस एएनएम 2025 तिथियां (Bihar SHS ANM 2025 Dates)

बिहार एएनएम इवेंट्स

बिहार एएनएम तिथियां

बिहार एसएचएस एएनएम 2025 अधिसूचना

12 अगस्त, 2025

बिहार एएनएम आवेदन 2025

14अगस्त, 2025

बिहार एएनएम आवेदन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि

28 अगस्त 2025

बिहार एएनएम आवेदन अंतिम तिथि

28 अगस्त 2025

बिहार एएनएम एडमिट कार्ड

11 दिसंबर 2025

बिहार एसएचएस एएनएम ऑनलाइन परीक्षा

17-19 दिसंबर 2025

बिहार एएनएम सीबीटी रिजल्ट 2025

22 जनवरी 2026

बिहार एएनएम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डेट्स

27 जनवरी से 3 फरवरी 2026

बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to download Bihar ANM Result 2025?)

बिहार एएनएम का परिणाम (Bihar ANM Result 2025) बिहार एएनएम उत्तर कुंजी (Bihar ANM answer key in Hindi) जारी होने के बाद प्रकाशित किया जाता है। बिहार एएनएम 2025 परिणाम (Bihar ANM 2025 Result in Hindi) देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। बिहार एएनएम 2025 परिणाम पीडीएफ (Bihar ANM 2025 result PDF in hindi) प्रारूप में जारी किए जाएंगे, जिसमें उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर सूचीबद्ध होंगे।

बिहार एएनएम रिजल्ट 2025- डाउनलोड चरण (Bihar ANM Result 2025- Download Steps in hindi)

  • आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं

  • ‘ह्यूमन रिसोर्स’ मानव संसाधन’ सेक्शन पर जाएं।

  • ‘ह्यूमन रिसोर्स’ सेक्शन में विज्ञापन पर क्लिक करें।

  • बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।

  • नई विंडो में पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।

  • "लॉगइन" बटन पर क्लिक करें।

  • बिहार एएनएम रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के सदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

बिहार एएनएम चयन प्रक्रिया 2025 (Bihar ANM Selection Process 2025 in hindi)

एसएचएस बिहार एएनएम भर्ती 2025 (Bihar ANM Recruitment 2025 in hindi) के लिए चयन प्रक्रिया, बहु-चरणीय प्रक्रिया का पालन करेगी ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो सके। चरण इस प्रकार हैं:

1. कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) : चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) है, जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।

2. सामान्यीकरण (यदि आवश्यक हो): यदि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) कई पालियों में आयोजित की जाती है, तो अंकों को "सामान्यीकरण" नामक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। यह प्रक्रिया केवल तभी लागू होगी जब परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी अभ्यर्थियों का समान स्तर पर मूल्यांकन किया जा सके।

3. मेरिट सूची तैयार करना : सीबीटी के बाद, परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में न केवल सीबीटी के अंक शामिल होंगे, बल्कि संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों के कार्य अनुभव को भी शामिल किया जाएगा। उम्मीदवारों के कुल अंक निर्धारित करने के लिए सीबीटी अंकों पर 0.8 का वेटेज फैक्टर लागू किया जाएगा।

4. प्रमाणपत्र सत्यापन: मेरिट सूची तैयार होने के बाद, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में प्रदर्शन और कार्य अनुभव के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

5. अंतिम चयन:अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और कार्य अनुभव मूल्यांकन दोनों से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।

बिहार एएनएम कट ऑफ 2025 (Bihar ANM Cut Off 2025 in hindi)

बिहार एएनएम 2025 (Bihar ANM 2025 in hindi) के लिए कटऑफ जारी कर दी गई है। कट ऑफ आवेदकों की संख्या, परीक्षा का स्तर, विभिन्न श्रेणियों में सीटों की उपलब्धता जैसे कारकों के अनुसार अलग हो सकता है। आमतौर पर कम रिक्तियों वाले पदों के लिए कट ऑफ अधिक निर्धारित किया जाता है। केवल संबंधित श्रेणी के कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही चयन प्रक्रिया के अगले चरणों, जैसे काउंसलिंग या दस्तावेज़ सत्यापन, के लिए योग्य माना जाएगा।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
CG Police SI Recruitment Admit Card Date

26 Dec'25 - 6 Feb'26 (Online)