झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025 (Jharkhand jail warder bharti 2025 in Hindi)- संशोधित आवेदन तिथि (जल्द)
  • लेख
  • झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025 (Jharkhand jail warder bharti 2025 in Hindi)- संशोधित आवेदन तिथि (जल्द)

झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025 (Jharkhand jail warder bharti 2025 in Hindi)- संशोधित आवेदन तिथि (जल्द)

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 03 Dec 2025, 11:03 AM IST

झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025 (Jharkhand jail warder bharti 2025 in Hindi)- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 7 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक निर्धारित थी, लेकिन इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा -2025 के लिए आवेदन की नई तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर जेएएससी जेल वार्डर कक्षपाल आवेदन पत्र भर सकेंगे। सूचना के अनुसार, झारखंड जेल वार्डर के 1733 पदों पर बहाली के लिए जेकेसीई प्रतियोगिता परीक्षा-2025 काआयोजन किया जाएगा।
1762866378507

झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025 (Jharkhand jail warder bharti 2025 in Hindi)- संशोधित आवेदन तिथि (जल्द)
झारखंड जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2025

पहले, झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (JKCE 2025) के लिए 25 सिंतबर को अधिसूचना जारी कर आवेदन तिथियों की जानकारी दी गई थी। जेएसएससी कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 निर्धारित थी जिसे अब स्थगित कर नई तिथि जारी की जाएगी।

जेएसएससी जेल वार्डर भर्ती (JSSC Jail Warder vacancy) - पदों की संख्या

जेएसएससी कक्षपाल भर्ती के कुल 1733 पदों में से 1634 पुरुषों और 64 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पुरुष वर्ग में 165 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए, 413 होमगार्ड के लिए और 1056 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।

झारखंड जेल वार्डर भर्ती परीक्षा - मुख्य तिथियां

मुख्य इवेंट

तिथियां

झारखंड जेल वार्डर आवेदन आरंभ

7 नवंबर 2025
सूचना दी जाएगी

झारखंड जेल वार्डर कक्षपाल आवेदन अंतिम तिथि

8 दिसंबर 2025
सूचना दी जाएगी

झारखंड जेल वार्डर आवेदन शुल्क भुगतान

10 दिसंबर 2025
सूचना दी जाएगी

झारखंड कक्षपाल आवेदन सुधार

11-13 दिसंबर 2025
सूचना दी जाएगी

झारखंड कक्षपाल एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

जेएसएससी जेल वार्डर परीक्षा (जेकेसीई 2025)

सूचित किया जाएगा

जेएसएससी जेल वार्डर रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

जेएसएससी जेल वार्डर पात्रता मानदंड

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेमी निर्धारित है।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी जरूरी है। हालांकि यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को दो वर्ष, अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष, तथा एससी-एसटी वर्ग के पुरुषों और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

1762518375174

योग्यता : अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेमी व अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए लंबाई 155 सेमी निर्धारित है। महिला वर्ग के लिए 148 सेमी लंबाई निर्धारित की गई है। यहां पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ निकालना होगा। महिला अभ्यर्थियों को 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

झारखंड कक्षपाल (जेकेसीई) 2025 के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for JKCE Jail Warder)

  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर जाकर Online Application for JKCE-2025 लिंक पर क्लिक करें।

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।

  • यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

  • आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

झारखंड जेल वार्डर आवेदन शुल्क

झारखंड कक्षपाल आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये और राज्य के एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये निर्धारित है। जेएसएससी जेल वार्डर आवेदन शुल्क भुगतान के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

झारखंड जेल वार्डर आवेदन करेक्शन

जेएसएससी कक्षपाल भर्ती 2025 आवेदन पत्र में हुई त्रुटि में सुधार करने की सुविधा 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, इस दौरान उम्मीदवार अपने नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के अलावा अन्य विवरण में बदलाव कर सकते हैं।

झारखंड जेल वार्डर चयन प्रक्रिया

झारखंड राज्य पुलिस, जेल वार्डर, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) एवं उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली, 2025 के तहत भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा।

चयन प्रक्रिया का पहला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा है। झारखंड जेल वार्डर अधिसूचना के अनुसार, इस बार दौड़ की दूरी पहले की तुलना में कम कर दी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर और महिला अभ्यर्थियों को दस मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। पहले पुरुषों के को 10 किलोमीटर और महिलाओं को 6 किलोमीटर की दूरी पूरी करने की परीक्षा देनी होती थी।

1762518375207

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना जरूरी है। हालांकि यह क्वालिफाइंग प्रकृति का है। इस चरण में सफल उम्मीदवार झारखंड कक्षपाल लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

झारखंड कक्षपाल लिखित परीक्षा

झारखंड कक्षपाल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा में तीन पत्र होंगे। पेपर 1 और 2 भाषा से संबंधित होगा जबकि पेपर-3 सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और सामान्य गणित से संबंधित होगा। परीक्षा तीन पाली में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

जेएसएससी कक्षपाल एडमिट कार्ड 2025

जेएसएससी कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि से पहले जेएसएससी कक्षपाल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

जेएसएससी जेल वार्डर कक्षपाल परीक्षा तिथि (JKCE jail warder kakaspal exam date)

जेएसएससी जेल वार्डर कक्षपाल भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि झारखंड कर्मचारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जारी की जाएगी। कक्षपाल भर्ती परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए। हालांकि जेएसएससी जेल वार्डर एडमिट कार्ड में जेल वार्डर परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र की सटीक जानकारी दी जाएगी।

झारखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा परिणाम 2025

झारखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा के प्रत्येक चरण के बाद झारखंड कक्षपाल भर्ती परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के अगले चरण में शामिल होंगे। परीक्षा के सभी चरणों के बाद फाइनल झारखंड जेल वार्डर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
AFCAT Application Date

17 Nov'25 - 19 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)