बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern)
  • लेख
  • बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern)

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern)

Kunal solankiUpdated on 09 Oct 2025, 12:53 PM IST

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 (BSSC Stenographer Exam 2025)- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर की भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी किया गया था। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern in Hindi) की जानकारी भी दी गई है। उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2025 की जानकारी ले सकते हैं।

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern)
बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern)

स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 (Stenographer Exam 2025) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 (BSSC Stenographer Exam 2025) एक सुनहरा अवसर है। बता दें कि आयोग द्वारा जारी बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर नॉटिफिकेशन 2025 (BSSC Stenographer notification 2025) के अनुसार कुल 432 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है। बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा आवेदन 2025

उम्मीदवारों को बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern) से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख में मिलेगी।


बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस 2025

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 में लिखित और प्रैक्टिल परीक्षा दोनों शामिल होंगे।

बीएसएससी द्वारा जारी नॉटिफिकेशन में बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस 2025 (BSSC Stenographer Written Exam Syllabus 2025) की जानकारी दी गई है। बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा सिलेबस 2025 में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एंव गणित, रीजनिंग/मानसिक क्षमता जांच से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर प्रेक्टिकल परीक्षा सिलेबस 2025 (BSSC Stenographer Practical Exam Syllabus 2025) में शार्टहेंड टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं।

उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस 2025 (BSSC Stenographer Exam Syllabus 2025 in Hindi) से जुड़ी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है।


बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा सिलेबस 2025

विषय

खंड

सामान्य ज्ञान

  • सम-सामयिक विषयः वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।


  • भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।

सामान्य विज्ञान एवं गणित

  • भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल एवं कम्प्यूटर के बेसिक / वर्डस प्रोसेसिंग के ज्ञान से संबंधित मौलिक प्रश्न ।


  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, एवं लाभ और हानि ।

रीजनिंग / मानसिक क्षमता जांच

  • इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यथा - सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या, श्रृंखला, वर्गीकरण, दर्पण प्रतिबिंब, छिपी हुई आकृति, चित्र मैट्रिक्स, कागज काटना, समूह छविया, आकार निर्माण क्यूब्स और पासा, सादृश्यता, विश्लेषणात्मक तर्क, जल प्रतिबिंब, प्रतिरूप पूर्ण करना, कागज के मोड़, नियम पहचान, डॉट स्थिति, चित्र गठन एवं विश्लेषण |

ये भी देखें -


बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर प्रैक्टिकल परीक्षा सिलेबस 2025


  • उम्मीदवार को 20 मिनट के डिक्टेशन टाइपिंग (Dictation typing) टेस्ट से गुजरना होगा ।

  • हिंदी डिक्टेशन में एक मिनट के अंदर 80 शब्द लिखने होंगे और इस टेस्ट की अवधि 4 मिनट होगी।

  • उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड के साथ हिंदी में लिखना होगा। एक उम्मीदवार को 300 शब्दों को 10 मिनट में पूरा करना होगा।

  • टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी एवं हिन्दी) कम्प्यूटर पर लिया जाएगा।

  • बेन्चमार्क दिव्यांग (दृष्टि बाधित) उम्मीदवारों को नियमानुसार क्षतिपूरक समय दिया जाएगा।

  • व्यावहारिक जांच परीक्षा में सफल होने के लिए आशुलेखन गति में 10 प्रतिशत एवं टंकण में 1.5 प्रतिशत से अधिक अशुद्धि मान्य नहीं होगा।


बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न 2025

बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा 2025 (BSSC Stenographer written Exam 2025)

वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam Pattern 2025) में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होगा साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। उम्मीदवार बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न 2025 को और बेहतर समझने के लिए नीचे तालिका पर नजर डालें।


बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न 2025

भाग

विषय

कुल प्रश्न

कुल अंक

अवधि

1

सामान्य ज्ञान

50

200




2 घंटे 15 मिनट

2

सामान्य विज्ञान एवं गणित

50

200

3

रीजनिंग / मानसिक क्षमता जांच

50

200

कुल


150

600



उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2025 (BSSC Stenographer Exam syllabus, Pattern) की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट की जांच अवश्य करें।