बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2025 (BSF Head Constable RO, RM Recruitment): पूरा शेड्यूल देखें
  • लेख
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2025 (BSF Head Constable RO, RM Recruitment): पूरा शेड्यूल देखें

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2025 (BSF Head Constable RO, RM Recruitment): पूरा शेड्यूल देखें

Kunal solankiUpdated on 17 Oct 2025, 12:14 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में हेड कांस्टेबल आरओ,आरएम भर्ती 2025(BSF Head Constable RO RM Recruitment 2025) को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई थी। जारी की गई अधिसूचना में कुल 1121 रिक्तियों पर भर्ती की घोषणा की गई है। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 (BSF Head Constable Recruitment 2025) से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं। इस लेख में बीएसएफ हेड कांंस्टेबल आरओ,आरएम भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़ी पात्रता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न इत्यादि की जानकारी दी गई है। बीएसएफ भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख बहुत उपयोगी होगी इसलिए लेख को पूरा पढ़ें।

This Story also Contains

  1. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025- अवलोकन
  2. बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती परीक्षा 2025- पात्रता
  3. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 शारीरिक मानदंड (physical Criteria for BSF Head Constable 2025 in HIndi)
  4. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन
  5. बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- परीक्षा पैटर्न/ सिलेबस
  6. बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा 2025- एडमिट कार्ड
  7. बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- आंसर की
  8. बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती 2025 - रिजल्ट
  9. बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती प्रक्रिया 2025
बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2025 (BSF Head Constable RO, RM Recruitment): पूरा शेड्यूल देखें
बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम भर्ती 2025

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025- अवलोकन

उम्मीदवारों को बीएसएफ हेड कांंस्टेबल आरओ,आरएम भर्ती परीक्षा 2025 (BSF Head Constable RO RM Recruitment Exam Overview 2025) से जुड़ी सम्पूर्ण अवलोकन नीचे तालिका में दी गई है। इस तालिका के माध्यम से उम्मीदवार बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां भी देख सकते हैं।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025- अवलोकन

इवेंट

विवरण

संचालन निकाय

सीमा सुरक्षा बल (BSF)

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

24 अगस्त 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि

23 सितंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट

rectt.bsf.gov.in

पदों की संख्या

1121

आयु सीमा

18 वर्ष- 25 वर्ष (छूट नियमानुसार)

पद का नाम

हेड कांस्टेबल (RO, RM)

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/ओबीसी- 100 रुपए

एसी, एसटी, - निशुल्क

महिला- निशुल्क

बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

सूचित किया जाएगा

बीएसएफ हेड कांस्टेबल चयन प्रक्रिया 2025

  • शारीरिक मानक परीक्षण/ शारीरिक दक्षता परीक्षण

  • सीबीटी टेस्ट

  • श्रुतलेख परीक्षा (केवल आरओ पद के लिए)

  • दस्तावेज सत्यापन

बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा आंसर की

सूचित किया जाएगा

आंसर की पर आपत्ती दर्ज करने की तिथि

सूचित किया जाएगा

बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा 2025 अंतिम रिजल्ट

सूचित किया जाएगा


बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती परीक्षा 2025- पात्रता

उम्मीदवार बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती परीक्षा 2025- पात्रता (BSF Head Constable RO,RM Recruitment 2025 Eligibility) से जूड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरएम पद-

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आरएम पद के लिए शैक्ष्णिक योग्यता (BSF Head constable Educational criteria 2025 ) में उम्मीदवारों को 12वीं या उसके समकक्ष भौतिक, गणित, रसाय़न विज्ञान में 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कोई उम्मीदवार यदि 10 वीं पास है तो उनके पास 2 वर्ष का आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास रेडियो और टेलीविजन या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या इलेक्ट्रीशियन या फिटर या सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली रखरखाव या संचार उपकरण रखरखाव या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क तकनीशियन या मेक्ट्रोनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरएम पद-

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से नियमित छात्र के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में कुल 60% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और रेडियो और टेलीविजन या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक या डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या इलेक्ट्रीशियन या फिटर या सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली रखरखाव या संचार उपकरण रखरखाव या कंप्यूटर हार्डवेयर या नेटवर्क तकनीशियन या मेक्ट्रोनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में दो वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाणपत्र (आईटीआई)।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 शारीरिक मानदंड (physical Criteria for BSF Head Constable 2025 in HIndi)

नीचे दी गई तालिका में आरओ और आरएस (RO/RM) दोनों पदों के लिए शारीरिक पात्रता दी गई है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 शारीरिक मानदंड

बिंदु

पुरुष

महिला

ऊंचाई

168 सेंमी.

157 सेंमी.

छाती

80 सेमी. - 85 सेमी.

-

दौड़

1.6 कि.मी. (6.5 मिनट में)

800 मी. (4 मिनट)

लंबी कूद

11 फिट (3 मौके)

9 फिट (3 मौके)

ऊंची कूद

9 फिट (3 मौके)

3 फिट (3 मौके)

नोट- आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन (BSF Head Constable Apply 2025 in Hindi) करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखत चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

  • होम पेज पर दिए रिक्रूटमेंट ओपनिंग (Recruitment Openings) लिंक पर क्लिक करें।

  • उसके बाद सबसे नीचे Apply Online पर क्लिक करें।

  • अप्लाई लिंंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आवेदकों को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन का प्रिंट ले लें।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- परीक्षा पैटर्न/ सिलेबस

किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होना अनिवार्य है। इससे परीक्षा योजना बनाने में मदद मिलती है। बीएसफ हेड कांस्टेबल परीक्षा सिलेबस (BSF Head constable RO, RM Recruitment 2025 syllabus) में 12वीं कक्षा के स्तर तक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान , गणित और इंग्लिश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान के अंतर्गत करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल इत्यादि पर प्रश्न आधारित होंगे।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती परीक्षा 2025 पैटर्न (BSF Head Constable RO, RM Exam Pattern 2025) की बात करें तो इस परीक्षा मे कुल100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 200 अंको की होगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी।

बता दें कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा में न्यून्तम क्वालिफाइंग अंक प्राप्त करने होंगे। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच करें। नीचे दी गई तालिका से बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती परीक्षा 2025 पैटर्न (BSF Head Constable RO, RM Exam Pattern 2025) के बारे में आसानी से समझा जा सकता है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- एग्जाम पैटर्न

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

भौतिक विज्ञान

40

80


रसायन

20

40


गणित

20

40


इंग्लिश/ जीके

20

40


कुल

100

200

2 घंटे

बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा 2025- एडमिट कार्ड

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ,आरएम परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड (BSF Head Constable RO, RM Exam 2025 Admit Card 2025) परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ,आरएम परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, उम्मीदवार का नाम , परीक्षा दिवस से जुड़े दिशा-निर्देश इत्यादि जानकारी उल्लिखित होगी।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- आंसर की

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के कुछ दिन बाद आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025 आंसर की (Bihar Head Constable RO, RM Answer key 2025) देख पाएंगे। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ती दर्ज भी करा पाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा एक तिथि निर्धारित की जाएगी जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपनी आपत्ती प्रमाण के साथ दर्ज करानी होगी। बता दें कि, बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025- आंसर की दो चरणों में जारी होती है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती 2025 - रिजल्ट

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 होने के कुछ दिन बाद ही अंतिम आंसर की जारी होने के साथ ही बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती 2025 रिजल्ट ( BSF Head constable RO, RM Recruitment 2025 Result) घोषित हो जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। प्राधिकरण द्वारा बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ,आरएम भर्ती 2025 रिजल्ट पीडीएफ प्रारुप में जारी किया जाता है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती प्रक्रिया 2025

उम्मीदवारों को बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम पद पर नौकरी पाने के लिए विभिन्न चरणों से होकर गुजरना होगा। बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ, आरएम भर्ती प्रक्रिया 2025 (BSF Head Constable RO, RM Recruitment 2025 Selection Process) के अंतर्गत सबसे पहले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें सफल होने के बाद ही उम्मीदवार अगले चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी के लिए योग्य होंगे। इसके बाद जो आरओ पद के लिए आवेदक है उलको श्रुतलेख परीक्षा देनी होगी। इन सबके बाद अंत में दस्तावेज सत्यापन होगा।