बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 जारी (BSF GD Constable Sports Quota Application): प्रक्रिया, तिथियां
  • लेख
  • बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 जारी (BSF GD Constable Sports Quota Application): प्रक्रिया, तिथियां

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 जारी (BSF GD Constable Sports Quota Application): प्रक्रिया, तिथियां

Kunal solankiUpdated on 29 Dec 2025, 09:53 AM IST

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 (CONSTABLE (GENERAL DUTY) UNDER SPORTS QUOTA -2025) : भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर कर जमा कर सकते हैं। बीएसएफ द्वारा स्पोर्ट्स कोटा जीडी कांस्टेबल के कुल 549 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। कुल पदों में महिला के 272 पद पर और पुरुष के 277 पद निर्धारित किए गए हैं।
बीएसएफ खेल कोटा भर्ती 2025 पूरा शेड्यूल देखें

This Story also Contains

  1. बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2025 - महत्वपूर्ण तिथियां
  2. बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- पात्रता मानदंड
  3. बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- शारीरिक मापदंड
  4. बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2025- खेल संबंधित योग्यता
  5. बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- आवेदन प्रक्रिया
  6. बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- महत्वपूर्ण बिंदु
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 जारी (BSF GD Constable Sports Quota Application): प्रक्रिया, तिथियां
बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन

1766826326091

जारी अधिसूचना के अनुसार बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा आवेदन 2025 प्रक्रिया (BSF GD Constable Sports Quota Application 2025) 27 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले बीएसएफ द्वारा जारी अधिसूचना में अपनी पात्रता की जांच आवश्य कर लें ताकि आवेदन पत्र भरते वक्त कोई समस्या न आए। उम्मीदवार बीएसफ खेल कोटा भर्ती 2025 (BSF Sports Quota Bharti 2025) में आवेदन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in से कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवारों को आवेदन पत्र कैसे भरें, पात्रता तथा आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी जाएगी।

1766826603583

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2025 - महत्वपूर्ण तिथियां

मुख्य बिंदु

तिथियां

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2025 आवेदन

27 दिसंबर- 15 जनवरी 2026

जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा पीएसटी परीक्षा 2025

सूचित किया जाएगा

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा मैरिट सूची

सूचित किया जाएगा

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025

सूचित किया जाएगा

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- पात्रता मानदंड

बीएसएफ में जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा पात्रता मानदंड 2025 (BSF GD Constable Sports Quota Eligibility 2025) में उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट दी गई है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत की जानी है इसलिए खेल से संबंधित पात्रता भी निर्धारित की गई है जिसे उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।


1766730171889

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- शारीरिक मापदंड

बीएसफ में खेल कोटा के तहत जीडी कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिन्हें पूरा करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। बीएसएफ जीडी कांस्टेबल शारीरिक मापदंड 2025 (BSF GD Constable Physical Standard 2025 in Hindi) के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका देखें।

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- शारीरिक मापदंड

पुरुष

महिला

ऊंचाई- 170 सेंमी

ऊंचाई- 157 सेंमी.

छाती- 80 सेंमी.

विस्तार करने पर न्यून्तम 5 सेंमी. का अंतर होना चाहिए।


नोट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्राधिकरण द्वारा टैटू के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार अधिसूचना में देख सकते हैं।

1766730171925

1766730171959


बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2025- खेल संबंधित योग्यता

प्राधिकरण द्वारा बीएसएफ में खेल कोटा के अंतर्गत जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए कुछ खेल संबंधित योग्यता भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल पात्रता 2025 (BSF GD Constable Sports Qualification 2025) विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच करें।


1766730172005

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- आवेदन प्रक्रिया

प्राधिकरण द्वारा बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा आवेदन 2025 (BSF GD Constable Sports Quota Application 2025) केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी और माध्यम से आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

  • अब बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 लिंक को खोजें।

1766730172031

  • लिंक पर क्लिक करें अब अप्लाई टैब पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरें।

  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर लें।

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025- महत्वपूर्ण बिंदु

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती आवेदन (BSF GD Constable Sports Quota Application in Hindi) करते समया निम्नलिखत बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही दर्ज करें कोई भी जानकारी गलत होने पर आवेदन रद्द किया जाएगा।

  • आवेदन पत्र में दस्तवावेजों को निर्धारित आकार में ही अपलोड करें।

  • आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड की आवश्य की जांच आवश्य करें।

  • पीएसटी परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवार अपने साथ आवेदन पत्र का एकदम साफ प्रिंट आउट ले जाएं।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)