सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - भर्ती परीक्षाओं की तिथि देखें
  • लेख
  • सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - भर्ती परीक्षाओं की तिथि देखें

सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - भर्ती परीक्षाओं की तिथि देखें

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 15 Oct 2025, 06:30 PM IST

सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) द्वारा अप्रैल से दिसंबर 2026 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गई है। इससे पहले, मंडल ने सीजी व्यापम परीक्षा कैलेंडर जनवरी से मार्च 2026 तक के लिए जारी किया था। इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। सीजी व्यापम द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा के आयोजन को लेकर सीजी व्यापम द्वारा आगामी परीक्षाओं की तिथियों की सूचना परीक्षा कैलंडर के माध्यम से दी जाती है।
अप्रैल 2026 से दिसंबर 2026 तक का परीक्षा कार्यक्रम जानने के लिए सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर देखें-
1760532401017

सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - भर्ती परीक्षाओं की तिथि देखें
सीजी व्यापम 2026 का कैलेंडर (CG vyapam 2026 exam calendar in hindi) - भर्ती परीक्षाओं की तिथि देखें

सीजी व्यापम परीक्षा कैलेंडर की जानकारी होने से छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन और परीक्षा तिथियों की जानकारी मिल जाती है। इससे उन्हें अपनी तैयारी के लिए रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है।

उत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट, केमिस्ट, उप अभियंता, डीटीपी ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट व अन्य नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीजी व्यापम परीक्षा कैलेंडर की मदद से मुख्य तिथियों को देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में भी परीक्षा तिथियों को देख सकते हैं -

पद/परीक्षा का नाम

विभाग

संभावित परीक्षा तिथि

केमिस्ट

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर

11 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)

एससीईआरटी

1 फरवरी 2026

उप अभियंता (Deputy Engineer(Civil/ PWD)

अटल नगर विकास प्राधिकरण

8 फरवरी 2026

डी. टी. पी. ऑपरेटर एवं अन्य (ग्रुप 3) ।


मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग

1 मार्च 2026

मैकेनिक कम इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य (ग्रुप 2)


मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग

8 मार्च 2026

लैब सहायक ग्रेड-2

पर्यावरण संरक्षण मंडल

22 मार्च 2026

फार्मासिस्ट ग्रेड-2संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं12 अप्रैल 2026
परिवहन आरक्षकक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी19 अप्रैल 2026
उप निरीक्षकछत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड26 अप्रैल 2026
पीपीटीतकनीकी शिक्षा7 मई 2026
पीईटीतकनीकी शिक्षा
14 मई 2025
एमएससी नर्सिंगचिकित्सा शिक्षा14 मई 2025
डाटा एंट्री ऑपरेटरसीजी हाई कोर्ट28 जून 2026

सीजी व्यापम परीक्षा कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें (How to download CG vyapam exam calendar in Hindi)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी सीजी व्यापम परीक्षा कैलेंडर को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन कर सीजी व्यापम एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं -

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिख रहे नोटिस सेक्शन पर क्लिक करें।

वहां लेटेस्ट पोस्ट से संबंधित जानकारियां नजर आएंगी।

माउस स्क्रॉल कर परीक्षा कैंलेंडर की सूचना देखें। सूचना नीचे दी गई इमेज की तरह दिखेगी।

1760533184513

सूचना पर क्लिक करें, नए टैब में परीक्षा कैलेंडर नीचे दी गई इमेज की तरह दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें।

1757936012458

सीजी व्यापम 2026 परीक्षा तिथियां (CG vyapam 2026 exam dates in hindi)

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर द्वारा केमिस्ट पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2026 को होने की संभावना है। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 1 फरवरी 2026 को, उप अभियंता (Deputy Engineer(Civil/ PWD) भर्ती परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। डी. टी. पी. ऑपरेटर एवं अन्य (ग्रुप 3) पदों पर भर्ती परीक्षा 1 मार्च 2026 को तो मैकेनिक कम इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य (ग्रुप 2) पदों पर भर्ती परीक्षा 8 मार्च 2026 को होगी, जबकि सहायक मानचित्रकार (सिविल) भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2026 को निर्धारित है।

सीजी व्यापम 2025 संभावित परीक्षा तिथि -

1757936012495

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)