यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस 2025 (UP LT Grade Teacher Syllabus Urdu in Hindi)
  • लेख
  • यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस 2025 (UP LT Grade Teacher Syllabus Urdu in Hindi)

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस 2025 (UP LT Grade Teacher Syllabus Urdu in Hindi)

Mithilesh KumarUpdated on 28 Oct 2025, 10:48 AM IST

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा सिलेबस उर्दू (UP LT Grade Teacher Exam Syllabus Urdu in Hindi) - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष एवं महिला शाखा) परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन में परीक्षा की योजना और विषयवार सिलेबस जारी किया गया है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू विषय की परीक्षा 25 जनवरी 2026 को प्रथम पाली में होगी। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 की योजना और उर्दू के विस्तृत सिलेबस को जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस 2025 (UP LT Grade Teacher Syllabus Urdu in Hindi)
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस (UP LT Grade Teacher Syllabus Urdu in Hindi)

लेटेस्ट: उत्तर प्रदेश एलटी शिक्षक ग्रेड (यूपीपीएससी) की ओर से एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यूपीपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 6 विषयों (गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, वाणिज्य) के लिए परीक्षा 6, 7 एवं 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं 27 अक्टूबर को आठ और विषयों के लिए यूपी सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया। 8 विषयों (सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, कला, कृषि/ उद्यानकर्म, उर्दू और संगीत) के लिए परीक्षाएं 17, 18, 24 और 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। अन्य एक कंप्यूटर विषय के लिए एग्जाम शेड्यूल बाद में घोषित किया जायेगा।
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा तिथि: अन्य 8 विषय की सूचना देखें

1761628712900

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक उर्दू सिलेबस में दो भाग होते हैं: एक सामान्य अध्ययन खंड और दूसरा उर्दू विषय। सामान्य अध्ययन सिलेबस में इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल होते हैं, जबकि उर्दू विषय में उम्मीदवार की स्नातक डिग्री से संबंधित विषयों का अध्ययन किया जाता है। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 की योजना और उर्दू के विस्तृत सिलेबस को जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक एग्जाम डेट की अधिसूचना देखें:

1758865133728

यूपी एलटी ग्रेड टीचर आवेदन पत्र के साथ ही आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अधिसूचना में दी है।

ये भी पढ़ें :

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सिलेबस में मुख्य रूप से दो चरण प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल हैं। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के लिए यूपी एलटी ग्रेड सिलेबस 2025, परीक्षा पैटर्न और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए, इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 - एक नजर (UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 Dates-Overview in hindi)

मुख्य बिंदु

विवरण

परीक्षा का नाम

उत्तर प्रदेश लाइसेंसधारी ग्रेड शिक्षक/ यूपी एलटी शिक्षक ग्रेड (Uttar Pradesh Licentiate Teacher Grade)

रिक्तियों की संख्या

7466 (पुरुष - 4860, महिला - 2525, बैकलॉग - 81)

परीक्षा संचालक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

आवेदन की तिथि

28 जुलाई से 28 अगस्त 2025

आधिकारिक वेबसाइट

https://uppsc.up.nic.in/

ये भी पढ़ें :

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा पैटर्न औरj सिलेबस को अवश्य देख लेना चाहिए। इस साल जारी यूपी एलटी ग्रेड परीक्षा पैटर्न के अनुसार, लिखित परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य दो चरणों में आयोजित होगी। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न और प्रत्येक वैकल्पिक मुख्य विषय से 120 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे यानी कुल 300 अंकों का पेपर होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे की समयावधि होगी। प्रथम चरण की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी द्वितीय चरण की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती विस्तृत अधिसूचना

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 तिथियां (UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 Dates)

मुख्य इवेंट्स

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक तारीखें

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अधिसूचना

28 जुलाई 2025

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक आवेदन 2025

28 जुलाई 2025

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक आवेदन अंतिम तिथि

28 अगस्त 2025

यूपी एलटी शिक्षक ग्रेड आवेदन सुधार अंतिम तिथि

4 सितंबर 2025

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा 2025

6, 7 और 21 दिसंबर 2025
17, 18, 24 और 25 जनवरी 2026

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा परिणाम

सूचित किया जाएगा

ये भी पढ़ें :

यूपी एलटी शिक्षक ग्रेड परीक्षा सिलेबस (UP LT teacher grade exam syllabus in hindi)

उत्तर प्रदेश स्नातक स्तर शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया जाता है। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक सिलेबस (UP LT grade teacher syllabus in hindi) में पेपर 1 सामान्य अध्ययन के लिए और पेपर 2 मुख्य विषय के लिए है। इस लेख में नीचे उर्दू का विस्तृत सिलेबस प्रदान किया गया है।

प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु विस्तृत पाठ्यक्रम

संगत पाठ्यक्रम के आधार पर वैकल्पिक मुख्य विषयों के प्रश्नपत्रों की रचना हेतु प्रश्नपत्रों के स्वरूप एवं अंकों का विभाजन निम्नवत् है।-

1- मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे तथा वे दो खण्डों में विभाजित रहेंगे। प्रश्नों की कुल संख्या

खण्डवार निम्नवत होंगेः-

  • खंड अ के अन्तर्गत 10 प्रश्न, लघु उत्तरीय (उत्तरों की शब्द सीमा 125) एवं प्रत्येक प्रश्न 08 अंक का होगा।

  • खंड ब के अन्तर्गत 10 प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय (उत्तरों की शब्द सीमा 200) एवं प्रत्येक प्रश्न 12 अंक का होगा।

प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु विज्ञापन में विषयवार मुद्रित पाठ्यक्रम एक समान रहेगा।

ये भी पढ़ें :

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक पद हेतु उर्दू पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम

विषय - उर्दू

  1. उर्दू की मुख्तसर तारीख (पैदाइश और इरतेका)।

  2. दिल्ली व लखनऊ के दबिस्तान-ए-शायरी।

  3. उर्दू शायरी का इरतेका।

  4. उर्दू अस्नाफे नज्मओं नस्त्र्र (गजल, कसीदा, मसनवी, मर्सिया, नज्म, दास्तान नावेल, ड्रामा, अफसाना, (मीर हसन, मीर अनीस, नजीर अकबर आबादी, मोहम्मद रफी सौदा और हाली के विशेष सन्दर्भ सहित)।

  5. तरक्की पसन्द तहरीक (इब्तेदा और इरतेका)।

  6. मशहूर किताबें - बाग-ओ-बहार, फसानए अजाइब, फसानाए आजाद, शेरूल अजम, मवाजनाए अनीस-व-दबीर हमारी शायरी, उमरावजान अदा।

  7. मशहूर मुसन्निफीन और शोअरा-मीर अमन, रज्जब अली बेग सुरूर, सर सैय्यद अहमद खॉ, अबुल कलाम आजाद, मोहम्मद हुसैन आजाद, अलताफ हुसैन हाली, डिप्टी नज़ीर अहमद, पतरस बुखारी, रशीद अहमद सिद्दीकी, कृष्ण चन्दर राजेन्द्र सिंह बेदी, मौलवी अब्दुल हक, मीर तकीमीर जौक, गालिब, मोमिन, इकबाल, चकबस्त, अकबर इलाहाबादी, फिराक, फैज अहमद फैज, जोश, वली दकनी, मीर दर्द, आतिश, दाग देहलवी, हसरत मौहानी असगर गोण्डवी, फानी बदायूनी, जिगर मुरादाबादी।

  8. कवाइद- इस्म, जमीर, सिफत, फेल, जमाना (माजी हाल, मुस्तकबिल), तजकीर-ओ-तानीस, वाहिद जमा तशबीह, इस्तेआरा, तजनीस, हुस्ने तालील, तलमीह तजाद, लफ-ओ-नशर, मुहावरे और कहावतें।

  9. जदीद दौर के मशहूर शायर और अदीब अखरूल - ईमान नासिर काजमी, शहरयार, मीरा जी, नून मीम राशिद- प्रो० एहतेशाम हुसैन, शमसुर्रहमान फारूकी आले अहमद सुरूर, कलीमुउद्दीन अहमद, डा० मोहम्मद हसन।

  10. अख्बारात, रिसाले ।

ये भी पढ़ें -

सीटेट 2025 - आवेदन, परीक्षा तिथि

सीटेट 2025 आवेदन प्रक्रिया और तिथियां

सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025


इसे भी देखें -

रीट परीक्षा 2025

अन्य लेख:

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)