यूपी एलटी ग्रेड आवेदन 2025 (UP LT Grade Application 2025 in Hindi) - आवेदन समाप्त, परीक्षा तिथि (जारी)
  • लेख
  • यूपी एलटी ग्रेड आवेदन 2025 (UP LT Grade Application 2025 in Hindi) - आवेदन समाप्त, परीक्षा तिथि (जारी)

यूपी एलटी ग्रेड आवेदन 2025 (UP LT Grade Application 2025 in Hindi) - आवेदन समाप्त, परीक्षा तिथि (जारी)

Mithilesh KumarUpdated on 01 Nov 2025, 10:12 AM IST

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती आवेदन पत्र 2025 (UP LT Grade Teacher Application Form 2025 in Hindi) - उत्तर प्रदेश एलटी शिक्षक ग्रेड (यूपीपीएससी) की ओर से एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दिया गया है। यूपीपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 6 विषयों (गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, वाणिज्य) के लिए परीक्षा 6, 7 एवं 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। अब यूपीपीएससी द्वारा 27 अक्टूबर को आठ और विषयों के लिए यूपी सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। 8 विषयों (सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, कला, कृषि/ उद्यानकर्म, उर्दू और संगीत) के लिए परीक्षाएं 17, 18, 24 और 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। कंप्यूटर विषय के लिए भी एग्जाम शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।

यूपी एलटी ग्रेड आवेदन 2025 (UP LT Grade Application 2025 in Hindi) - आवेदन समाप्त, परीक्षा तिथि (जारी)
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती आवेदन पत्र 2025

12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया है एलटी शिक्षक ग्रेड आवेदन

ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश एलटी शिक्षक ग्रेड के कुल 7385 पदों के लिए करीब 12 लाख 36 हजार 238 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यानी 1 सीट पर 299 अभ्यर्थी के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें सामाजिक विज्ञान शिक्षक के 701 पदों के लिए 2 लाख 9 हजार 575 आवेदन आए हैं। वहीं जीव विज्ञान के 214 पदों के लिए 1 लाख 51 हजार 366 आवेदन आए हैं। यानी जीव विज्ञान के लिए शिक्षक के 1 पद पर 700 से अधिक उम्मीदवारों के बीच कड़ी सपर्धा होगी।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में विषय वार पद और प्राप्त आवेदनों की संख्या देख सकते हैं -

एलटी शिक्षक ग्रेड विषयवार पद और आवेदन संख्या

विषयपदों की संख्याप्राप्त आवेदनों की संख्या
हिंदी687129514
अंग्रेजी653111266
सामाजिक विज्ञान701209575
जीव विज्ञान214151366
विज्ञान1337102953
गणित1093186993
उर्दू1208765
कंप्यूटर105670496
संस्कृत18240403
कला57819748
संगीत653729
वाणिज्य5866165
शारीरिक शिक्षा25834290
गृह विज्ञान36989223
कृषि1411753


यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अन्य 8 विषय- सूचना देखें:
1761576671939

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि- सूचना देखें:

1758862668999इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा यूपी एलटी ग्रेड ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की सुविधा 4 सितंबर 2025 तक थी। जारी यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की तिथि 28 अगस्त 2025 को समाप्त हो गई है। आयोग द्वारा यूपी एलटी टीचर ग्रेड आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई, 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही शुरू हुई थी। उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in/ के माध्यम से सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के लिए ओटीआर के द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 7466 पदों पर सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी।
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन का सीधा लिंक
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ चेक करें

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक 2025 (Uttar Pradesh Licentiate Teacher Grade 2025 in hindi) की संक्षिप्त अधिसूचना uppsc.up.nic.in पर जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक के 7466 पदों के लिए 28 जुलाई 2025 से आवेदन आरंभ हो गया है। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 आवेदन पत्र के बारे में अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
ये भी पढ़ें :

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पात्रता मानदंड (UP LT Grade Teacher Recruitment Eligibility Criteria in Hindi)

उत्तर प्रदेश लाइसेंसधारी ग्रेड शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों की आयु, अनुभव और शैक्षिक योग्यता जैसे मानदंड निर्दिष्ट किए गए हैं। चयन के लिए सभी आवेदकों को इन आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

  • अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन के लिए अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु जरूरी पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पूर्व और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार आरक्षण व अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की हो।

  • अभ्यर्थियों ने भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती (UP LT Grade Teacher Recruitment in Hindi): अवलोकन

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लाइसेंसधारी शिक्षक (एलटी) ग्रेड सहायक शिक्षक के रूप में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य भर में विभिन्न विषय-विशिष्ट शिक्षण रिक्तियों को भरने के लिए एक लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

यूपी एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक भर्ती 2025 (UP LT Grade Assistant Teacher Recruitment 2025 in Hindi): महत्वपूर्ण विवरण

संगठन का नाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

यूपी एलटी ग्रेड का फुल फॉर्म

उत्तर प्रदेश लाइसेंसधारी शिक्षक ग्रेड

Uttar Pradesh Licentiate Teacher Grade

यूपी एलटी ग्रेड आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट

https://uppsc.up.nic.in/

यूपी एलटी ग्रेड में कुल रिक्तियां

7466

यूपी एलटी ग्रेड ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

28 जुलाई 2025 (जारी)

यूपी एलटी ग्रेड ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

28 अगस्त 2025

यूपी एलटी ग्रेड ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन की अंतिम तिथि

4 सितंबर 2025

यूपी एलटी ग्रेड परीक्षा तिथि6, 7 एवं 21 दिसंबर 2025
17, 18, 24 और 25 जनवरी 2026

परीक्षा का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा चरण

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन

परीक्षा अवधि

प्रारंभिक लिखित परीक्षा - 2 घंटे
मुख्य परीक्षा- 3 घंटे

अन्य लेख:

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक ऑनलाइन आवेदन 2025 (UP LT Grade Teacher Apply Online 2025)

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से यूपी एलटी ग्रेड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी एलटी ग्रेड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

यूपी एलटी ग्रेड आवेदन पत्र 2025 ऑनलाइन भरने का तरीका

चरण 1: आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएँ। एक बार पंजीकरण (OTR) पूरा करें: सुनिश्चित करें कि आपने आवेदन करने से पहले पंजीकरण करवा लिया है।

चरण 2: अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता और ईमेल आईडी जैसी सभी आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें।

चरण 3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। दिए गए निर्देशों के अनुसार स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।

चरण 4: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

चरण 5: ऊपर के सभी चरण पूरे करने के बाद, अपने आवेदन की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है और सभी दस्तावेज ठीक से अपलोड किए गए हैं। पुष्टि होने के बाद, यूपी एलटी ग्रेड आवेदन पत्र जमा करें। एक पुष्टिकरण संदेश या रसीद प्राप्त होगी, जिसका अर्थ होगा कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।

यूपीएससी से संबंधित महत्वपूर्ण लेख

यूपी एलटी ग्रेड आवेदन शुल्क (UP LT Grade application fee in Hindi)

आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरने के बाद, आवेदक यूपी एलटी ग्रेड परीक्षा आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, ऑनलाइन वॉलेट या कार्ड जैसे ऑनलाइन तरीकों से कर सकते हैं। आवेदकों की श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क नीचे तालिका में दिया गया है।

यूपी एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक आवेदन शुल्क

वर्ग

शुल्क (संभावित)

सामान्य/ओबीसी

125

एससी/एसटी

65

शारीरिक रूप से विकलांग

25

ये भी पढ़ें :

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक रिक्ति 2025

यूपीपीएससी ने यूपी एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक अधिसूचना 2025 जारी कर उक्त पद के लिए 7466 रिक्तियों की घोषणा की है। इनमें पुरुष और महिला शिक्षकों के लिए रिक्तियां शामिल हैं। आपके संदर्भ के लिए यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक रिक्तियों का विस्तृत वितरण नीचे दिया गया है।

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक रिक्ति 2025

श्रेणी/विभाग

रिक्ति

पुरुष शिक्षक

4860

महिला शिक्षक

2525

पीडब्ल्यूडी

81

कुल

7466

इन्हें भी देखें

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: यूपी एलटी ग्रेड भर्ती 2025 के लिए आयु मानदंड क्या है?
A:

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q: यूपी एलटी ग्रेड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
A:

इस भर्ती के लिए चयनित होने हेतु आवेदकों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

Q: यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का राष्ट्रीयता मानदंड क्या है?
A:

आवेदक या तो भारत का नागरिक होना चाहिए या नेपाल, भूटान का नागरिक होना चाहिए या तिब्बती शरणार्थी होना चाहिए जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो।

Q: यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का शैक्षिक मानदंड क्या है?
A:

भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या समकक्ष डिग्री।

Q: यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक आवेदन तिथियां क्या हैं?
A:

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक आवेदन पत्र भरने की तिथि 28 जुलाई 2025 से 28 अगस्त 2025 थी।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)