सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 (CTET Exam Pattern 2025) पेपर 1 और 2 - अंकन योजना और पाठ्यक्रम देखें
  • लेख
  • सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 (CTET Exam Pattern 2025) पेपर 1 और 2 - अंकन योजना और पाठ्यक्रम देखें

सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 (CTET Exam Pattern 2025) पेपर 1 और 2 - अंकन योजना और पाठ्यक्रम देखें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Nitin SaxenaUpdated on 05 Jul 2025, 02:08 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 (CTET Exam Pattern 2025) पेपर 1 और 2 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ऑनलाइन मोड में सीटेट जुलाई 2025 सत्र आधिकारिक सीटेट अधिसूचना के साथ विस्तृत सीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न (CTET 2025 exam pattern in Hindi) जारी किया जाता है। सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 में सीटेट 2025 के प्रश्न पत्र से जुड़े सभी विवरण जैसे कि प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, सीबीटी मोड में कैसे उत्तर दें और सीटीईटी परीक्षा 2025 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाें को जगह दी गई है। सीटेट जुलाई 2025 परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।

This Story also Contains

  1. सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2025– चरण (CTET Exam Pattern 2025 in hindi- Stages)
  2. सीटीईटी अंकन योजना 2025 (CTET Marking Scheme 2025)
  3. सीटीईटी मॉक टेस्ट (CTET Mock Test)
  4. सीटीईटी प्रश्न पत्र 2025
सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 (CTET Exam Pattern 2025) पेपर 1 और 2 - अंकन योजना और पाठ्यक्रम देखें
सीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (CTET Exam pattern 2025 in Hindi)

सीटेट 2025 परीक्षा का आयोजन नवीनतम सीटेट 2025 परीक्षा पैटर्न (CTET 2025 Exam pattern in hindi) के अनुसार किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार सीटेट तैयारी के टिप्स और फ्री सीटेट हिंदी ऑनलाइन मॉक टेस्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2025 (CTET Exam pattern 2025 in hindi) के अनुसार इसमें एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

फ्री सीटेट हिंदी ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें

सीटीईटी 2025 एग्जाम पैटर्न – अवलोकन (CTET 2025 Exam Pattern in hindi – Overview)

परीक्षा का नाम

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)

आयोजक निकाय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)

परीक्षा का मोड

ऑफलाइन

सीटेट परीक्षा पैटर्न 2025 के पेपर

पेपर I और पेपर II

सीटीईटी परीक्षा समय अवधि

प्रत्येक के लिए 2 घंटे 30 मिनट

प्रश्नों का प्रकार

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

सीटीईटी अंकन योजना

हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। गलत जवाब होने पर अंक नहीं काटा जाएगा

पद

शिक्षक

सीटेट महत्वपूर्ण लिंक्स :

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2025– चरण (CTET Exam Pattern 2025 in hindi- Stages)

CTET 2025 आधिकारिक परीक्षा पैटर्न के अनुसार, CTET 2025 निम्नलिखित दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा:

  • पेपर I (प्राथमिक चरण)

  • पेपर- II (प्रारंभिक चरण)

सीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न - पेपर 1 (प्राथमिक चरण) (CTET 2025 Exam Pattern – Paper 1 (Preliminary Stage)

सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, पेपर I में निम्नलिखित 5 खंडों से प्रश्न होंगे। सीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न - पेपर 1 के अनुसार प्रत्येक में में 1-1 अंक के 30 प्रश्न होंगे। हर सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा।

सीटेट 2025 एग्जाम पैटर्न पेपर 1

क्रम

खंड

प्रश्नों की संख्या

अंक

1.

भाषा I (अनिवार्य)

30

30

2.

भाषा II (अनिवार्य)

30

30

3.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

4.

पर्यावरण अध्ययन

30

30

5.

गणित

30

30


कुल

150

150

इन्हें भी देखें

How to crack CTET Exam?
Know all about the analysis and preparation tips to crack the CTET exam without any difficulty.
Check Now

सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 - पेपर 2 (प्रारंभिक चरण) (CTET Exam Pattern 2025 – Paper 2 (Preliminary Stage)

सीबीएसई सीटीईटी 2025 एग्जाम पैटर्न में पेपर II परीक्षा प्रारूप सीटेट दिया है। पेपर II में पांच भागों के प्रश्न शामिल होंगे: भाषा I, भाषा II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए), और गणित और विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए) ।

पेपर 2 के लिए सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025

क्रम

खंड

प्रश्नों की संख्या

अंक

1.

भाषा I (अनिवार्य)

30

30

2.

भाषा II (अनिवार्य)

30

30

3.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

4.

गणित और विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)

60

60

5.

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)

60

60


कुल

150

150

Student Also Liked:

सीटीईटी अंकन योजना 2025 (CTET Marking Scheme 2025)

सीटेट के पेपर I में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। पेपर- II में भी 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। दोनों पेपरों में, CTET 2025 परीक्षा प्रारूप के अनुसार नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है। नीचे दी गई तालिका में, हर सेक्शन में प्रश्नों की संख्या और उनके लिए निर्धारित अंकों की जानकारी दी गई है:

सीटीईटी सिलेबस 2025 (CTET Syllabus 2025)

सीबीएसई द्वारा पेपर I और पेपर II दोनों के लिए CTET पाठ्यक्रम 2025 निर्धारित किया जाता है। CTET 2025 पाठ्यक्रम में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान सभी शामिल हैं। सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के अनुसार अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को परीक्षा के भागों, उप-विषयों और अंकों की जानकारी देगा। परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर I और पेपर II। प्राथमिक कक्षाओं (I से V) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पेपर I का चुनाव करते हैं, जबकि माध्यमिक कक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पेपर II (VI से VIII) का चुनाव करते हैं।

सीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न - पेपर 1 के लिए सीटीईटी पाठ्यक्रम

खंड

पेपर I (सब-टॉपिक)

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र


  • बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे)

  • सीखना और शिक्षाशास्त्र

  • समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष जरूरत वाले बच्चों को समझना

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के विस्तृत सीटीईटी पाठ्यक्रम देखें


भाषा I

  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र

  • भाषा समझ

भाषा II (भाषा I के अलावा कोई अन्य भाषा होगी)

  • समझ

  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र

भाषा I और II के विस्तृत सीटेट सिलेबस देखें

गणित

  • शैक्षणिक मुद्दे

  • सामग्री

पर्यावरण अध्ययन

  • सामग्री

  • शैक्षणिक मुद्दे

गणित और पर्यावरण विज्ञान के विस्तृत सीटीईटी पाठ्यक्रम देखें


सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 - पेपर 2 के लिए सीटीईटी पाठ्यक्रम (CTET Exam Pattern 2025 - CTET Syllabus for Paper 2)

खंड

पेपर II (सब-टॉपिक)

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

  • सीखना और शिक्षाशास्त्र

  • बाल विकास (माध्यमिक विद्यालय के बच्चे)

  • समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के विस्तृत सीटीईटी पाठ्यक्रम देखें

भाषा I

  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र

  • भाषा समझ

भाषा II (भाषा के अलावा कोई भाषा होगीI)

  • समझ

  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र

भाषा I और II के विस्तृत सीटेट पाठ्यक्रम देखें


गणित और विज्ञान

  • विषय

  • शैक्षणिक मुद्दे

गणित और विज्ञान के विस्तृत सीटीईटी पाठ्यक्रम देखें

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान

  • विषय

  • शैक्षणिक मुद्दे

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान के विस्तृत सीटीईटी पाठ्यक्रम देखें


यह भी पढ़ें:

सीटीईटी मॉक टेस्ट (CTET Mock Test)

CTET 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को CTET मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए। CTET मॉक टेस्ट छात्रों को सटीक CTET 2025 परीक्षा पैटर्न को जानने में मदद करेगा। उम्मीदवारों को सीटेट परीक्षा के दबाव और सीटेट परीक्षा हॉल के वातावरण के बारे में पता चल जाएगा। मॉक टेस्ट के अंत में परिणाम भी दिया जाएगा। उम्मीदवार सीटीईटी मॉक टेस्ट की मदद से अपनी तैयारी के स्तर का विश्लेषण कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड में कई मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं।

सीटीईटी प्रश्न पत्र 2025

सीटेट 2025 परीक्षा क्रैक करने के लिए, सीटेट 2025 परीक्षा प्रारूप के अनुसार सीटीईटी प्रश्न पत्र को हल करना महत्वपूर्ण है। सीटेट प्रश्न पत्र पेपर I और पेपर II दोनों के लिए अलग-अलग उपलब्ध हैं। सीटेट की तैयारी के तौर पर प्रश्न पत्र को हर दिन हल करने को दिनचर्या में शामिल करने से आपको विषयों पर सटीकता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार अपने कमजोर तथा मजबूत पक्षों का विश्लेषण कर सकेंगे हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी की योजना बना सकेंगे। सीबीएसई ने सीटीईटी 2025 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर भी उपलब्ध कराए हैं।

महत्वपूर्ण प्रश्न:

सीटेट में कितने सबजेक्ट होते हैं (ctet me kitne subject hote hai)?

सीटेट में दो पेपर होते है तथा पेपर 1 भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य), बाल विकास और शिक्षाशास्त्र,पर्यावरण अध्ययन, गणित विषय है तथा पेपर 2 में भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य), बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए), सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए) शामिल है।

सीटेट में कितने पेपर होते हैं (ctet me kitne paper hote hai)?

सीटेट में दो पेपर होते है यानी पेपर 1 तथा पेपर 2।

सीटेट का पेपर कैसा आता है?

सीटेट का पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होता है, जिसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

सीटेट परीक्षा की समय अवधि (ctet exam time duration) कितनी है?

सीटेट परीक्षा के प्रत्येक पेपर की समायावधि 2 घंटे 30 मिनट है।

सीटेट कुल अंक (ctet total marks) कितने है?

सीटेट में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

पेपर 1 के लिए CTET परीक्षा पैटर्न 2025 क्या है?

सीटेट के लिए प्रत्येक विषय में 30 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार देखें तो प्रत्येक विषय के लिए कुल 30 अंक होते हैं। परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 है, जो कुल मिलाकर 150 अंक के होते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

सीटेट में कौन-कौन से विषय आते हैं?

CTET पेपर 1 के पाठ्यक्रम में पाँच सेक्शन शामिल हैं- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और पर्यावरण अध्ययन और CTET पेपर 2 के पाठ्यक्रम में चार सेक्शन शामिल हैं- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान।

CTET में कितने नंबर चाहिए?

उम्मीदवारों के अलग-अलग श्रेणी के लिए अंकों की संख्या भिन्न-भिन्न है। सामान्य, OBC, SC, ST और PwD श्रेणियों के लिए CTET न्यूनतम योग्यता अंक जान सकते हैं। सामान्य श्रेणी के लिए पासिंग अंक 90 हैं, जबकि OBC/SC/ST और PwD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 82 हैं।

अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची यहां देखें

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: सीटीईटी परीक्षा 2025 में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
A:

सीटीईटी 2025 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे।

Q: सीटीईटी 2025 परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?
A:

सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के लिए अलग-अलग यानि कुल दो पेपर होंगे यह उम्मीदवार पर निर्भर करता है कि वे कोई एक पेपर दें या फिर दोनों पेपर दें।

Q: मैं सीटीईटी 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकता हूं?
A:

सीटीईटी के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रश्न पत्रों को हल करें। सीटीईटी के पाठ्यक्रम के अनुसार अपने समय का सदुपयोग करें।

Q: प्रत्येक टेस्ट की समय अवधि क्या है?
A:

सीटीईटी 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार पेपर I और II दोनों की परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

Q: क्या पेपर I और पेपर II के लिए CTET 2025 परीक्षा पैटर्न समान है?
A:

हां, दोनों पेपरों के लिए सीटीईटी परीक्षा पैटर्न समान होगा। हालाँकि, सीटेट पाठ्यक्रम के अनुसार विषय भिन्न हो सकते हैं।

Q: सीटीईटी प्रश्न पत्र का अधिकतम अंक कितना होगा?
A:

सीटीईटी प्रश्न पत्र का अधिकतम अंक 150 होगा।

Q: प्रवेश परीक्षा किस भाषा में आयोजित की जाती है?
A:

सीटीईटी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी सहित कुल मिलाकर भाषा के चुनाव के लिए 20 विकल्प होंगे।

Q: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के लिए कितने अंक आवंटित किए जाते हैं?
A:

I और II दोनों पेपर में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र खंड से संबंधित प्रश्न होंगे। इस खंड में एक-एक अंक के 30 प्रश्न पूछे जाएँगे।

Articles
|
Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
JKPSC KAS Application Date

25 Aug'25 - 24 Sep'25 (Online)

Ongoing Dates
UPSC CMS Application Date

10 Sep'25 - 24 Sep'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Online BA Punjabi
Via Guru Nanak Dev University Directorate of Online Studies
Constitution Law and Public Administration in India
Via National Law School of India University, Bangalore
Sociology in India
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online MA English
Via Centre for Distance and Online Education, Bangalore University
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to CTET

On Question asked by student community

Have a question related to CTET ?

Hello aspirant,

Language I and Language II for both exams, Child Development and Pedagogy, and Mathematics and Environmental Studies for Paper 1 and Mathematics and Science OR Social Studies for Paper 2 are all included in the CTET syllabus.

To know the complete syllabus you can visit our site through following link:

https://competition.careers360.com/articles/ctet-syllabus

Thannk you

Hello dear candidate,

you are not eligible for CTET right now, even though you have good graduating score and an additional diploma in art teaching.

you will need to complete a B.Ed degree for paper 2 or D.El.Ed for paper 1.

your A.T.D can be useful for an art teacher posts.

thank you

Hi dear candidate,

You can download the subject wise syllabus for CTET 2025 exam in PDF from our official website. Kindly use the link given below:

CTET Syllabus 2025 - Download Paper 1 and Paper 2 Subject-wise Syllabus PDF

It has syllabus for both paper 1 and 2 as well.

BEST REGARDS

Hello,

If you have less than 50% marks in graduation, then you are not eligible for CTET Paper 2 under the general category.

However, if you belong to SC/ST/OBC or PwD category, then you may be eligible with 45% marks in graduation along with a B.Ed degree as per NCTE norms.

Hope it helps !