आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (RRB Paramedical Recruitment 2025 in Hindi) - आवेदन (8 सितंबर तक), परीक्षा पैटर्न
  • लेख
  • आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (RRB Paramedical Recruitment 2025 in Hindi) - आवेदन (8 सितंबर तक), परीक्षा पैटर्न

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (RRB Paramedical Recruitment 2025 in Hindi) - आवेदन (8 सितंबर तक), परीक्षा पैटर्न

Mithilesh KumarUpdated on 20 Aug 2025, 06:39 PM IST

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (RRB Paramedical Recruitment 2025 in Hindi) - रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए 9 अगस्त 2025 को आरआरबी पैरामेडिकल आवेदन जारी किया गया। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है, जबकि आवेदन सुधार विंडो 11 से 20 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी। आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 434 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें नर्सिंग अधीक्षक, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, डायलिसिस टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट जैसे कई पद शामिल हैं। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू हुई। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती अधिसूचना 26 जुलाई 2025 को जारी की गई थी।

This Story also Contains

  1. आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया
  2. आरआरबी पैरा-मेडिकल परीक्षा तिथियां 2025 (RRB Para-Medical Exam Dates 2025 in Hindi)
  3. आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती ऑनलाइन आवेदन - ऐसे करें आवेदन
  4. आरआरबी आवेदन शुल्क 2025 (RRB Application Fee 2025 in Hindi)
  5. आरआरबी पैरामेडिकल पात्रता 2025 (RRB Paramedical Eligibility 2025)
  6. आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड (RRB Paramedical 2025 Admit Card in Hindi)
  7. आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न 2025 (RRB Paramedical Exam Pattern 2025 in Hindi)
  8. आरआरबी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम 2025 (RRB Paramedical Syllabus 2025 in Hindi)
  9. आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 (RRB Paramedical Result 2025 in Hindi)
  10. आरआरबी पैरामेडिकल कट ऑफ 2025 (RRB Paramedical Cut off 2025 in Hindi)
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 (RRB Paramedical Recruitment 2025 in Hindi) - आवेदन (8 सितंबर तक), परीक्षा पैटर्न
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन/पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। रेलवे पैरामेडिकल अधिसूचना 2025 434 रिक्तियों के लिए जारी की गई है। आरआरबी भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ सीईएन 03/2025 के साथ, अधिकारियों ने महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, रिजल्ट प्रक्रिया आदि की घोषणा की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में 3 मुख्य चरण शामिल हैं: कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा। सीबीटी में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 रिक्तियां, वेतन

इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार उपलब्ध विभिन्न पदों के अनुसार नीचे दी गई तालिका से आरआरबी पैरामेडिकल रिक्ति विवरण भी देख सकते हैं।

प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आयु सीमा पद के अनुसार 18 से 40 वर्ष तक है, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। उम्मीदवार अधिसूचना में विस्तृत पात्रता मानदंड देख सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, परिवहन भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, रेलवे पास और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।

पद का नाम

प्रारंभिक वेतन (₹)

कुल रिक्तियां

नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट

44,900

272

डायलिसिस टेक्नीशियन

35,400

04

हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II

35,400

33

फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)

29,200

105

रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन

29,200

04

ईसीजी टेक्नीशियन

25,500

04

लैब असिस्टेंट ग्रेड II

21,700

12

कुल


434


आरआरबी पैरा-मेडिकल परीक्षा तिथियां 2025 (RRB Para-Medical Exam Dates 2025 in Hindi)

2025 के लिए आरआरबी रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ की परीक्षा तिथियों में अधिसूचना की उपलब्धता, ऑनलाइन आवेदन खोलने और बंद करने, शुल्क भुगतान, परीक्षा तिथि आदि से संबंधित तिथियां शामिल हैं। हम आपके लिए नीचे आरआरबी पैरा-मेडिकल परीक्षा तिथियां 2025 लाए हैं।

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा तिथियां

घटनाएं

तिथि

आधिकारिक वेबसाइटों पर अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि

26 जुलाई, 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र की शुरुआत

9 अगस्त, 2025

ऑनलाइन आवेदन की समाप्ति

8 सितंबर, 2025 (रात 11.59 बजे)

ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि

10 सितंबर, 2025

ऑनलाइन आवेदन सुधार करने की तिथि

11 से 20 सितंबर, 2025

वे तिथियाँ जिनके दौरान पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों को आवेदन पोर्टल पर अपने स्क्राइब विवरण प्रदान करने होंगे


21 सितंबर से 25 सितंबर 2025

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

सूचना दी जाएगी

1755520437332

आरआरबी पैरामेडिकल आवेदन पत्र 2025 (RRB Paramedical Application Form 2025 in Hindi)

आरआरबी ने 9 अगस्त को आरआरबी पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर, 2025 तक आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी पैरामेडिकल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन विवरण भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है। आरआरबी पैरामेडिकल ऑनलाइन आवेदन 2025 के चरण नीचे दिए गए हैं।

1755520437194

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती ऑनलाइन आवेदन - ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • इस चरण में बनाए गए लॉग इन और पासवर्ड को नोट कर लें। इस जानकारी की बार-बार जरूरत पड़ेगी।

  • बनाए गए लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पुनः लॉग इन करें।

  • आवश्यक जानकारी जैसे पता, शैक्षिक विवरण आदि भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • निर्दिष्ट आयामों के अनुसार हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें।

  • ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अभी भुगतान करें बटन पर क्लिक करें।

  • अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंटआउट लें।

आरआरबी आवेदन शुल्क 2025 (RRB Application Fee 2025 in Hindi)

आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रुपये है।

उम्मीदवारों द्वारा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को उसकी एक प्रति प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी होगी।

वर्ग

शुल्क

सामान्य/ओपन

500 रुपये

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक/दिव्यांगजन/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग

250 रुपये

टिप्पणी : केवल सीबीटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ही ऊपर बताए अनुसार उनकी परीक्षा शुल्क की वापसी मिलेगी।

आरआरबी पैरामेडिकल पात्रता 2025 (RRB Paramedical Eligibility 2025)

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 पात्रता पूर्व निर्धारित शर्तों का एक समूह है जिसे सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पूरा करना होगा अन्यथा उनकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर अस्वीकार की जा सकती है। विभिन्न पदों के लिए आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ पात्रता मानदंड 2025 शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार भिन्न होते हैं। इसलिए, हम यहाँ विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड का उल्लेख नहीं कर रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए आरआरबी पैरामेडिकल पात्रता मानदंड देखें।

आरआरबी पैरामेडिकल 2025 परीक्षा केंद्र (RRB Paramedical 2025 Exam Centres in Hindi)

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा अभी नहीं की गई है। उम्मीदवारों को आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2025 के आवेदन पत्र में परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल जाएगी। आरआरबी पैरामेडिकल आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद और केंद्रों की उपलब्धता के अनुसार आरआरबी पैरामेडिकल 2025 परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के परीक्षा केंद्र वे स्थान हैं जहाँ परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद उन्हें आवंटित आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा केंद्र का सही पता जान सकेंगे।

आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड (RRB Paramedical 2025 Admit Card in Hindi)

आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। आरआरबी पैरामेडिकल हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डाउनलोड किए गए हॉल टिकट की कुछ हार्ड कॉपी/प्रिंट आउट अपने पास रखें। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ हॉल टिकट केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिनके आवेदन परीक्षा अधिकारियों द्वारा स्वीकार किए गए होंगे। आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखें।

आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें

  • आरआरबी की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और जांच लें कि उस पर दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं।

  • कुछ प्रिंटआउट लें।

आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न 2025 (RRB Paramedical Exam Pattern 2025 in Hindi)

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ का परीक्षा पैटर्न आरआरबी द्वारा निर्धारित किया जाता है। आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न में पेपर के प्रकार, अंकन योजना, समय अवधि आदि की जानकारी शामिल होती है। आरआरबी पैरामेडिकल 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, केवल एक ही ऑनलाइन/कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी। सीबीटी के बाद, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए सभी परीक्षाएं पास करनी होंगी। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा पैटर्न 2025 का विवरण नीचे देखें।

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा पैटर्न 2025 – सीबीटी

विषय

प्रश्नों की संख्या

आवंटित अंक

व्यावसायिक क्षमता

70

70

सामान्य जागरूकता

10

10

सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि और तर्क

10

10

सामान्य विज्ञान

10

10

कुल

100

100

  • ऑनलाइन परीक्षा 1.30 घंटे की होगी।

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे, जिसमें उन्हें उपलब्ध 4 विकल्पों में से 1 सही उत्तर विकल्प का चयन करना होगा।

  • परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण - दस्तावेज़ सत्यापन - के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा, उन्हें न्यूनतम योग्यता अंक भी प्राप्त करने होंगे। UR/EWS के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% हैं, जबकि OBC और SC के लिए 30% और ST के लिए 25% हैं।

  • चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दिन अपने मूल दस्तावेज/प्रमाणपत्र तथा उनकी फोटो कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।

  • सफल दस्तावेज सत्यापन के बाद, उम्मीदवारों को अपेक्षित मेडिकल फिटनेस टेस्ट, शैक्षिक और सामुदायिक प्रमाण पत्रों का अंतिम सत्यापन और उम्मीदवारों के पूर्ववृत्त / चरित्र का सत्यापन पास करना होगा जो रेलवे प्रशासन / आरआरबी द्वारा आयोजित किया जाता है।

आरआरबी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम 2025 (RRB Paramedical Syllabus 2025 in Hindi)

रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा के पाठ्यक्रम में परीक्षा के विभिन्न विषयों/खंडों के विषय और अध्याय शामिल हैं। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के पाठ्यक्रम में व्यावसायिक योग्यता, सामान्य जागरूकता, सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति और सामान्य विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। परीक्षा पैटर्न जानने के अलावा, इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आरआरबी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम 2025 की जानकारी होना भी बहुत ज़रूरी है। इससे उन्हें महत्वपूर्ण पुस्तकें खोजने में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बचने और महत्वपूर्ण विषयों को जानने के बाद तुरंत परीक्षा की तैयारी शुरू करने में मदद मिलेगी। यह भी सर्वविदित है कि प्रश्न पत्र आरआरबी पैरामेडिकल 2025 पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयार किया जाएगा।

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ प्रश्न पत्र 2025 (RRB Paramedical Staff Question Papers 2025 in Hindi)

आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आरआरबी पैरामेडिक 2025 प्रश्न पत्रों के माध्यम से जान सकते हैं कि प्रश्नपत्र में कौन-कौन से प्रश्न आए होंगे। साथ ही, परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए, वर्तमान वर्ष के प्रश्न पत्रों के अलावा, उम्मीदवारों को आरआरबी पैरामेडिकल के पिछले प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। यह देखा गया है कि जो उम्मीदवार मॉक टेस्ट देते हैं और आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करते हैं, वे परीक्षा में उन उम्मीदवारों की तुलना में बेहतर अंक प्राप्त करते हैं जो ऐसा नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रश्नों का एक विशाल बैंक होता है और इन प्रश्नों का अभ्यास करके, वे अच्छी तरह समझ जाते हैं कि परीक्षा में पूछे जाने पर ऐसे प्रश्नों को कैसे हल किया जाए।

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ आंसर की 2025 (RRB Paramedical Staff Answer Key 2025 in Hindi)

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा की आंसर की प्रत्येक आरआरबी द्वारा अलग-अलग जारी किए जाने की उम्मीद है। रेलवे पैरामेडिकल आंसर की में परीक्षा में पूछे गए संबंधित प्रश्नों के लिए सही आंसर की विकल्प होगा। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ आंसर की 2025 उन उम्मीदवारों द्वारा देखी जा सकती है जिन्होंने परीक्षा दी थी ताकि वे अपने संभावित अंक जान सकें और उनकी गणना कर सकें। आरआरबी पैरामेडिकल आंसर की 2025 नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके डाउनलोड की जा सकती है।

आरआरबी पैरामेडिकल आंसर की कैसे डाउनलोड करें

  • संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आंसर की लिंक पर क्लिक करें (आंसर की जारी होने के बाद लिंक प्रदान किए जाएंगे)।

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।

  • प्रश्नों के लिए सभी सही कुंजियों की जाँच करें और अपने संभावित स्कोर की गणना करें।

आरआरबी पैरा-मेडिकल आंसर की आपत्ति

अधिकारी सबसे पहले पदों के अनुसार आरआरबी पैरामेडिकल की प्रोविजनल आंसर की जारी करेंगे। इसके अलावा, यदि उम्मीदवारों को जारी आंसर की में कोई समस्या आती है, तो वे निर्धारित समयावधि के भीतर आवश्यक शुल्क का भुगतान करके दस्तावेज़ी प्रमाण के साथ उसे चुनौती दे सकते हैं। सभी चुनौतियाँ प्राधिकरण को प्राप्त होने के बाद, प्रमाण के अनुसार उनका सत्यापन किया जाएगा और अंतिम आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ आंसर की जारी की जाएगी। इस अंतिम आंसर की को चुनौती नहीं दी जा सकती।

आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 (RRB Paramedical Result 2025 in Hindi)

2025 के लिए आरआरबी पैरामेडिकल का रिजल्ट विभिन्न आरआरबी द्वारा जारी किया जाएगा। आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 की पीडीएफ ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिससे उम्मीदवार मेरिट सूची में अपनी रैंक जान सकते हैं, क्योंकि रिजल्ट केवल मेरिट सूची के रूप में ही उपलब्ध होगा। मेरिट-सह-आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड भी देख सकेंगे। आरआरबी पैरामेडिकल स्कोरकार्ड उन सभी उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जो परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि रिजल्ट पीडीएफ केवल योग्य उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा।

आरआरबी पैरामेडिकल स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें

  • संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें (लिंक बाद में अपडेट किए जाएंगे)।

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें - रोल नंबर और पासवर्ड।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • आप अपना आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ स्कोरकार्ड 2025 देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी पैरामेडिकल कट ऑफ 2025 (RRB Paramedical Cut off 2025 in Hindi)

आरआरबी प्रत्येक ज़ोन/क्षेत्र के लिए आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के आधिकारिक कटऑफ अंक अलग-अलग जारी करेगा। आरआरबी पैरामेडिकल के कटऑफ अंक उम्मीदवारों की श्रेणी और विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार जारी किए जाते हैं। आरआरबी पैरामेडिकल 2025 कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। विभिन्न श्रेणियों के लिए आरआरबी पैरामेडिकल कटऑफ अलग-अलग होगी और यह न्यूनतम अंक हैं जिन्हें उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए विचार किए जाने के लिए प्राप्त करना होगा। वर्तमान भर्ती के कटऑफ अंक जारी होने तक, उम्मीदवार पिछले वर्ष के आरआरबी पैरामेडिकल कटऑफ की जांच कर सकते हैं।

आरआरबी पैरा-मेडिकल कटऑफ अंक (% में) - सामान्य रिक्ति के लिए (2014)

पद

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

फार्मासिस्ट ग्रेड III

71.3

70.64

62.9

48.32

स्टाफ नर्स

64.33

66.00

53.00

57.67

रेडियोग्राफर

NA

50.84

35.69

NA

लैब अधीक्षक ग्रेड III

NA

NA

NA

44.33

आरआरबी पैरा-मेडिकल कटऑफ अंक (% में) - अतिरिक्त रिक्ति के लिए (2014)

पद

उर

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

फार्मासिस्ट ग्रेड III

NA

65.64

62.24

45.33

स्टाफ नर्स

64.33

54.33

NA

55.33

रेडियोग्राफर

NA

50.51

31.65

NA

लैब अधीक्षक ग्रेड III

NA

NA

NA

40.67

आरआरबी चेन्नई पैरा-मेडिकल कटऑफ (2014)

पोस्ट नाम

उर

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

स्टाफ नर्स

71.9

NV

NV

48.17

फार्मेसिस्ट

63.43

62.68

55.89

43.77

लैब सुपर ग्रेड-III

61.56

NV

51.95

NV

एचएमआई-III

46.13

40.74

33.67

38.05

लैब असिस्टेंट ग्रेड-II

45.92

45.23

45.2

NV

रेडियोग्राफ़ पर काम करनेवाल

40

NV

38

NV


आरआरबी बैंगलोर पैरामेडिकल कट ऑफ (2014)

डाक

उर

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

स्टाफ नर्स

75.758

69.402

62.710

कोई उपलब्धता नहीं

एचएमआई जीआर.III

40.071

44.778

34.010

कोई उपलब्धता नहीं



Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
WBSET Application Date

1 Aug'25 - 31 Aug'25 (Online)