राजस्थान सीईटी परीक्षा 2025 10+2 लेवल (Rajasthan CET SSL Exam 2025): कैसे करें आवेदन?
  • लेख
  • राजस्थान सीईटी परीक्षा 2025 10+2 लेवल (Rajasthan CET SSL Exam 2025): कैसे करें आवेदन?

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2025 10+2 लेवल (Rajasthan CET SSL Exam 2025): कैसे करें आवेदन?

Kunal solankiUpdated on 18 Oct 2025, 10:12 AM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन पत्र 2025 (Rajasthan CET SSL application form 2025 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना के साथ ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन पत्र को राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जाएगा। राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल आवेदन पत्र 2025 भरने से पहले उम्मीदवारों को आरएसएसबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में पात्रता मानदंड देख लेना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निरंतर आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें। इस संदर्भ में बोर्ड द्वारा अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन पत्र 2025 (Rajasthan CET SSL application form 2025) कैसे भरें, क्या प्रक्रिया होगी? इन सभी की जानकारी उम्मीदवारों को इस लेख में मिलेगी।

This Story also Contains

  1. राजस्थान सीईटी (10+2) स्तरीय परीक्षा 2025 क्या है?
  2. राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 - आवेदन प्रक्रिया
  3. राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 - आवेदन शुल्क
  4. राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025- आवेदन सुधार विंडो
  5. राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 आवेदन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  6. राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश
राजस्थान सीईटी परीक्षा 2025 10+2 लेवल (Rajasthan CET SSL Exam 2025): कैसे करें आवेदन?
राजस्थान सीईटी परीक्षा 2025 10+2 लेवल

राजस्थान सीईटी (10+2) स्तरीय परीक्षा 2025 क्या है?

राजस्थान सीईटी (10+2) स्तरीय 2025 परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है। राजस्थान सीईटी 2025 सानियर सेकेंडरी लेवल (Rajasthan SSL Exam 2025) में सम्मिलित पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होना होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। बता दें कि, राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) 10+2 लेवल परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा 2025 में उपस्थित होने से पूर्व उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जाच कर लेनी चाहिए। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, योग्यता इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन अधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से दी जाती है।

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 - आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन पत्र 2025 (Rajasthan CET SSL application form 2025) को राज्य के द्वारा निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

  • उसके बाद एस. एस. ओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करें।

  • अब उम्मीदवारों को Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।

  • होमपेज पर जाएं और 'न्यूज़ नोटिफिकेशन' सेक्शन पर क्लिक करें।

  • अब ' Apply Now' सेक्शन पर क्लिक करें।

  • स्क्रिन पर अब पंजीकरण करें पर क्लिक करक प्रक्रिया पूरी करें।

  • अब फॉर्म में आवश्यक सभी व्यक्तिगत जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • भविष्य में उपयोग के लिए राजस्थान सीईटी आवेदन पत्र 2025 का प्रिंट आउट निकाल लें।

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 - आवेदन शुल्क

बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 में आवेदन शुल्क (Rajasthan CET SSL Application Fees 2025) निर्धारित किया जाता है। आवेदन शुल्क निर्धारण करते समय नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान किया जाता है। आरएसएसबी द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाती है, जिसके भीतर ही उम्मीदवार भुगतान कर सकते हैं।

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025- आवेदन सुधार विंडो

आरएसएसबी द्वारा राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 आवेदन सुधार विंडो (Rajasthan CET Application 2025 Correction window) की सुविधा दी जाती है। इसके लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है जिसके अनुसार ही उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन में संशोधन कर सकत हैं। बोर्ड द्वारा आवेदन में सुधार के लिए कोई ऑफलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 आवेदन सुधार विंडो को उपयोग करके कुछ ही भाग में संशोधन कर पाएंगे। इसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में ही दी जाएगी।

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 आवेदन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कुछ निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आधिकारिक वेबसाइट की जांच जरूर करें।

  • आवेदकों को हिदायत दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व बोर्ड के विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर निर्देशों के साथ-साथ, संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन कर लें।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे। आवेदक आवेदन पत्र प्रेषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह विज्ञापन के नियमानुसार पात्रता की समस्त शर्ते पूरी करता है ।

  • यदि आवेदक द्वारा अपनी श्रेणी से भिन्न श्रेणी में आवेदन किया जाता है तो उसकी श्रेणी में सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी।

  • बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गई सूचनाओं के आधार पर ही अभ्यर्थियों की पात्रता (आयु, योग्यता, श्रेणी आदि) की जांच की जाएगी। यदि आवेदक द्वारा भरी गई सूचना के आधार पर वह अपात्र पाया जाता है तो उसका ऑनलाइन आवेदक पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।

राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश

उम्मीदवार राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 में आवेदन करते समय अपना दस्तावेजों को निर्धारित आकार में स्कैन जरूर करें। इस संबंध में आधिकारिक अधिसुचना को जरूर पढ़ें। अधिसूचना में दस्तावेज अपलोड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस संबंध में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

फोटोग्राफ-

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

  • आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 01 माह पुराना) अपलोड़ करनी चाहिए। मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।

  • यदि आप चश्मा पहनते है,तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्में पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए। आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए। फोटो की पृष्ठभूमि (Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।

  • फोटो जेपीईजी (JPEG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 cm x 4.5 cm होनी चाहिए।

  • फोटो जेपीईजी (JPEG) के पिक्सेल न्यूनतम 240 × 320 एवं अधिकतम 480 × 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।

  • फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।

  • स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी.से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

हस्ताक्षर

  • आवेदक एक सफेद कागज (A4 size) पर 7 सेमी चौडाई एवं 2 सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।

  • हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।

  • आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।

  • केवल जेपीईजी (JPEG) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा।

  • जेपीईजी (JPEG) के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 x 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 × 160 होना चाहिए।

  • फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी.तक होना चाहिए।

  • हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए 1. मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से भी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दस्तावेज

आकार

फोटोग्राफ

  • 3.5 सेंमी x 4 सेंमी (JPEG)

  • 240 x 320- 480 x 640 (pixel)

  • 50- 100 केबी


हस्ताक्षर

  • 3.5 सेंमी x 4 सेंमी (JPEG)

  • 280 x 80 - 460 x 160 (pixel)

  • 20- 50 केबी


राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा 2025 के इच्छुक उम्मीदवार निरंतर आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें। जैसे ही अधिसूचना जारी होगी इस लेख को भी अपडेट कर दिया जाएगा।