एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) का उल्लेख आधिकारिक अधिसूचना में किया गया है। एसएससी सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) चयन प्रक्रिया के दो चरण- टियर 1 (ऑब्जेक्टिव टाइप), टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप/स्किल/टाइपिंग टेस्ट) हैं। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2025 परीक्षा में एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथि 12 से 30 नवंबर 2025 है। आयोग ने पहले परीक्षा तिथि 8 से 18 सितंबर तक निर्धारित की थी जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था।
एसएससी सीएचएसएल 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करें
This Story also Contains
लेटेस्ट अपडेट- एसएससी द्वारा सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एसएससी सीएचएसएल के दोनों टियर के कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) के टियर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की पात्रता प्राप्त कर लेंगे। एसएससीएच सीएचएसएल टियर I परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है क्योंकि इसमें पूछे गए प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
परीक्षा का नाम | एसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा |
लोकप्रिय नाम | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा |
परीक्षा संचालन प्राधिकरण | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
परीक्षा स्तर | राष्ट्रीय |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं पास |
उम्र सीमा | 18 से 27 साल |
परीक्षा के चरण |
|
परीक्षा का माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
आवेदन शुल्क | 100 रुपए |
निम्नलिखित तालिका को देखकर आप एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) के विभिन्न चरणों को समझ सकते हैं।
टियर | प्रकार | मोड |
टियर – I | बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्न | कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) |
टियर – II | वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी/कौशल परीक्षा/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा | ऑनलाइन/ऑफलाइन जिस पद के लिए लागू हो |
एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL selection process 2025 in hindi) की टियर 1 परीक्षा एक पेपर की होती है जो कि कंप्यूटर आधारित होती है। इस पेपर में चार खंड होते हैं जिसमें अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस के साथ-साथ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल टियर I पेपर में कुल 100 प्रश्न होते हैं। यह 200 अंकों का होता है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर I कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं। निम्नलिखित तालिका को देखकर उम्मीदवार टियर I परीक्षा में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझ सकते हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | अवधि |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 25 | 50 | 60 मिनट |
अंग्रेजी | 25 | 50 | |
जनरल अवेयरनेस | 25 | 50 | |
जनरल इंटेलिजेंस | 25 | 50 | |
कुल | 100 | 200 |
एसएससी सीएचएसएल अंकन योजना (SSC CHSL marking scheme)
ब्योरा | प्राप्तांक |
सही उत्तर | +2 |
गलत उत्तर | -¼ या -0.50 |
कोई उत्तर नहीं दिया गया | कोई अंक नहीं |
एसएससी सीएचएसएल टियर II में दो भाग होंगे, जो उम्मीदवार टियर 1 में अर्हता प्राप्त करते हैं, वे टियर 2 में उपस्थित होने के पात्र होते हैं। एसएससी सीएचएसएल के टियर 2 में तीन भाग होंगे जिनमें से प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे।
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा एक ही दिन दो सत्रों सत्र 1 और सत्र 2 में आयोजित की जाएगी। सत्र-I में खंड-I, खंड II और खंड III के मॉड्यूल-I का संचालन शामिल होगा। सत्र II में खंड III (कौशल परीक्षा/टंकण परीक्षा) का मॉड्यूल II आयोजित करना शामिल होगा।
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में खंड III के मॉड्यूल II को छोड़कर वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। खंड II में मॉड्यूल II (यानी अंग्रेजी भाषा और समझ मॉड्यूल) को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए जाएंगे।
खंड-I, खंड II और खंड III के मॉड्यूल-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
सत्र III का मॉड्यूल I यानी कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट अनिवार्य है, हालांकि यह क्वालिफाइंग नेचर का है।
सेक्शन III का मॉड्यूल II क्वालिफाइंग नेचर का होगा। स्किल टेस्ट में त्रुटियों की गणना 2 दशमलव स्थानों तक की जाएगी।
भाग ए: डीईओ / डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए कौशल परीक्षा अनिवार्य है - कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 (आठ हजार) की-डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड का आंकलन दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशन की सही प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 15 मिनट होगी और प्रत्येक उम्मीदवार को लगभग 2000-2200 की डिप्रेशन वाली अंग्रेजी में छपी हुई सामग्री दी जाएगी, जो उम्मीदवार को कंप्यूटर में दर्ज करनी होगी।
भाग बी: टाइपिंग टेस्ट एलडीसी / जेएसए सहित अन्य पदों के लिए है - टाइपिंग टेस्ट का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा। अंग्रेजी माध्यम चुनने वाले उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) होनी चाहिए और हिंदी माध्यम चुनने वालों की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) होनी चाहिए। 35 w.p.m और 30 w.p.m क्रमशः लगभग 10500 की डिप्रेशन प्रति घंटे और लगभग 9000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के अनुरूप हैं।
सत्र | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | परीक्षा अवधि |
सत्र 1 | खंड 1- मॉड्यूल 1: गणित क्षमताएं मॉड्यूल 2: रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस। | 30+30= 60 | 180 अंक | प्रत्येक खंड के लिए 1 घंटा। लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 1 घंटा 20 मिनट। |
खंड 2- मॉड्यूल 1: अंग्रेजी भाषा और समझ मॉड्यूल 2: सामान्य जागरूकता | 40+20= 60 | 180 अंक | ||
खंड 3- मॉड्यूल 1: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल | 15 | 45 अंक | लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट | |
सत्र 2 | खंड 3- मॉड्यूल 1: स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट मॉड्यूल | भाग ए: डीईओ के लिए कौशल परीक्षा। | - | लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट |
भाग बी: एलडीसी / जेएसए के लिए टाइपिंग टेस्ट। | - | लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 10 मिनट या 15 मिनट |
एसएससी सीएचएसएल निर्धारित कटऑफ मार्क्स (SSC CHSL Prescribed Cutoff Marks)
Tier | Cutoff marks |
Tier II | 33% |
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों का अंतिम चुनाव एसएससी सीएचएसएल स्तर 1 और स्तर 2 की परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। वैसे उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के सभी चरण सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं, वही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। उम्मीदवारों के स्तर 1 और स्तर 2 के प्राप्तांक के आधार पर एसएससी सीएचएसएल की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फाइनल सीएचएसएल मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को पद आवंटित किए जाते हैं।
एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2025 में यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के नंबर (नतीजे) बराबर आते हैं, तो इसका समाधान निम्नलिखित चरणों व क्रमों का उपयोग करते हुए किया जाएगा।
उम्मीदवारों द्वारा एसएससी सीएचएसएल स्तर 2 में प्राप्तांक
जन्मतिथि - उम्रदराज उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
नाम का वर्णानुक्रमिक क्रम
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंटेलिजेंस विषय की तैयारी करने के लिए उचित पुस्तकों को ही चुनना चाहिए। उन्हें जरूरत से अधिक पुस्तकों और स्रोतों से संदर्भ लेने से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भविष्य में वे कनफ्यूज हो सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2025 के लिए बेस्ट किताब के बारे में नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।
किताब | लेखक/प्रकाशन |
क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश | आरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल |
क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड | आरएस अग्रवाल |
वर्बल एंड नॉनवर्बल रिजनिंग | आरएस अग्रवाल |
सामान्य ज्ञान | लुसेंट प्रकाशन |
वैसे उम्मीदवार जो इस साल एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उन्हें एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी से संबंधित कुछ सुझाव नीचे दिए गए हैं।
एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करते वक्त सभी विषयों को उपयुक्त समय दें।
किसी भी टॉपिक की पढ़ाई करते वक्त उसके छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें।
वैसे टॉपिक्स जो अधिक अंकों के लिए परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, उनपर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करें।
एसएससी सीएचएसएल की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों का ही संदर्भ लें।
पिछले साल के एसएससी सीएचएसएल प्रश्नपत्र और सेंपल हल करें।
एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के दौरान स्वयं को नकारात्मक सोच से दूर रखें।
Frequently Asked Questions (FAQs)
हां, एसएससी सीएचएसएल टियर I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर I परीक्षा तिथि 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 है।
एसएससी सीएचएसएल की चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं।
टियर I - सीबीटी
टियर II - सीबीटी/कौशल/टाइपिंग टेस्ट
हां, एसएससी अंतिम एसएससी सीएचएसएल परिणाम घोषित होने के बाद एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करेगा।
हां, एसएससी अंतिम एसएससी सीएचएसएल परिणाम घोषित होने के बाद एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करेगा।
On Question asked by student community
Hi Kanak
No, after getting the SSC CHSL admit card, you are not allowed to correct your wrong category because the SSC CHSL correction window has passed. You have two options: first, you need to contact the regional office of SSC, so that they can help you to change your category and provide you new admit card. The second option is that you can tell your problem to the exam authority and give the exam in the wrong category. If you know more about it, you can read the article ( SSC CHSL exam guide ) from our official website, careers360.
Hello,
No, you cannot change your category once the SSC CHSL admit card is issued. Category corrections are only allowed during the application correction window before admit cards are generated.
Hope you understand.
Once the exam city center is chosen in the SSC EXAMINATION it cannot be changed in the later stages, hence it is always advised to choose the cities with extreme care.
The name and examination centre's address will be mentioned on the admit card that you get from the conducting body.
Hi dear candidate,
Although, the official dates for SSC CHSL exams are not yet released but it is highly expected that application will open around the end of June or first/second week of July in 2026.
Know the latest updates for SSC CHSL 2026 at:
https://competition.careers360.com/articles/ssc-chsl-2026
BEST REGARDS
Hello,
Yes, the SSC CHSL 2025 exam dates have been changed.
Initially scheduled from August 13 to August 30, 2025, the exam has been postponed.
The new dates are from September 8 to September 18, 2025.
This change is part of the revised SSC Exam Calendar 2025–26, which was released on May 9, 2025.
Hope it helps !
Apply for Online M.Com from Manipal University