यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in Hindi): लिखित परीक्षा के लिए विषयवार सिलेबस जानें
  • लेख
  • यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in Hindi): लिखित परीक्षा के लिए विषयवार सिलेबस जानें

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in Hindi): लिखित परीक्षा के लिए विषयवार सिलेबस जानें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 25 Sep 2025, 12:07 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के साथ यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस सिलेबस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में भी उम्मीदवारों की सहायता के लिए संपूर्ण यूपी पुलिस दरोगा पाठ्यक्रम 2025 की जानकारी दी गई है। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों की तैयारी करने के लिए विषयवार यूपी पुलिस सिलेबस 2025 (subject wise UP Police syllabus 2025 in Hindi) का अध्ययन करें।
यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड कब जारी होगा
यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus in Hindi)
1758781343834

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in Hindi): लिखित परीक्षा के लिए विषयवार सिलेबस जानें
यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 - लिखित परीक्षा के लिए विषयवार सिलेबस देखें

लेटेस्ट: यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यूपी पुलिस कम्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा 2 नवंबर 2025 को एक पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ई-प्रवेश परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा।

यूपी पुलिस 2025 परीक्षा (UP Police 2025 exam in hindi) में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस के पाठ्यक्रम (syllabus of UP Police in hindi) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सामग्री देख सकते हैं। पाठ्यक्रम के साथ-साथ, उम्मीदवारों को यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न (UP Police SI exam pattern in hindi) भी अवश्य देखना चाहिए।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी के दौरान, उम्मीदवारों को अच्छी अध्ययन सामग्री चुनने की सलाह दी जाती है। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करना भी एक अच्छा अभ्यास है ताकि यह बेहतर ढंग से समझा जा सके कि पाठ्यक्रम के विषय प्रश्नपत्र में कैसे प्रकट होंगे।

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस 2025 (UP Police SI Syllabus 2025 in hindi)

यूपीपीआरबी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पुलिस एसआई का पाठ्यक्रम ऑनलाइन (UP Police SI syllabus online in hindi) जारी करता है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपी पुलिस एसआई पाठ्यक्रम (UP Police SI syllabus in hindi) में शामिल विषयों को भी देख सकते हैं।

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस (UP Police SI Syllabus in Hindi)

विषय

सिलेबस



सामान्य हिंदी

अपठित अंश से प्रश्न और उत्तर, पत्र लेखन, शब्द ज्ञान, शब्दों का प्रयोग, विलोम, समानार्थी, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य सुधार, मुहावरे और वाक्यांश।.




लॉ एंड कॉन्स्टीट्यूशन

भारतीय संविधान, संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार (एफआर), राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत (डीपीएसपी), संवैधानिक संशोधन के नियम, अखिल भारतीय सेवा (एआईएस), महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून और विनियम, एससी/एसटी का आरक्षण, पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण, मानवाधिकार, यातायात नियम, राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे, अपराध दंड का सिद्धांत, आत्मरक्षा का अधिकार, कानून का बुनियादी ज्ञान।



सामान्य ज्ञान

समसामयिक घटनाएं

इतिहास

भूगोल

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तकें, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खिलाड़ी आदि।




नूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्टt

संख्या प्रणाली, सरलीकरण, दशमलव और अंश, एचसीएफ एलसीएम, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि (पी एंड एल), छूट, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (एसआई और सीआई), साझेदारी, समय और कार्य, दूरी, तालिका और ग्राफ का उपयोग, क्षेत्रमिति और तार्किक आरेख, प्रतीक - संबंध, संहिताकरण, व्याख्या, धारणा परीक्षण, शब्द निर्माण परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला सादृश्य, सामान्य ज्ञान परीक्षण, अक्षर और संख्या कोडिंग, दिशा ज्ञान परीक्षण, डेटा की तार्किक व्याख्या, तर्क की मजबूती आदि।





मानसिक योग्यता परीक्षण/बुद्धिमता परीक्षण/तर्क परीक्षण

मानसिक योग्यता परीक्षण: सार्वजनिक हित, अनुकूलन क्षमता, कानून और व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, कानून का शासन, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे और कानून और व्यवस्था, मूल कानून, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता और लिंग (जेंडर) संवेदनशीलता।

बुद्धिमता परीक्षण:- संबंध और सादृश्य परीक्षण, असमानताओं को पहचानना, कोडिंग-डिकोडिंग, श्रृंखला पूर्णता, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त संबंध, वर्णमाला पर आधारित समस्याएं, समय अनुक्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण, गणितीय क्षमता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना

तर्क की परीक्षा/ रीजनिंग: सादृश्य, विश्लेषण और निर्णय, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या-समाधान, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, प्रतीक और उनके संबंध, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य।

यूपी पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा 2025 आधिकारिक सिलेबस पीडीएफ

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर 2025 परीक्षा पैटर्न (UP Police Sub Inspector 2025 Exam Pattern in hindi)

  • यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (UP Police Sub Inspector exam in hindi) एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

  • यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में 2.5 अंकों के 160 प्रश्न होंगे, यानी कुल मिलाकर यह 400 अंकों की होगी।

  • किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

  • यूपी पुलिस एसआई परीक्षा सामान्य हिंदी (UP police exam general hindi) को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी।

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न 2025 (UP Police SI Exam Pattern 2025 in hindi)

विषय

प्रश्न

अंक

न्यूनतम उत्तीर्ण अंक

सामान्य हिंदी

40

100

35

लॉ/ कॉन्सीट्यूशन और

सामान्य ज्ञान

24

16

100

35

न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी टेस्ट

40

100

35

मेंटल एप्टीट्यूट टेस्टt/इंटेलिजेंस टेस्टt/रीजनिंग

40

100

35

नोट: लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल मिलाकर 200 अंक तथा प्रत्येक विषय में 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

लोगों ने इसे भी पढ़ा:

यूपी पुलिस एसआई- शारीरिक मानक परीक्षण पीएसटी (UP Police SI- Physical Standard Test)

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा (UP Police SI exam in hindi) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण यानी यूपी पुलिस एसआई पीएसटी के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के पीएसटी से संबंधित विवरण देख सकते हैं।

यूपी पुलिस एसआई पीएसटी

श्रेणी

ऊंचाई

सीना

Gen/OBC/SC (Male)

168 cms

79-84 cms

ST (Male)

160 cms

77-82 cms

Gen/OBC/SC (Female)

152 cms

N/A

ST (Female)

147 cms

N/A

  • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम वजन निर्धारित है।

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छाती का न्यूनतम 05 सेमी फुलाव आवश्यक है।

संबंधित लिंक

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2025 कब होगी?

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: क्या यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन योजना है?
A:

नहीं, परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Q: यूपी एसआई में कितने पेपर होते हैं?
A:

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में 4 पेपर होते हैं। ये पेपर सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण हैं।

Q: यूपी पुलिस एसआई 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितनी दौड़ लगानी पड़ती है?
A:

पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किमी और महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना होता है।

Q: क्या यूपी पुलिस एसआई 2025 ऑनलाइन आयोजित की जाती है?
A:

नहीं, यूपी एसआई परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।

Q: यूपी एसआई की लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं?
A:

इसमें 160 प्रश्न होंगे और परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

Q: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा कौन आयोजित करता है?
A:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपी पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण है।