यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए परीक्षा सिलेबस ( UP Police Constable Exam Syllabus): परीक्षा पैटर्न
  • लेख
  • यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए परीक्षा सिलेबस ( UP Police Constable Exam Syllabus): परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए परीक्षा सिलेबस ( UP Police Constable Exam Syllabus): परीक्षा पैटर्न

Kunal solankiUpdated on 27 Jan 2026, 12:02 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा यूपी पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना के अनुसार, यूपी कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बीत चुकी है। उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते थे। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदावरों के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है। इससे समय प्रबंधन तो सुधरता ही है साथ ही तैयारी भी मजबूत होती है। इस लेख में उम्मीदवार यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा सिलेबस 2025 (UP Police computer Operator Exam syllabus 2025) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदन देखें

This Story also Contains

  1. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 - एक नजर
  2. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 सिलेबस
  3. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न
  4. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 लिखित परीक्षा- याद रखने योग्य बातें
  5. यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025- चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए परीक्षा सिलेबस ( UP Police Constable Exam Syllabus): परीक्षा पैटर्न
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए परीक्षा सिलेबस

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 - एक नजर

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 से संबंधित मुख्य विवरण जैसे परीक्षा संचालक, परीक्षा के चरण आदि की जानकारी नीचे दी गई है।

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025

मुख्य बिंदु

विवरण

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी)

आधिकारिक वेबसाइट

https://uppbpb.gov.in/

पद का नाम

कंप्यूटर ऑपरेटर

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

पदों की संख्या

1352

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन (ओएमआर)

भर्ती परीक्षा के चरण

  • लिखित परीक्षा

  • दस्तावेज सत्यापन

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 सिलेबस

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 सिलेबस (UP Police Computer Operator Grade A Syllabus 2025 in Hindi) की जानकारी दी गई है। जारी अधसूचना (Notification) के अनुसार लिकित पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान ,मानसिक सामर्थ्य,तर्कशक्ति, और Computer Science पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025 सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार अधिकारिक वेबसाइट की जांच आवश्य करें ताकि उन्हें सिलेबस से विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके।
ये भी देखें- बिना परीक्षा सरकारी नौकरी 2026आगाामी सरकारी परीक्षाएंबिना परीक्षा सरकारी नौकरी 2026

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 सिलेबस

विषय

खंड

सामान्य ज्ञान

सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध आदि।

मानसिक सामर्थ्य (Mental Aptitude)

Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation-संकेत सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test- शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series - अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण आदि।

तर्कशक्ति (Reasoning)-

Analogies-समरूपता, Similarities समानता, Differences -भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क आदि।

Computer Science

Introduction

PC Software and Office Automation:

Workplace productivity Tools:

Computer Networks:

The Internet:

Emerging Technologies and Web Publishing:

Boolean algebra:

Data Structures:

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न (UP Police Computer Operator Grade A Exam Pattern 2025 को जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई सारिणी को देखें:-

विषय

अंक

प्रश्नों की संख्या

परीक्षा समयावधि

सामान्य ज्ञान

50

40


मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति

50

40


कम्प्यूटर विज्ञान

100

80


कुल

200

160

2 घंटे

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025 लिखित परीक्षा- याद रखने योग्य बातें

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) में न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

  • यह लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० (OMR) आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी।

  • बोर्ड लिखित परीक्षा एक ही दिनांक को एकल पाली में अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक दिनांकों में विभिन्न प्रश्न पत्रों के साथ विभिन्न पालियों में कलम और कागज आधारित लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० प्रणाली के माध्यम से संचालित करेगा।

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2025- चयन प्रक्रिया

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती चयन प्रक्रिया (UP Police Computer Operator Selection Process in Hindi) में संवीक्षा के बाद सफल पाये गये अभ्यर्थियो में से बोर्ड लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अकों / प्रसामान्यीकृत (Normalised) अंको के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के दृष्टिगत, बोर्ड रिक्तियों के सापेक्ष प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता के कम के अनुसार चयन सूची तैयार की जाएगी और उसे संस्तुति सहित चिकित्सा परीक्षा /चरित्र सत्यापन के अधीन विभागाध्यक्ष को प्रेषित करेगा तथा इसे बोर्ड की वेबसाइट पर भी निर्धारित प्रकिया के अनुसार प्रदर्शित किया जाएगा ।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
CG Police SI Recruitment Admit Card Date

26 Dec'25 - 6 Feb'26 (Online)