आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB NTPC Under Graduate Syllabus, Exam Pattern)
  • लेख
  • आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB NTPC Under Graduate Syllabus, Exam Pattern)

आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB NTPC Under Graduate Syllabus, Exam Pattern)

Kunal solankiUpdated on 12 Dec 2025, 04:30 PM IST

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अंडर-ग्रेजुएट 2025 (RRB NTPC Exam undergraduate 2025 in hindi): भारतीय रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में विभिन्न गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट परीक्षा 2025 (RRB NTPC Under Graduate Exam 2025 in hindi) के अंतर्गत यूनियन क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, और जूनियर टाइम कीपर इत्यादि जैसे पदों की भर्ती की जाती है।
आरआरबी एनटीपीसी यूजी आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इन पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB NTPC Under Graduate Exam pattern 2025 in hindi) में क्म्पयूटर आधारित परीक्षा सीबीटी-1, सीबीटी-2 चरण होते हैं। उसके बाद कम्पयूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। इन सबके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षा होती है।
आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस यहां देखें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न को लेकर एक बार आधिकारिक वेबसाइट की जांच जरूर करें। इस लेख में परीक्षा पैटर्न, पात्रता, आयु सीमा इत्यादि की जानकारी विस्तार से दी गई है।

आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB NTPC Under Graduate Syllabus, Exam Pattern)
आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न 2025 (RRB ntpc under graduate 2025 detail in hindi)

आरआरबी एनटीपीसी अंडर- ग्रेजुएट लेवल आवेदन 2025 (RRB NTPC UG Application 2025) 28 अक्टूबर से जारी है। आरआरबी एनटीपीसी अंडर-ग्रेजुएट आवेदन 2025 (RRB NTPC Under graduate Application 2025) की अंतिम तिथि को 27 नवंबर से विस्तारित कर 4 दिसंबर कर दिया गया है।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट परीक्षा तिथियां 2025 यहां देखें

आरआरबी एनटीपीसी पात्रता 2025: आयु सीमा

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की सहायता से आरआरबी एनटीपीसी आयु सीमा 2025 (RRB NTPC Age Limit 2025) के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।

पद

आयु सीमा (वर्षों में)

ट्रेनी क्लर्क

18 - 30

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क

18 - 30

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट

18 - 30

सहायक क्लर्क सह टाइपिस्ट

18 - 30

नोट- आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी गई है।

आरआरबी एनटीपीसी पात्रता 2025: राष्ट्रीयता

उम्मीदवार निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :

  • भारत का नागरिक अथवा
  • नेपाल का मूल निवासी अथवा
  • भूटान का मूल निवासी अथवा
  • तिब्बती शरणार्थि जो भारत में 1जनवरी, 1962 से पूर्व भारत में स्थायी रूप से निवास करने की मंशा से आया हो
  • भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कन्या, युगांडा, तंजानिया गणराज्य, झाम्बिया , मालावी, वियतनाम से आकर भारत में स्थानिय निवासी की तरह निवास कर रहा है।

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा पैटर्न 2025 (RRB NTPC Undergraduate post Exam pattern in Hindi 2025)

विषय

विवरण

एनटीपीसी पूर्ण रुप

गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ

परीक्षा चयन प्रक्रिया

  • सीबीटी 1: 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न

  • सीबीटी 2: 120 अंकों के लिए 120 प्रश्न

  • टाइपिंग कौशल परीक्षा/सीबीएटी

  • दस्तावेज़ सत्यापन + चिकित्सा परीक्षा

विषय

  • गणित

  • सामान्य जागरूकता

  • सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 (RRB NTPC Exam in hindi) का तरीका

ऑनलाइन (सीबीटी)

परीक्षा अवधि

90 मिनट

लोगों ने ये भी देखा-

आरआरबी एनटीपीसी पाठयक्रम 2025 (RRB NTPC Exam 2025 syllabus in Hindi )

विषय

पाठ्यक्रम

गणित

  • संख्या प्रणाली

  • दशमलव

  • भिन्न

  • एलसीएम और एचसीएफ

  • अनुपात और अनुपात

  • प्रतिशत

  • क्षेत्रमिति

  • समय और कार्य

  • गति, समय और दूरी

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

  • लाभ और हानि

  • प्राथमिक बीजगणित

  • आदि


सामान्य बुद्धि एवं रीजनिंग

  • संख्या और एनटीपीचैबिटिकल श्रृंखला का समापन

  • कोडिंग और डिकोडिंग

  • गणितीय संक्रियाएँ

  • समानताएं और भेद

  • रिश्ते

  • विश्लेषणात्मक

  • तर्क

  • न्यायवाक्य

  • जुम्बलिंग

  • वेन डायग्राम

  • पहेली

  • डेटा पर्याप्तता

  • कथन- निष्कर्ष

  • वक्तव्य- कार्यवाही के तरीके

  • निर्णय लेना, आदि


सामान्य जागरुकता

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ

खेल

भारत की कला और संस्कृति

भारतीय साहित्य

भारत के स्मारक और स्थान

  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक)

  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम

  • भारत और विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल

  • भारतीय राजनीति एवं शासन- संविधान एवं राजनीतिक व्यवस्था

  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी

  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित विकास

  • संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन

  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे

  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें

  • सामान्य संक्षिप्ताक्षर

  • भारत में परिवहन प्रणालियाँ


आरआरबी एनटीपीसी मेडिकल परीक्षा 2025 पात्रता

बिंदु

सामान्य फिटनेस

दृष्टि दक्षता

1

ए -3

दूर दृष्टि : 6/9, 6/9 चश्मे के साथ अथवा बिना चश्मे के। (लैंस की पॉवर 2 डी से अधिक न हो।)


नजदीक की दृष्टि : एसएन 0.6, 0.6 चश्मे के साथ अथवा बिना चश्मे के रंग

दृश्यता, बायनोकलर दृश्यता, रात्रि दृश्यता,मैसोपिक दृश्यता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


2

बी-2

दूर दृष्टि : 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना चश्मे के। (लैंस की पॉवर 4 डी से अधिक न हो।)नजदीक की दृष्टि : जब पढ़ना हो या नजदीकी कार्य करना हो तब

एसएन 0.6, 0.6 चश्मे क साथ अथवा बिना चश्मे के साथ

(बायनोकलर दृश्यता) इत्यादी परीक्षा में पास होना अनिवार्य है


3

सी-2

दूर दृष्टि : 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना चश्मे के।

नोट- विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2025 आवेदन कैसे करें

आरआरबी एनटीपीसी हॉल टिकट (RRB NTPC hall ticket 2025 in hindi) केवल ऑनलाइन मॉड में उपलब्ध होगा। आरसीबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें, इसके संबंध में नीचे दिए गए चरण की जांच करें।

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं,
  • होमपेज पर दिख रहे लिंक “CEN 06/2024 : सीबीटी‑1 सिटी इंटिमेशन एंड ई‑कॉल लेटर” पर क्लिक करें,
  • आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए नया पेज खुलेगा,
  • नए खुले पेज पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें,
  • फल लॉगिन के बाद, आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा,
  • आगे उपयोग के लिए आरआरबी एनटीपीसी हॉल टिकट डाउनलोड करें।

आरआरबी एनटीपीसी 2025-26 परीक्षा तिथि

आरआरबी एनटीपीसी 2025 द्वारा परीक्षा तिथि (RRB NTPC Exam dates 2025 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। फिलहाल आरआरबी एनटीपीसी 2025 द्वारा 2025-26 के लिए अंडर ग्रेजुएट लेवल पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

आरआरबी एनटीपीसी 2025 आंसर की

आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के बाद दो चरणों में आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की 2025(RRB NTPC UG Answer Key 2025) जारी की जाती है। आंसर की ऑनलाइन मोड में जारी की जाती है। उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा होने के बाद रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को जांचते रहें। आंसर की जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की तिथि निर्धारित की जाती की जाती है। उम्मीदवार निर्धारित तिथि के अनुसार आपत्ति दर्ज करो सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2025-26 रिजल्ट (RRB NTPC undergraduate result 2025 in hindi) रेलवे बोर्ड द्वारा अंतिम आंसर की जारी होने के साथ रिजल्ट घोषित हो जाता है। उसके आधार पर आरआरबी एनटीपीसी 2026 कट ऑफ (RRB NTPC cut off 2026 in hindi) का निर्धारण होता है । उम्मीदवार समय से आधिकारिक वेबसाइट को जांत करते रहें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 कब होगी?
A:

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

Q: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?
A:

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए उपर्युक्त लेख पढ़ें।

Q: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की कट-ऑफ क्या होगी?
A:

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की कट-ऑफ परीक्षा के बाद जारी होगी।

Articles
|
Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
DRDO CEPTAM Application Date

11 Dec'25 - 1 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Sports Psychology
Via Indian Institute of Technology Madras
Research Ethics
Via Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to RRB NTPC

On Question asked by student community

Have a question related to RRB NTPC ?

Hello,

Here is your RRB NTPC Graduate Level & UG Level Exam Dates 2025. I am providing you the link. Kindly open and check it out.

https://competition.careers360.com/articles/rrb-ntpc-exam-dates

I hope it will help you. For any further query please let me know.

Thank you.

Hi dear candidate,

The result of railway exam RRB NTPC UG which was out in November this year, can be accessed using your credentials of Application number/ roll number and Date of birth at the official website of RRB.

Kindly know more at:

RRB NTPC Result 2025 (Out) - Download

Hello

As your question is not clear and specific, but yes, I can answer based on my understanding.

Yes, RRB NTPC does have a medical test after document verification. The medical exam checks your vision, physical fitness, colour vision, and whether you meet the job-specific health standards. Different posts like

Hello, I'll clarify the EWS certificate rules for you.

First, I am assuming your certificate's "valid for the financial year 2025 to 2025" is a typo and you mean it is valid for the Financial Year 2025-2026 (meaning it was issued on or after April 1, 2025).

If that is

Hello,

For RRB NTPC Graduation 2025, the notification requires a Central OBC certificate issued after April 2025. Since your certificate is from Dec 2024, it does not meet the specified date criteria.

In this situation:

You cannot use your existing certificate for the application, as the portal will not accept