एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MP State Eligibility Test 2025 in hindi) - आवेदन प्रक्रिया जारी, सिलेबस
  • लेख
  • एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MP State Eligibility Test 2025 in hindi) - आवेदन प्रक्रिया जारी, सिलेबस

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MP State Eligibility Test 2025 in hindi) - आवेदन प्रक्रिया जारी, सिलेबस

Rajan KumarUpdated on 19 Dec 2025, 05:16 PM IST

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025 के लिए 15 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। एमपीपीएससी द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक/ग्रंथपाल/क्रीड़ा अधिकारी (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित की जाएगी। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

This Story also Contains

  1. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025- मुख्य विवरण ( MP SET-2025: Overview in hindi)
  2. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
  3. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  4. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क
  5. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
  6. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
  7. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: पाठ्यक्रम
  8. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स (Preparation Tips)
  9. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025- प्रवेश पत्र
  10. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: उत्तर कुंजी
  11. एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परिणाम (Result)
एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MP State Eligibility Test 2025 in hindi) - आवेदन प्रक्रिया जारी, सिलेबस
एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन 2025 - आवेदन, प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा तिथि को लेकर सूचना जारी की गई है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एमपी राज्य पात्रता परीक्षा तिथि को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आयोग द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी। बता दें अधिसूचना के अनुसार एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी।
देखें सूचना:-
1766144507915

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा की आवेदन तिथि में बदलाव किया है। प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एमपी राज्य पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र 25 अक्टूबर से 27 नवंबर तक भरा गया। बता दें एमपी राज्य पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि, जो पहले 20 नवंबर थी, उसे बढ़ाकर अब 27 नवंबर 2025 कर दिया गया था। वहीं संशोधित नोटिस के अनुसार आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 22 नवंबर से बढ़ाकर अब 29 नवंबर कर दी गई है। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in/Applyonline पर जाकर एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है।
1764568839604

उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन में सुधार के लिए दो बार मौका दिया जा रहा है। दोनों तिथियों में प्राधिकरण द्वारा बदलाव किया गया है। अब प्रथम चरण में 3000 रूपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथि को 21 से 28 नवंबर से बढ़ाकर 28 से 30 नवंबर कर दिया गया है और आवेदन में सुधार तिथि को 23 से 30 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर से 2 दिसंबर कर दिया गया है। वहीं द्वितीय चरण में 25,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन तिथि को 29 नवंबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर से परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले तक कर दिया गया है और आवेदन सुधार तिथि को 1 दिसंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर 2025 से परीक्षा तिथि से 8 दिन पहले तक कर दिया गया है। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा का तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न का विस्तृत विवरण के लिए पूरा लेख पढ़े।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025- मुख्य विवरण ( MP SET-2025: Overview in hindi)

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में सभी जरुरी जानकारी से अवगत होना चाहिए। उम्मीदवार एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे सारणी से प्राप्त कर सकते हैं।

इवेंट

विवरण

आयोजन प्राधिकरण

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), इन्दौर

परीक्षा का नाम

राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025

पात्रता का उद्देश्य

मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक/ग्रंथपाल/क्रीड़ा अधिकारी पद पर भर्ती हेतु पात्रता निर्धारित करना।

आवेदन मोड

केवल ऑनलाइन

परीक्षा की पद्धति

ओ.एम.आर. आधारित ऑफलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

mponline.gov.in या www.mppsc.mp.gov.in या mppsc.mp.gov.in/Applyonline

महत्वपूर्ण लेख:-

एमपी पीएसटीएसटी 2025
एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी तिथियों को हमेशा याद रखना चाहिए। नीचे एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सारणी में दी गई है।

इवेंट

तिथि

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि

25 अक्टूबर 2025

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

20 नवंबर 2025 27 नवंबर 2025

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार तिथि

30 अक्टूबर से 22 नवंबर 2025 तक

29 नवंबर 2025 तक

विलंब शुल्क के साथ आवेदन (प्रथम चरण)- 3000 रुपये

21 से 28 नवंबर 2025 तक

28 से 30 नवंबर 2025

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा विलंब शुल्क के साथ आवेदन सुधार तिथि

23 से 30 नवंबर 2025 तक

30 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा विलंब शुल्क के साथ आवेदन (द्वितीय चरण)- 25,000 रुपये

29 नवंबर 1 दिसंबर से परीक्षा तिथि से 10 दिन से पहले तक


विलंब शुल्क के साथ आवेदन त्रुटि सुधार (द्वितीय चरण)

1 दिसंबर 3 दिसंबर 2025 से परीक्षा तिथि से 8 दिन पहले तक

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा तिथि

11 जनवरी 2026 (रविवार) सूचित किया जाएगा

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आंसर की

सूचित किया जाएगा

एमपी राज्य पात्रता रिजल्ट

सूचित किया जाएगा


एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्राधिकरण द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देती है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरण का अनुसरण करके ऑनलाइन आवेदन आसानी से भर सकते हैं।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025- आवेदन करने के चरण

  • उम्मीदवार सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in/Applyonline या mponline.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर 'राज्य पात्रता परीक्षा-2025' के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

  • इसके बाद, उम्मीदवार को पंजीकरण (Registration) करना होगा

  • आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरणों के साथ आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा।

  • अगले चरण में, अपनी नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को निर्धारित साइज़ में अपलोड करें।

  • अंत में, अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें

  • आवेदन शुल्क भुगतान के बाद अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े:- एमपी पीएसटीएसटी रिजल्ट 2025

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परीक्षा शुल्क और आवेदन शुल्क

एमपीपीएससी द्वारा परीक्षा शुल्क श्रेणीवार निम्नलिखित है। साथ ही विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन का मौका दिया जा रहा है। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना में आवेदन शुल्क के बारे में अच्छी से जानकारी प्राप्त करें। नीचे परीक्षा आवेदन शुल्क की सारणी दी गई हैं।

वर्ग

परीक्षा शुल्क

पोर्टल शुल्क

मध्य प्रदेश के मूल निवासी (अनारक्षित/EWS)

500/-

40/-

मध्य प्रदेश के मूल निवासी (SC/ST/OBC/दिव्यांगजन)

250/-

40/-

अन्य राज्य के निवासी (सभी श्रेणी)

500/-

40/-

विलंब शुल्क के साथ आवेदन (प्रथम चरण)

3000

40/-

विलंब शुल्क के साथ आवेदन (द्वितीय चरण)

25000

50/-

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। यह परीक्षा सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी के पदों पर पात्रता निर्धारित करती है, और इसके लिए सभी संवर्गों हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि (Post-Graduate Degree) आवश्यक है, जिसमें श्रेणी के अनुसार न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

पद

शैक्षणिक योग्यता

सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि (Master’s Degree) में 55% अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 50% अंक) प्राप्त होना चाहिए।

ग्रंथपाल (Librarian)

पुस्तकालय विज्ञान (Library Science) में स्नातकोत्तर उपाधि में 55% अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 50% अंक) प्राप्त होना चाहिए।

क्रीड़ा अधिकारी (Sports Officer)

शारीरिक शिक्षा (Physical Education) या खेल विज्ञान (Sports Science) में स्नातकोत्तर उपाधि में 55% अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 50% अंक) प्राप्त होना चाहिए।

नोट: ऐसे उम्मीदवार जो स्नातकोत्तर उपाधि के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, या जिनका परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें SET परिणाम घोषित होने की तिथि से दो वर्ष के भीतर निर्धारित प्रतिशत अंकों के साथ अपनी स्नातकोत्तर उपाधि पूरी करनी होगी।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025 की चयन प्रक्रिया एक एकल परीक्षा पर आधारित है जिसका उद्देश्य सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु न्यूनतम पात्रता स्थापित करना है। परीक्षा पैटर्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार का होगा, जिसमें दो अनिवार्य प्रश्नपत्र शामिल होते हैं: पेपर-I (सामान्य) जो शिक्षण एवं शोध की योग्यता का मूल्यांकन करता है, और पेपर-II (विषय-आधारित) जो उम्मीदवार के स्नातकोत्तर विषय की गहन समझ का परीक्षण करता है। अंतिम परिणाम में पास हुए अभ्यर्थीयों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

पेपर

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

समय अवधि

पेपर-I

सामान्य प्रश्नपत्र (शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति)

50

100

1 घंटा

पेपर-II

चयनित विषय का प्रश्नपत्र

100

200

2 घंटे

कुल


150

300

3 घंटे

मुख्य बिंदु:

  • नकारात्मक अंकन: इस परीक्षा में कोई ऋणात्मक अंकन नहीं होगा।

  • परीक्षा की भाषा: दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे।

  • न्यूनतम अर्हकारी अंक:

- अनारक्षित वर्ग: प्रत्येक पेपर में 40% अंक।

- आरक्षित वर्ग: प्रत्येक पेपर में 35% अंक।

  • अंतिम मेरिट: मेरिट सूची दोनों पेपरों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

लोगों ने इसे भी पढ़ा:

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: पाठ्यक्रम

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के पाठ्यक्रम पर आधारित होता है। यह परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है- पेपर-I सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होता है और शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति का मूल्यांकन करता है, जबकि पेपर-II उम्मीदवार के चयनित स्नातकोत्तर विषय पर केंद्रित होता है। परीक्षा की प्रकृति सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) स्तर की है, इसलिए पाठ्यक्रम विषय के मूलभूत सिद्धांतों के साथ-साथ उच्च स्तरीय वैचारिक समझ और अनुप्रयोग की क्षमता पर बल देता है। नीचे दी गई सारणी में दोनों पेपरों के मुख्य घटकों और उनसे संबंधित विषयों का विवरण दिया गया है।

एमपी एसईटी-2025 परीक्षा पाठ्यक्रम का सारणी

पेपर

खंड का नाम

विषय वस्तु

पेपर-I

सामान्य प्रश्नपत्र (शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति)

शिक्षण अभिवृत्ति: शिक्षण की अवधारणाएं, उद्देश्य, स्तर (स्मृति, समझ, विचारात्मक), विशेषताएं और मूल आवश्यकताएँ। शिक्षार्थी की विशेषताएं, शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक।


शोध अभिवृत्ति: शोध का अर्थ, प्रकार, विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर-प्रत्यक्षवाद उपागम। शोध के तरीके (प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक, मात्रात्मक)। शोध में नैतिकता, लेखन प्रारूप।



बोध (Comprehension): एक गद्यांश दिया जाएगा जिससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।



संचार (Communication): संचार का अर्थ, प्रकार, विशेषताएँ। प्रभावी संचार की बाधाएँ, जन-मीडिया और समाज।



तर्क (Reasoning) (गणितीय): संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध।



तार्किक तर्क (Logical Reasoning): तर्कों की संरचना, निगमनात्मक और आगमनात्मक तर्क। उपमाएँ, वेन आरेख। भारतीय तर्कशास्त्र (प्रमाण, अनुमान)।



आंकड़ों की व्याख्या (Data Interpretation): आँकड़ों का स्रोत, वर्गीकरण, ग्राफीय निरूपण, मैपिंग। मात्रात्मक और गुणात्मक आँकड़े।



सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT): ICT का सामान्य परिचय, लाभ-हानि, ई-शासन, डिजिटल पहलें।



उच्च शिक्षा प्रणाली: उच्च अधिगम संस्थाएं (प्राचीन से आधुनिक), व्यावसायिक/तकनीकी/कौशल आधारित शिक्षा। नीतियाँ, शासन और प्रशासन।



लोक विकास और पर्यावरण: विकास और पर्यावरण, मानव-पर्यावरण अंतःक्रिया, प्राकृतिक संकट और आपदाएँ, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम।


पेपर-II

चयनित विषय का प्रश्नपत्र

यह पेपर उम्मीदवार के स्नातकोत्तर विषय (जैसे: हिंदी, अंग्रेजी, कॉमर्स, हिस्ट्री, लाइफ साइंसेज आदि) की विषय-वस्तु पर आधारित होगा।



इसमें विषय से संबंधित नवीनतम सिद्धांतों, अवधारणाओं, अनुप्रयोगों, विधियों और गहन ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा, जैसा कि UGC NET के नवीनतम पाठ्यक्रम में निर्धारित है।



नोट: उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे अपने विशिष्ट विषय के विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए MPPSC की आधिकारिक अधिसूचना और वेबसाइट देखें।


एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स (Preparation Tips)

SET-2025 की तैयारी के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें:

  • पाठ्यक्रम और पैटर्न का पूर्ण विश्लेषण: सबसे पहले पेपर-I (शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति) और पेपर-II (चयनित विषय) के विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझें।

  • पेपर-I को प्राथमिकता: पेपर-I सभी के लिए सामान्य होता है और 100 अंक का होता है। इसमें टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, कम्युनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग और हायर एजुकेशन जैसे खंडों को मज़बूत करें।

  • विषय की गहन समझ: पेपर-II के लिए, अपने स्नातकोत्तर विषय के मूल सिद्धांतों और नवीनतम अवधारणाओं की गहन समझ विकसित करें।

  • समय प्रबंधन का अभ्यास: परीक्षा 3 घंटे की एक सत्र में आयोजित होगी, इसलिए 150 प्रश्नों को 180 मिनट में हल करने के लिए नियमित रूप से टाइमर लगाकर अभ्यास करें।

  • मॉक टेस्ट अनिवार्य: तैयारी के दौरान और सिलेबस पूरा होने के बाद फुल-लेंथ मॉक टेस्ट नियमित रूप से दें। प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद अपनी कमजोरियों का विश्लेषण करें और उनमें सुधार करें।

  • पुनरावृत्ति (Revision): अंतिम समय में त्वरित पुनरावृत्ति के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं। तथ्यात्मक जानकारी और सिद्धांतों को बार-बार दोहराएँ।

  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र: पिछले वर्षों के SET और UGC NET प्रश्नपत्रों को हल करें ताकि प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझा जा सके।

  • तनाव प्रबंधन: संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें और तनाव मुक्त रहने के लिए नियमित रूप से हल्का व्यायाम करें। यह एकाग्रता और प्रदर्शन में सुधार करता है।

ये भी पढ़िए:-

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025- प्रवेश पत्र

एमपी SET-2025 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से कुछ दिन पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यह प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है और यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल जाए। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र जारी होने के बाद तुरंत इसे डाउनलोड करें और सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: उत्तर कुंजी

एमपी सेट-2025 की उत्तर कुंजी (Answer Key) परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित होने के कुछ दिनों बाद MPPSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह कुंजी उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए उत्तरों को आयोग के आधिकारिक उत्तरों से मिलाकर संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करती है। उत्तर कुंजी पहले 'प्रोविजनल' (अनंतिम) रूप में जारी की जाती है, जिस पर उम्मीदवारों को यदि कोई त्रुटि या विसंगति मिलती है, तो वे निर्धारित समय अवधि के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सभी आपत्तियोंके निराकरण के बाद, आयोग द्वारा अंतिम (Final) उत्तर कुंजी जारी की जाती है, जिसके आधार पर ही परिणाम घोषित किया जाता है।

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025: परिणाम (Result)

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा (SET)-2025 का परिणाम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के सफल समापन और आपत्तियों के अंतिम निपटारे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। यह परिणाम केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाता है, जो दोनों पेपरों में निर्धारित न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त करते हैं। अंतिम मेरिट सूची दोनों पेपरों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से MPPSC की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है कि वे अपना परिणाम समय पर देख सकें और पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A:

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।

Q: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 परीक्षा का मोड और पैटर्न क्या है?
A:

एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 ऑफलाइन (OMR आधारित) होगी, जिसमें दो पेपर होंगे – पेपर-I (सामान्य) और पेपर-II (विषय आधारित)।

Q: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अर्हकारी अंक कितने हैं?
A:

अनारक्षित वर्ग के लिए प्रत्येक पेपर में 40% और आरक्षित वर्ग के लिए 35% अंक अनिवार्य हैं।

Q: क्या एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं?
A:

हां, 29 नवंबर तक उम्मीदवार एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)