एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 जारी (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड डाउनलोड करे
  • लेख
  • एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 जारी (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड डाउनलोड करे

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 जारी (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड डाउनलोड करे

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 16 Oct 2025, 12:02 PM IST

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी प्राथिमक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से आंसर की देख और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक दो पालियों में हुआ था। उम्मीदवारों के लिए एमपी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा प्रवेश पत्र 30 सितंबर को जारी किया गया था।
एमपी पीएसटीएसटी आंसर की विंडो- सूचना
1760596458453

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 जारी (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड डाउनलोड करे
एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 - एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। एमपी पीएसटीएसटी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्ष भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

एमपी प्राइमरी टीचर वैकेंसी एग्जाम के लिए जारी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी। उम्मीदवार को यहां आवेदन संख्या, जन्म तिथि का विवरण भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी माता के नाम का पहला दो अक्षर और अपने आधार नंबर की अंतिम 4 संख्या भरना होगी।

1759315891145

पहले एमपी पीएसटीएसटी की तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर नई परीक्षा तिथि की सूचना दी गई। एमपीईएसबी द्वारा जारी मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त और आवेदन सुधार की तिथि 26 अगस्त 2025 थी। हालांकि कुछ उम्मीदवारों के लिए कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार आवेदन की तिथि 2- 6 सितंबर और आवेदन सुधार की तिथि 2-7 सितंबर तक की गई।

एमपीईएसबी द्वारा जारी सूचना देखें -

1756814574715

बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इस लेख में एमपी पीटी भर्ती 2025 ( MP PT 2025) की परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई है।

एमपी प्राइमरी टीचर 2025 आवेदन 18 जुलाई को जारी किया गया था। एमपी पीएसटी चयन परीक्षा के तहत कुल 13,089 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के तहत 2939 पद शामिल हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा सकते है।

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025- तिथियां

मुख्य बिंदु


विवरण


एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन आरंभ


18 जुलाई 2025


एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि


25 अगस्त 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन सुधार

26 अगस्त


एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025

30 सितंबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि


31 अगस्त 2025 (संभावित)
9 से 13 अक्टूबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की


15 अक्टूबर 2025


एमपी पीएसटीएसटी 2025 परिणाम

जल्द जारी किया जाएगा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी पीएसटी 2025 एडमिड कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। हालांकि अभी तक एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त तक होने से संभावना है कि एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि आगे बढ़ेगी और इसी के अनुसार एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा होगी।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से एमपी पीएसटी 2025 (MP PST 2025) एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पीटी हॉल टिकट (MP PT hall ticket in Hindi) में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और अन्य मुख्य विवरण के साथ निर्देश शामिल होते हैं। एमपी पीटी 2025 के उम्मीदवार उदाहरण के लिए नीचे दिए गए एमपी पीटी एडमिड कार्ड फार्म विंडो को देख सकते है।

1756537167284



इसे भी पढ़े

एमपी पीएसटीएसटी 2025 भर्ती

एमपी प्राइमरी टीचर आवेदन 2025

एमपी प्राइमरी टीचर 2025 एडमिड कार्ड डाउनलोड के चरण (MP PT 2025 ADMIT CARD DOWNLOAD STAPES in hindi)

एमपी पीटी एडमिट कार्ड (MP PT ADMIT CARD) डाउनलोड करने के चरण:

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

2. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें: वेबसाइट के होम पेज पर, आपको एडमिट कार्ड से संबंधित एक लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

3. लॉगिन विवरण दर्ज करें: एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (एप्लीकेशन नंबर) और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

4. सबमिट करें: सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद, 'सबमिट' या 'प्रोसीड' बटन पर क्लिक करें।

5. डाउनलोड करें: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

एमपी पीटी आंसर की

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी पीटी परिणाम जारी करने से पहले एमपी पीटी 2025 आंसर की (MP PT 2025 Answer key in hindi) जारी कर दी गई है। एमपी पीटी आंसर की (MP PT Answer key) विषय वार मॉडल आंसर के रूप में जारी हुआ है। मॉडल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी गई है। उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद फाइनल एमपी पीटी आंसर की और रिजल्ट जारी होगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A:

एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2025 को जारी किया गया था।

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा कब आयोजित होगी?
A:

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा  9 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी।

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा आंसर की कब जारी होगा?
A:

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा आंसर की 15 अक्टूबर को जारी किया गया।

Q: क्या एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा आंसर की आपत्ति कर सकते हैं?
A:

हां, एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा आंसर की पर 18 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)