10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for 10th in Hindi) - इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती
  • लेख
  • 10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for 10th in Hindi) - इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for 10th in Hindi) - इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

Kunal solankiUpdated on 03 Oct 2025, 01:53 PM IST

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट रिक्तियां 2025 (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 in hindi) - भारत के खुफिया विभाग ने 10 वीं पास के आधार पर नई भर्ती की घोषणा की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

This Story also Contains

  1. आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
  2. आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 योग्यता (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 eligibility in hindi)
  3. आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 वेतन (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 salary in hindi)
  4. आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?(Ib security assistant motor transport vacancy 2025 examination fee in hindi)
  5. आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 परीक्षा पाठ्यक्रम (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 syllabus in hindi)
  6. आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 कैसे अप्लाई करें?(Ib security assistant motor transport vacancy 2025 Apply in hindi)
10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for 10th in Hindi) - इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती
10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब (Government job for 10th in Hindi) - इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 in hindi) अभियान के लिए 6 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 तक या इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 से जुड़ी जरुरी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है।

आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

भर्ती निकाय

गृह मंत्रालय, भारत सरकार

पद का नाम

सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट

वैकेंसी

455

आवेदन शुरू होने की तिथि

6 सितंबर, 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि

28 सितंबर, 2025

योग्यता

10वीं पास , LMV ड्राइविंग लाइसेंस

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (टियर1 और 2)

आधिकारिक वेबसाइट

www.mha.gov.in

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 योग्यता (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 eligibility in hindi)

इंटेलिजेंस ब्यूरो की यह नई भर्ती 'ग्रुप सी' लेवल पर की जा रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना चाहिए। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) और मोटर मैकेनिजन्म की जानकारी भी हो। जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी आवेदन के लिए चाहिए होगा।

आयुसीमा- अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 28 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र मे एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 वेतन (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 salary in hindi)

उम्मिदवारों को सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 salary in hindi) के पद पर चयनित होने और नियुक्ति के बाद 21,700-69,100 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके आलावा वेतन में अन्य तरह के भत्ते भी जुड़कर मिलेंगे।

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?(Ib security assistant motor transport vacancy 2025 examination fee in hindi)

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 fee in hindi) में अप्लाई करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं पुरुष, सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 550 रुपये शुल्क के अलावा 100 रुपये एग्जामिनेशन फीस अतिरिक्त देनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 परीक्षा पाठ्यक्रम (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 syllabus in hindi)

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहली टियर 1 जो कि लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य जागरूकता, रीज़निंग , अंग्रजी और ड्राइविंग नियम से जुडे़ प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह परीक्षा कुल 100 अंको की होगी। आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 परीक्षा की समयावधि 1 घंटा होगी। वहीं, टियर 2 परीक्षा कुल 50 अंको की होगी इसमें स्किल आधारित परीक्षा होगी जिसमें ड्राइविंग टेस्ट, मोटर मकेनिज्म टेस्ट शामिल हैं। नीचे दी गई तालिका में परीक्षा से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न (Ib security assistant motor transport vacancy 2025 exam pattern in hindi)

परीक्षापरीक्षा डिटेलअंक (प्रत्येक भाग)कुल अंकसमय
टियर 1वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की ऑनलाइन परीक्षा, जिसे 5 भागों में विभाजित किया गया है
प्रत्येक 1 अंक के 100 प्रश्न:











100









1 घंटा
क) सामान्य ज्ञान

20
ख) बुनियादी परिवहन/वाहन चालन नियम

20
ग) मात्रात्मक योग्यता

20
घ) संख्यात्मक/विश्लेषणात्मक/तार्किक क्षमता एवं तर्कशक्ति

20
ङ) अंग्रेजी भाषा
[प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक का नकारात्मक अंकन।]

20
टियर 2
मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट सह साक्षात्कार

(उम्मीदवारों को प्रशिक्षक द्वारा निर्देशित मोटर वाहन चलाना होगा। उम्मीदवारों का वाहन के बारे में व्यावहारिक ज्ञान, वाहन में छोटी-मोटी खराबी/अड़चनों को दूर करना, वाहन का रखरखाव आदि का भी परीक्षण किया जाएगा।)

50
50





-

[टियर-II परीक्षा के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक 40% होंगे]





आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 कैसे अप्लाई करें?(Ib security assistant motor transport vacancy 2025 Apply in hindi)

  • आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा।

  • यहां होमपेज पर IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  • स्क्रिन पर एप्लिकेशन डैशबोर्ड खुल जाएगा।

  • यहां मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप भर दें।

  • अब शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, कैटेगिरी, पता सबकुछ दिए गए कॉलम में भर दें।

  • अब जरूरी दस्तावेज मांगे गए साइज में भर दें।

  • अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 में आवेदन कैसे करें?
A:

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Q: आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 पद पर अप्लाई करनें की न्यूनतम आयु कितनी है?
A:

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 पद पर अप्लाई करनें की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

Q: आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 पद पर कुल कितनी वेकेंसी है?
A:

आईबी सुरक्षा सहायक मोटर ट्रांसपोर्ट 2025 पद पर कुल 455 वेकेंसी है।