राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025-26 ( Rajasthan Driver Cutoff 2025-26 in Hindi): डाउनलोड @rssb.gov.in
  • लेख
  • राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025-26 ( Rajasthan Driver Cutoff 2025-26 in Hindi): डाउनलोड @rssb.gov.in

राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025-26 ( Rajasthan Driver Cutoff 2025-26 in Hindi): डाउनलोड @rssb.gov.in

Kunal solankiUpdated on 17 Jan 2026, 02:54 PM IST

राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025-26 ( Rajasthan Driver Cut Off 2025-26 in Hindi)- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान वाहन चालक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान वाहन चालक कटऑफ 2025-26 भी जारी की गई है।। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ श्रेणीवार तरीके से देख सकते हैं और इस लेख में भी राजस्थान ड्राइवर कटऑफ लिंक दिया गया है। बता दें कि राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 23 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। राजस्थान वाहन चालक रिजल्ट 2025 देखें
राजस्थान वाहन चालक कटऑफ डाउनलोड लिंकराजस्थान वाहन चालक मेरिट लिस्ट (TSP) डाउनलोड लिंकराजस्थान वाहन चालक मेरिट लिस्ट (NTSP) डाउनलोड लिंक

This Story also Contains

  1. राजस्थान वाहन चालकभर्ती 2025- सम्पूर्ण कार्यक्रम
  2. राजस्थान वाहन चालककटऑफ 2025-26 (Rajasthan Driver Cut Off 2025-26)
  3. राजस्थान वाहन चालककटऑफ 2025-26 कैसे पता करें?
  4. राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 रिजल्ट कैसे देखें?
  5. राजस्थान वाहन चालक रिजल्ट 2025 में उल्लिखित विवरण (Rajasthan Driver Result 2025 Details)
  6. राजस्थान वाहन चालक कटऑफ कैसे डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025-26 ( Rajasthan Driver Cutoff 2025-26 in Hindi): डाउनलोड @rssb.gov.in
राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ 2025

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा के माध्यम से कुल 2756 पदों को भरा जाएगा। राजस्थान वाहन चालक कटऑफ 2025-26 (Rajasthan Driver Cutoff 2025-26) की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढें।
राजस्थान की अन्य सरकारी परीक्षाएं-

राजस्थान वाहन चालकभर्ती 2025- सम्पूर्ण कार्यक्रम

इवेंट
विवरण

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

आधिकारिक वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in

पोस्ट

वाहन चालक

रिक्तियां

2756

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा स्तर

राज्य स्तरीय

राजस्थान वाहन चालक के लिए आवेदन पत्र

27 फरवरी- 28 मार्च 2025

वाहन चालक आवेदन पत्र अंतिम तिथि

28 मार्च 2025

राजस्थान वाहन चालक एडमिट कार्ड

19 नवंबर 2025

राजस्थान वाहन चालक के लिए परीक्षा तिथि

23 नवंबर 2025

राजस्थान वाहन चालक आंसर की

9 दिसंबर 2025

आंसर की आपत्ति तिथि

11 - 13 दिसंबर 2025

राजस्थान वाहन चालकके लिए रिजल्ट 2025

17 जनवरी 2026

राजस्थान वाहन चालककटऑफ 2025-26 (Rajasthan Driver Cut Off 2025-26)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान वाहन चालक कट ऑफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्मीदवार बोर्ड द्वारा जारी कटऑफ पीडीएफ में राजस्थान ड्राइवर कटऑफ श्रेणीवार तरीके से देख सकते हैं। राजस्थान वाहन चालक कटऑफ इस प्रकार है-

गैर अनुसूचित क्षेत्र कटऑफ -

गैर अनुसूचित क्षेत्र कटऑफ

गैर अनुसूचित क्षेत्र कटऑफ

अनुसूचित क्षेत्र -

अनुसूचित क्षेत्र -

राजस्थान वाहन चालककटऑफ 2025-26 कैसे पता करें?

कटऑफ वह न्यूनतन अंक है जिसके बराबर या अधिक अंक आने पर उम्मीदवारों का चयन होता है। किसी भी परीक्षा में कटऑफ कितनी होगी यह कुछ महत्नवपूर्ण बातों पर निर्भर करता है। राजसथान वाहन चालक कटऑफ 2025 (Rajasthan Driver Cut Off marks 2025-26) का निर्धारण निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है।

  • पदों की संख्या
  • आवेदकों की संख्या
  • परीक्षा की कठिनाई का स्तर

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 रिजल्ट कैसे देखें?

बोर्ड द्वारा राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025 रिजल्ट (Rajasthan Driver Recruitment 2025 Result) आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov पर अपलोड किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर रिजल्ट देख सकते हैं। आरएसएसबी ड्रेसकोड 2025 नियम देखें

rssb.rajasthan.gov पर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov पर जाएं।

  • रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करें।

1768633329350


  • अब उम्मीदवार परीक्षा का नाम और वर्ष का चुनाव करें।

  • अब राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 परीक्षा रिजल्ट का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2025 रिजल्ट देख सकते हैं।

राजस्थान वाहन चालक रिजल्ट 2025 में उल्लिखित विवरण (Rajasthan Driver Result 2025 Details)

राजस्थान वाहन चालकरिजल्ट में निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख होता है:

  • रोल नंबर

  • चयनित अभ्यर्थियों के नाम

  • पिता का नाम

  • जन्म तिथि

  • लिंग

  • एमएटी स्कोर

  • कुल मार्क

  • प्राप्त रैंक

  • योग्यता स्थिति

राजस्थान वाहन चालक कटऑफ कैसे डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार राजस्थान वाहन चालककटऑफ 2025 ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान वाहन चालक2025 (Rajasthan Driver Cutoff) डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान फोर्थ क्लास कटऑफ 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov पर जाएं।

  • अब, "राजस्थान वाहन चालक परिणाम" पर क्लिक करें

1768637666528

  • अब परीक्षा के नाम पर क्लिक करें।

  • अब राजस्थान वाहन चालक रिजल्ट के साथ कट ऑफ अंक भी प्रदर्शित होंगे।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
CG Police SI Recruitment Admit Card Date

26 Dec'25 - 6 Feb'26 (Online)