यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 (UK Lecturer Application Form 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता
  • लेख
  • यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 (UK Lecturer Application Form 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 (UK Lecturer Application Form 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

Rajan KumarUpdated on 30 Dec 2025, 05:45 PM IST

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूके प्रवक्ता भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in/ के माध्यम से आवेदन शुल्क व आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। वहीं 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं। यूके प्रवक्ता परीक्षा तिथि की जानकारी सूचना जारी कर दी जाएगी।

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 (UK Lecturer Application Form 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता
यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 (UK Lecturer Application Form 2025 in hindi) - आवेदन लिंक, प्रक्रिया, पात्रता

यूकेपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व में उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता वर्ग) परीक्षा-2024 हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है। उनके आवेदन मान्य रहेंगे। जो अभ्यर्थी नया आवेदन करना चाहें, वे पुराना रद्द कर पुनः आवेदन कर सकते हैं, पर शुल्क वापस नहीं होगा। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के अंतर्गत प्रवक्ता (लेक्चरर) के कुल 808 पदों पर भर्ती के लिए UKPSC लेक्चरर भर्ती अधिसूचना 2025 आधिकारिक रूप से 30 दिसंबर को जारी की गई। उम्मीदवारों यूके आवेदन पत्र प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए लेख विस्तार से पढ़ सकते हैं।

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 : अवलोकन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड प्रवक्ता (लेक्चरर) के 808 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे सारणी में दी गई हैं।

विवरण

जानकारी

आयोजन संस्था

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)

पद का नाम

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग, समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा–2025

कुल रिक्तियां

808 (सामान्य शाखा – 725, महिला शाखा – 83)

विभाग

माध्मिक शिक्षा विभाग

विज्ञापन संख्या

A-3/S-1/DR (L.I.C)/2025

आयु सीमा

न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 42 वर्ष

सेवा

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा

वेतनमान

47600 - 1,51, 100 लेवल- 8

कार्यस्थल

उत्तराखंड

आवेदन का माध्यम

ऑनलाइन

अधिसूचना

शॉर्ट नोटिस PDF / विस्तृत अधिसूचना

आधिकारिक वेबसाइट

psc.uk.gov.in

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा यूके प्रवक्ता भर्ती प्रक्रिया 2025 जारी है। जो अभ्यर्थी यूके प्रवक्ता भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी समय पर जानना बेहद आवश्यक है।नीचे सारणी में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं।

नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों को हिंदी में सारणी के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

कार्यक्रम

तिथि

अधिसूचना जारी होने की तिथि

30 दिसंबर 2025

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

31 दिसंबर 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

20 जनवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक)

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

20 जनवरी 2026

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 सुधार विंडो

28 जनवरी से 06 फरवरी 2026

परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

यूके प्रवक्ता परीक्षा एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

यूके प्रवक्ता परीक्षा आंसर की

सूचित किया जाएगा

यूके प्रवक्ता परीक्षा परिणाम

सूचित किया जाएगा

उत्तराखंड प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 : आवेदन शुल्क


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। यह शुल्क विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। नीचे आवेदन शुल्क की जानकारी सारणी में दी गई है, जिससे उम्मीदवार सही राशि का भुगतान कर सकें और आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें।

1767096775827

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 : आयु सीमा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों में से एक है। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा का पालन करना आवश्यक है, ताकि आवेदन वैध माना जा सके। नीचे इस भर्ती के लिए आयु सीमा का विवरण दिया गया है।

1767096775862

UKPSC लेक्चरर भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 प्रक्रिया को बिना किसी त्रुटि के पूरा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

  • “लेक्चरर भर्ती 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

  • वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग कर पंजीकरण करें।

  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं विषय से संबंधित जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

  • निर्धारित प्रारूप के अनुसार पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट/कन्फर्मेशन पेज भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य विवरण कक्षा 10 की उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार ही भरें।

  • यूके प्रवक्ता आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों की सही तरीके से जांच अवश्य करें।

  • अंतिम सबमिशन से पहले यूके प्रवक्ता आवेदन पत्र 2025 में दर्ज सभी विवरणों को दोबारा रिव्यू करना अनिवार्य है।

  • यूके प्रवक्ता आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार रखें।

  • जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग (PwD) या EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • आवेदन शुल्क भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग विवरण

  • एक वैध ई-मेल आईडी और संपर्क नंबर

  • अपडेटेड वेब ब्राउज़र और तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की जांच कर लें

यूकेपीएससी लेक्चरर आवेदन पत्र 2025: रिक्तियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने UKPSC लेक्चरर भर्ती 2026 के माध्यम से कुल 808 प्रवक्ता पदों की घोषणा की है। ये पद सामान्य और महिला के बीच वितरित हैं और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों को कवर करते हैं। नीचे विषय के अनुसार कुल रिक्तियों को सारणी में दिया गया है।

विषय

सामान्य

महिला

कुल रिक्तियां

हिंदी

78

10

88

अंग्रेज़ी

54

14

68

संस्कृत

62

1

63

भौतिक विज्ञान

73

7

80

रसायन विज्ञान

51

3

54

गणित

43

6

49

जीवविज्ञान

67

4

71

राजनीति विज्ञान

111

5

116

अर्थशास्त्र

72

12

84

इतिहास

42

4

46

भूगोल

53

9

62

समाजशास्त्र

13

13

गृह विज्ञान

8

8

कला

2

2

वाणिज्य

2

2

कृषि

2

2

कुल

725

83

808

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लेक्चरर भर्ती- योग्यता

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में प्रवक्ता (लेक्चरर) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण अनुभव और अन्य मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से B.Ed., L.T. या समकक्ष शिक्षण योग्यता प्राप्त की हो।

अतिरिक्त योग्यता (यदि लागू हो):

  • सशस्त्र बलों का अनुभव रखने वाले, नेशनल कैडेट कोर (NCC) ‘C’ सर्टिफिकेट धारक या पूर्व-सेना कर्मियों (Ex-Servicemen) को वरीयता दी जा सकती है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)