राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस 2025 (Rajasthan Ayush Officer syllabus 2025): विषयवार सिलेबस, पैटर्न देखें
  • लेख
  • राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस 2025 (Rajasthan Ayush Officer syllabus 2025): विषयवार सिलेबस, पैटर्न देखें

राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस 2025 (Rajasthan Ayush Officer syllabus 2025): विषयवार सिलेबस, पैटर्न देखें

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 31 Oct 2025, 11:59 AM IST

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) जयपुर द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना के साथ आवेदन पत्र जारी किया गया। आधिकारिक अधिसूचना के साथ ही राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा सिलेबस पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस को जरूर पढ़ना चाहिए।

राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस 2025 (Rajasthan Ayush Officer syllabus 2025): विषयवार सिलेबस, पैटर्न देखें
rajasthan-ayush-officer-syllabus-2025

उम्मीदवार राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस पेज पर राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 सिलेबस की विस्तृत जानकारी दी गई है।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किए उसके सिलेबस की जानकारी होना सबसे जरूरी है। बिना सिलेबस की जानकारी के उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा नहीं दे सकते हैं।

आरएसएसबी द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार आयुष अधिकारी के कुल 1535 पदों पर आयुर्वेद/होम्योपैथी//यूनानी विभाग में भर्ती की जानी है। राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती 2025 आवेदन (Rajasthan Ayush Officer vacancy Application 2025 in Hindi) की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। राजस्थान आयुष अधिकारी परीक्षा 26 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।

राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा सिलेबस 2025

राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा सिलेबस दो भाग में बांटा गया है। भाग 1 में 180 अंक की परीक्षा होती है जबकि भाग 2 में 270 अंकों की परीक्षा होती है। भाग 1 में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामयिक मामले, सामान्य अंग्रेजी, हिंदी के प्रश्न होते हैं। भाग 2 में बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस के लिए अलग-अलग प्रश्न होते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस (Rajasthan Ayush Officer Exam Syllabus 2025) को समझ सकते हैं।

राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025- सिलेबस

भाग - 1

कुल अंक (180 अंक)

विवरण

अंक

सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान और समसामयिक मामले


  • भारत का इतिहास.

  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और राजस्थान की महत्वपूर्ण घटनाएं।

  • भारत एवं राजस्थान का भूगोल।

  • अर्थव्यवस्था भारत और राजस्थान।

  • भारत एवं राजस्थान- राज्य एवं शासन, संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज व्यवस्था।

  • पर्यावरणीय परिस्थितियों में जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन

45 अंक

सामान्य अंग्रेजी और हिंदी सामान्य अंग्रेजी


  • Multiple choice question /objective type questions will be asked to access, interference analysis, interpretation, evaluation & vocabulary, grammatical items, levels of accuracy. Accurate use of spelling, punctuation, grammar in context will be assessed through gap filling /editing /transformation exercises etc.

  • Tenses

  • Rearranging of jumbled sentences

  • Narration (Direct & Indirect)

  • Modals

  • Articles & Determiners

  • Phrases, Pronouns, Homonyms/homophones

  • Clauses

  • Synonyms and antonyms

  • Pairs of words and their use in meaningful sentences 12. Idioms and phrases

  • Uses of prepositions.

  • Active & passive voice


सामान्य हिंदी


दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।

  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-

  • शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, उनकी पहचान करना।

  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना।

  • समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।

  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।

  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।

  • शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध रूप में लिखना।

  • वाक्य शुद्धि वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर ‘वाक्य संबंधी अन्य व्याकरण अशुद्धियो का शुद्धीकरण।

  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।

  • पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द।

  • मुहावरे और कहावतें.

  • व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु, संरचना इत्यादि।

45 अंक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन


  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का ज्ञान

  • एनएचएम के विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच), परिवार कल्याण (एफडब्ल्यू), संचारी (सीडी) और गैर-संचारी रोग (एनसीडी) नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनयूएचएम) और उनकी गतिविधियां।

  • स्वास्थ्य संकेतक जैसे एमएमआर, आईएमआर, आदि।

  • स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं जैसे एमएए योजना, जेएसवाई, जेएसएसके, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई आदि का ज्ञान।

60 अंक

KNOWLEDGE OF COMPUTERS

  • Basic Applications of computer and its components.

  • Fundamentals of computer sciences.

  • Input & Output Devices, Operating system

  • Knowledge of MS Word, MS Excel, MS Access, MS PowerPoint, PDF, Internet and E-mail.

  • Role of information technology in governance & IT Acts & Regulations.


30 अंक

राजस्थान आयुष अधिकारी सिलेबस 2025 भाग 2

भाग-2

कुल अंक 270

(व्यावसायिक योग्यता से संबंधित विषय)


[अभ्यर्थी की आवश्यक योग्यता (बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस) के अनुसार अलग परीक्षा पत्र भाग (विकल्प लिया जाएगा)]


BAMS डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए


विवरण

कुल अंक

Padartha Vigyan Evum Ayurveda Itihas (Philosophy And History Of Ayurveda)


  • Kriya Sharir (Physiology)

  • Rachna Sharir(Anatomy)

  • Maulik Siddhant Avum Ashtang Hridaya (Basic Principles And Ashtanga Hridaya- An Ancient Text Of Ayurveda)

  • Sarvajanika (Public Health)

  • Dravyaguna Vigyan (Pharmacology & Materia Medica)

  • Roga Nidana, Rog Viggyan, Vikrit Vigyan, Yog

  • Rasashastra Evam Bhaishajya Kalpana (latrochemistry And Ayurvedic Pharmaceutics)

  • Charakasamhita-Purvardha

  • Agadtantra, Vyavahar-Ayurved Evum Vidhivaidyak

  • Swasthavritta

  • Prasuti Tantra & Striroga

  • Kaumarbhritya (Ayurvedicpediatrics)

  • Charak Samhita- Uttarardha

  • Kayachikitsa

  • Panchakarma

  • Shalya Tantra

  • Shalakya Tantra

  • Research Methodology And Medical Statistics, Disaster Management


नोट: पाठ्यक्रम में विषय सांकेतिक हैं, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करना होगा।

270 अंक

BHMS डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए


विवरण

अंक

  • Anatomy

  • Physiology and bio-chemistry

  • Organon of medicine with homoeopathic philosophy

  • Homoeopathic pharmacy

  • Homoeopathic materia medica

  • Pathology

  • Forensic medicine and toxicology

  • Repertory

  • Gynecology and obstetrics, family welfare including Homeopathic therapeutics.

  • Community medicine

  • General Surgery

  • Practice of medicine.


नोट:- पाठ्यक्रम में विषय सांकेतिक हैं, अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करना होगा।

270

BUMS डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए


विवरण

अंक

ARABIC AND MANTIQ WA FALSIFA (LOGIC, PHILOSOPHY AND ASTRONOMY)


  • KULLIYAT UMOORE TABIYA (BASIC PRINCIPLES OF UNANI MEDICINE)

  • TASREEHUL BADAN (ANATOMY)

  • MUNAFEUL AAZA (PHYSIOLOGY)

  • TAREEKH-E-TIB (HISTORY OF MEDICINE)

  • TAHAFFUZI WA SAMAJI TIB (PREVENTIVE AND COMMUNITY MEDICINE)

  • ILMUL ADVIA

  • MAHIYATUL AMRAZ (PATHOLOGY)

  • ILMUL SAIDLA (UNANI PHARMACY)

  • TIBBE QANOONI WA ILMUL SAMOOM (MEDICAL JURISPRUDENCE & TOXICOLOGY)

  • SAREERIYAT WA USOOL E ILAJ (BEDSIDE CLINIC & PRINCIPLES OF MANAGEMENT)

  • ILAJ BIT TADBEER (REGIMENTAL THERAPY)

  • AMRAZE ATFAL (PAEDIATRICS)

  • MOALIJAT-1 (GENERAL MEDICINE)

  • MOALIJAT-II (GENERAL MEDICINE)

  • AMRAZ E NISWAN (GYNAECOLOGY)

  • ILMUL QABALAT WA NAUMAULOOD (OBSTETRICS & NEONATALOGY)

  • ILMUL JARAHAT (SURGERY)

  • AMRAZE AIN WA AMRAZ, EUZN, ANAF WA HALAQ (OPHTHALMOLOGY AND DISEASES OFEAR, NOSEAND THROAT)


नोट: पाठ्यक्रम में विषय सांकेतिक हैं, अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन करना होगा।


राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा पैटर्न 2025 (Rajasthan Ayush Officer recruitment exam pattern 2025 in Hindi)

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती 2025 एग्जाम पैटर्न (Rajasthan Ayush Officer Recruitment 2025 Exam Pattern) की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान आयुष अधिकारी एग्जाम पैटर्न की मुख्त बातें नीचे बिंदुवार दी गई हैं-

  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • सभी प्रश्नों के अंक एकसमान होंगे।

  • राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 ( Rajasthan Ayush Adhikari Bharti 2025) की अवधि 2 घंटे 30 मिनट तय की गई है।

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।

  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 निर्धारित की गई है।

  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा इसके अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (⅓) अंक काटा जाएगा।

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत, आरक्षित वर्ग (एससी,एसटी) के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प होंगे जिनमें से सही विकल्प का चुनाव कर उसे भरना है।

  • अगर कोई उम्मीदवार पांचों में से किसी विकल्प को नहीं चुनता तो ऐसे 10 प्रतिशत प्रश्नों तक ⅓ अंक प्रत्येख प्रश्न पर काटे जाएंगे।

  • बिना विकल्प का चुनाव किए गए प्रश्नों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक होने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

1761805168855

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)