राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम जारी (RSSB Exams Dress Codes 2025 in Hindi)
  • लेख
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम जारी (RSSB Exams Dress Codes 2025 in Hindi)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम जारी (RSSB Exams Dress Codes 2025 in Hindi)

Kunal solankiUpdated on 31 Oct 2025, 09:37 AM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा हर वर्ष विभिन्न विभागों में भर्ती हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन सभी परीक्षाओं के आयोजन में उम्मीदवारों के साथ किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी/पक्षपात न हो इसलिए बोर्ड द्वारा ड्रेस कोड संबंधित दिशा निर्देश जारी किया जाता है। आरएसएसबी द्वारा आगामी परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आरएसएसबी ड्रेस कोड 2025 अधिसूचना पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है।

This Story also Contains

  1. आरएसएसबी परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम
  2. आरएसएसबी परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित ड्रेस कोड
  3. आरएसएसबी परीक्षा 2025 - प्रतिबंधित ड्रेस कोड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम जारी (RSSB Exams Dress Codes 2025 in Hindi)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा 2025

आरएसएसबी परीक्षा ड्रेस कोड 2025 (RSSB Exam Dress Code 2025) के अंतर्गत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय ड्रेस कोड नियमों की जानकारी होना जरूरी है। उम्मीदवारों आरएसएसीब ड्रेस कोड 2025 (RSSB Dress Code 2025 in Hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

ये भी देखें-

आरएसएसबी परीक्षा 2025 ड्रेस कोड नियम

परीक्षा बोर्ड द्वारा सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कोई उम्मीदवार यदि निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं करता तो उसकी पात्रता रद्द हो सकती है। यदि इस विषय पर परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विवाद होता है तो अंतिम फैसला परीक्षा स्थल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित ड्रेस कोड

बोर्ड द्वारा आरएसएसबी परीक्षा के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं। आरएसएसबी परीक्षा 2025 पुरुष ड्रेस कोड (RSSB Exam 2025 Male Dress Code) निम्नलिखित है।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 पुरुष ड्रेस कोड

  • आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, पैंट पहन कर आना होगा।

  • साधा कलावा, जनेऊ जिसमें किसी प्रकार का मेटल न हो।

  • कोट, जैकेट, पूरी बाजू की शर्ट, बिना जेब वाली ऊनी जर्सी और स्वेटर (जिसमें कोई धातु न हो) पहन सकते हैं।

  • हवाई चप्पल, सैंडल, छोटे टखने तक के जूते या मोजे पहन सकते हैं।

  • सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक कुछ शर्तेों के साथ धारण करने की अनुमति रहेगी। जैसे- कृपाण का साइज छोटा होना चाहिए, कवर्ड होना चाहिए, परीक्षा टेबल पर नहीं रख सकते।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 महिला ड्रेस कोड

महिला उम्मीदवारों के लिए भी बोर्ड द्वारा आरएसएसबी परीक्षा 2025 महिला ड्रेस कोड (RSSB Exam Dress Code For Female 2025) निर्धारित किया गया है जो कि इस प्रकार है।

  • सलवार-सूट, साड़ी, चुन्नी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज और बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आना होगा।

  • कांच की पतली चूड़ियां पहन कर आने की अनुमति है।

  • साधा कलावा, जनेऊ जिसमें किसी प्रकार का मेटल न हो।

  • कोट, जैकेट, पूरी बाजू की शर्ट, बिना जेब वाली ऊनी जर्सी और स्वेटर (जिसमें कोई धातु न हो) पहन सकते हैं।

  • हवाई चप्पल, सैंडल, छोटे टखने तक के जूते या मोजे पहन सकते हैं।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 - प्रतिबंधित ड्रेस कोड

बोर्ड द्वारा आरएसएसबी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड के नियम का सख्ताई से पालन करने का अनुरोध किया गया है। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं। महिला और पुरुष दोनो उम्मीदवारों के लिए कुछ ड्रेस कोड को प्रतिबंधित किया है जो कि इस प्रकार है।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 - पुरुषों के लिए प्रतिबंधित ड्रेस कोड नियम

  • जीन्स पहनने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप अगर कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा से रोका नहीं जाएगा। उम्मीदवार की स्टाफ द्वारा गहन जांच की जाएगी।

  • किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे Wrist Watch, Smart Watch, Bluetooth Device, Calculator, Mobile या ऐसा कोई भी उपकरण जिसंसे संचार किया जा सके परीक्षा स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं है।

  • उम्मीदवारों को घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, गंडा/ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाला जरकिन या ब्लेजर पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

  • ड्रेस पर बड़ा बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज या फूल लगाने की अनुमति नहीं होगी।

  • उम्मीदवार किसी भी प्रकार की चैन, कड़ा, इत्यादि न पहनें।

  • अगर किसी उम्मीदवार को पास गेट पर चैकिंग के दौरान कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट पाया जाता है तो ऐसे उम्मीदवारों पर कानूनी कार्यवाही की जा जाएगी।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 - महिलाओं के लिए प्रतिबंधित ड्रेस कोड नियम

  • जीन्स पहनने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप अगर कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा से रोका नहीं जाएगा। उम्मीदवार की महिला स्टाफ द्वारा गहन जांच के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पास ब्लूटूथ या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है।

  • ड्रेस पर बड़ा बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज या फूल लगाने की अनुमति नहीं होगी।

  • किसी भी प्रकार के जेवरात जैसे अंगूठी, अन्य प्रकार की चूड़ियां (मेटल विशेष) न पहन कर आएं।

  • किसी उम्मीदवार को पास गेट पर चैकिंग के दौरान कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट पाया जाता है तो ऐसे उम्मीदवारों पर कानूनी कार्यवाही की जा जाएगी।

  • उम्मीदवारों को घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गंडा/ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाला जरकिन या ब्लेजर पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

आरएसएसबी परीक्षा 2025 ड्रेस कोड से संबंधित अधिसूचना-

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: आरएसएसबी परीक्षा 2025 में क्या मैं जीन्स पहन कर आ सकता/सकती हूं?
A:

नहीं, निर्धारित नियमों के अनुसार यही सलाह दी जाएगी कि जीन्स न पहनें। हालांकि जीन्स पहन कर आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के गेट पर गहन जांच के बाद बैठने की अनुमति मिल जाएगी।

Q: क्या आरएसएसबी द्वारा जारी किए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है?
A:

हां, इन नियमों का पालन करने सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)