पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 (Punjab & Sind bank recruitment 2025): परीक्षा (5 अक्टूबर), प्रवेश पत्र (जल्द)
  • लेख
  • पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 (Punjab & Sind bank recruitment 2025): परीक्षा (5 अक्टूबर), प्रवेश पत्र (जल्द)

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 (Punjab & Sind bank recruitment 2025): परीक्षा (5 अक्टूबर), प्रवेश पत्र (जल्द)

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 18 Sep 2025, 02:47 PM IST

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एलबीओ एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in/ पर जाकर एलबीओ एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा एलबीओ आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर से विस्तारित कर 11 सितंबर 2025 कर दी गई थी। आवेदन के साथ फॉर्म में करेक्शन और फीस भुगतान की भी लास्ट डेट 11 सितंबर थी। भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 है। लोकल बैंक ऑफिसर रिक्ति की संख्या 750 है।

This Story also Contains

  1. पीएसबी एलबीओ पात्रता मानदंड 2025 (P&SB LBO eligibility criteria 2025 in hindi)
  2. पीएसबी एलबीओ आवेदन 2025 (P&SB LBO application 2025 in hindi)
  3. पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ एडमिट कार्ड (P&SB LBO admit card)
  4. पीएंडएसबी एलबीओ परीक्षा 2025
  5. पीएसबी एलबीओ चयन प्रक्रिया 2025 (P&SB LBO SELECTION PROCEDURE 2025 in hindi)
  6. पीएसबी एलबीओ परीक्षा पैटर्न 2025 (P&SB LBO exam pattern in hindi)
  7. पीएंडएसबी एलबीओ रिजल्ट 2025 (P&SB LBO result 2025 in hindi)
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 (Punjab & Sind bank recruitment 2025): परीक्षा (5 अक्टूबर), प्रवेश पत्र (जल्द)
पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती परीक्षा 2025

प्राधिकरण द्वारा आवेदन तिथि विस्तार और परीक्षा तिथि की सूचना देखें -

1758179413108

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 20 अगस्त 2025 को लोकल बैंक ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के साथ ही पीएसबी एलबीओ आवेदन 2025 जारी किया गया। पात्र उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक की वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in/ पर जाकर पीएसबी एलबीओ ऑनलाइन आवेदन को भर सकते थे। पंजाब एंड सिंध भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹850 + टैक्स और एससी-एसटी के लिए ₹100 + टैक्स है।

पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल बैंक अधिकारी (Punjab and sind bank local bank officer in hindi) पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य मुख्य जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

पीएसबी एलबीओ पात्रता मानदंड 2025 (P&SB LBO eligibility criteria 2025 in hindi)

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा जारी एलबीओ भर्ती 2025 आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता मानदंड का उल्लेख किया गया है। -

राष्ट्रीयता -

(i) भारत का नागरिक या

(ii) नेपाल का नागरिक या (iii) भूटान का नागरिक या

(iv) तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो या

(v) भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, तंजानिया गणराज्य (पूर्व में तंगानिका और ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो, बशर्ते कि उम्मीदवार निम्नलिखित श्रेणियों से संबंधित हो

आयु सीमा -

  • LBO पद के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल के बीच यानी उम्मीदवारों का जन्म 02 अगस्त 1995 के बाद और 1 अगस्त 2005 से पहले होना चाहिए.

  • आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.

  • एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी

शैक्षिक योग्यता-

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री

कार्य अनुभव -

किसी भी पब्लिक सेक्टर या रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर कैडर पद पर 18 महीने का कार्य अनुभव

पीएसबी एलबीओ आवेदन 2025 (P&SB LBO application 2025 in hindi)

पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ आवेदन 2025 ऑननलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in/ पर जारी किया गया है। उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक की वेबसाइट पर जाकर पीएसबी एलबीओ ऑनलाइन आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, आवेदन सुधार और आवेदन शुल्क भुगतान की भी लास्ट डेट 4 सितंबर है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एलबीओ आवेदन पत्र भर सकते हैं -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in/ पर जाएं

  • होम पेज पर "भर्ती" लिंक के अंतर्गत संबंधित अधिसूचना पर क्लिक करें।

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद भर्तियों की सूची का पेज नजर आएगा।

1755847131431

  • लोकल बैंक ऑफिसर के लिए भर्ती सूचना के साथ अप्लाई ऑनलाइन लिंक लिखा दिखेगा, इस पर क्लिक करें

  • मांगे गए विवरणों को भरें।

  • आवेदन शुल्क जमा करें।

  • सबमिट कने से पहले आव्दन पत्र की जांच कर लें कि सभी विवरण सही-सही भरे गए हैं।

  • भविष्य के संगर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ एडमिट कार्ड (P&SB LBO admit card)

पीएंडएसबी एलबीओ एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से करीब 5-7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एलबीओ एडमिट कार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र,समेत अन्य निर्देश दिए होते हैं। एलबीओ एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।

पीएंडएसबी एलबीओ परीक्षा 2025

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाता है। पीएंडएसबी एलबीओ परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। इसके अलावा पीएंडएसबी एलबीओ एडमिट कार्ड में भी परीक्षा तिथि का उल्लेख रहता है।

पीएसबी एलबीओ चयन प्रक्रिया 2025 (P&SB LBO SELECTION PROCEDURE 2025 in hindi)

पीएसबी एलबीओ चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी स्क्रीनिंग और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों की स्थानीय भाषा समक्झ की जांच की जाएगी। इन सभी चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट सूची में जारी किया जाएगा और उसी आधार पर उनकी नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सर्विस बॉन्ड भरना अनिवार्य होगा, जिसके तहत चयन के बाद कम से कम तीन वर्षों की सेवा करनी होगी। यदि कोई उम्मीदवार सेवा बंधन की शर्त पूरी नहीं करता है तो उसे पूरी ग्रॉस सैलरी वापस करनी होगी। इसके अतिरिक्त चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की प्रोबेशन अवधि भी पूरी करनी होगी।

पीएसबी एलबीओ परीक्षा पैटर्न 2025 (P&SB LBO exam pattern in hindi)

पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ पदों के लिए लिखित परीक्षा 120 अंक की होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, बैंकिंग की जानकारी, इकोनॉमी और कंप्यूटर योग्यता विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। एलबीओ लिखित परीक्षा पैटर्न विषयवारऔर प्रश्नों की संख्या इस प्रकार होगी :-

एलबीओ लिखित परीक्षा पैटर्न

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा भाषा माध्यम

परीक्षा अवधि

इंग्लिश लैंग्वेज

30

30

इंग्लिश

30 मिनट

बैंकिंग नॉलेज

40

40

इंग्लिश और हिंदी

40 मिनट

जनरल अवेयरनेस/ इकोनॉमी

30

30

इंग्लिश और हिंदी

30 मिनट

कंप्यूटर एप्टीट्यूट

20

20

इंग्लिश और हिंदी

20 मिनट

कुल

120

120


120 मिनट

पीएंडएसबी एलबीओ रिजल्ट 2025 (P&SB LBO result 2025 in hindi)

पीएंडएसबी एलबीओ परीक्षा 2025 के आयोजन के एक माह के भीतर पीएंडएसबी एलबीओ रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। पीएंडएसबी एलबीओ रिजल्ट परीक्षा के प्रत्येक चरण के बाद अलग-अलग जारी किया जाता है। चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण के बाद फाइनल पीएंडएसबी एलबीओ 2025 रिजल्ट जारी किया जाएगा।

पीएंडएसबी एलबीओ परीक्षा केंद्र (P&SB LBO exam centers)

1755847131187

1755847129943

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ परीक्षा कब होगी?
A:

पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में होने की संभावना है।

Q: लोकल बैंक अधिकारी की सैलरी क्या है?
A:

लोकल बैंक अधिकारी पद पर चयन के बाद उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपये के बीच वेतनमान दिया जाएगा। यह बैंकिंग क्षेत्र के अन्य स्केल-I अधिकारियों के समान है।

Q: पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल बैंक अधिकारी भर्ती आवेदन कब आएगा?
A:

पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल बैंक अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2025 है।