एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025) - विषयवार पाठ्यक्रम, पैटर्न, परीक्षा
  • लेख
  • एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025) - विषयवार पाठ्यक्रम, पैटर्न, परीक्षा

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025) - विषयवार पाठ्यक्रम, पैटर्न, परीक्षा

Rajan KumarUpdated on 19 Sep 2025, 05:37 PM IST

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025 in hindi)- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (MP Police Constable Recruitment 2025 in hindi) के लिए आवेदन पत्र 15 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक भर सकते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल 2025 (MP Police Constable 2025 in hindi) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस लेख में परीक्षा सिलेबस 2025 की जानाकारी दी गई है। एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (MP Police Constable Exam in hindi) देने वाले उम्मीदवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सामग्री देख सकते हैं।

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025) - विषयवार पाठ्यक्रम, पैटर्न, परीक्षा
एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025) - विषयवार पाठ्यक्रम, पैटर्न, परीक्षा

एमपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन 2025 | एमपी पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन देखें | एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पद (Madhya Pradesh Police Constable Posts in hindi) पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Madhya Pradesh Police Constable Exam in hindi) आयोजित करती है। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 2025(MP Police Constable Recruitment Process 2025 in hindi) तीन चरणों में होती है: लिखित परीक्षा, पीईटी और दस्तावेज़ सत्यापन।

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 (MP Police Constable Exam 2025 in hindi) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को तैयारी से पहले एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 (MP Police Constable Syllabus 2025 in hindi) का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। जिससे उम्मीदवार एक प्रभावी अध्ययन योजना तैयार कर सकें। पाठ्यक्रम के साथ-साथ, उम्मीदवारों को पेपर की संरचना को समझने के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 (MP Police Constable Exam Pattern 2025 in hindi) को भी देखना चाहिए।

एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 - लिखित परीक्षा (MP Police Constable Syllabus 2025 – Written Exam in hindi)

एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा (MP Police Constable Written Exam in hindi) में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति, बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता तथा विज्ञान एवं अंकगणित जैसे विषय शामिल होते हैं। जबकि पेपर 2 उम्मीदवारों के कंप्यूटर ज्ञान आदि पर आधारित होता है। एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 (MP Police Constable Exam 2025 in hindi) में इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2025 (MP Police Constable Written Exam 2025 in hindi) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए विस्तृत पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं।

एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus for MP Police Constable Written Exam in hindi)


विषय

विषयवार पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान

  • भारत में स्थान

  • पुस्तकें और लेखक

  • विज्ञान और नवाचार

  • संगीत और साहित्य

  • राष्ट्रीय नृत्य

  • भारत का भूगोल

  • भारत में आर्थिक मुद्दे

  • राष्ट्रीय समाचार

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे

  • भारतीय संस्कृति

  • देश और राजधानियां

  • राजनीति विज्ञान

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में

  • विश्व संगठन, आदि।

रीजनिंग

  • रक्त संबंध

  • कोडिंग और डिकोडिंग

  • अभिकथन और तर्क

  • अंकगणितीय तर्क

  • वेन डायग्राम

  • शब्द अनुक्रम

  • गायब अक्षर

  • अनुक्रमिक आउटपुट प्रशिक्षण

  • दिशा-निर्देश

  • वर्णमाला पर परीक्षण

  • श्रृंखला समापन

  • डेटा पर्याप्तता

  • अल्फा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली

  • पहेली परीक्षण

  • समान आकृति समूह

  • शृंखला

  • विश्लेषणात्मक तर्क, आदि.

बौद्धिक और मानसिक क्षमता

  • क्षेत्रों

  • औसत

  • सरल समीकरण

  • संख्याएं और आयु

  • मिश्रण और आरोप

  • पाइप और टंकियां

  • संख्याओं पर समस्याएं

  • सरलीकरण और सन्निकटन

  • क्रमचय और संचय

  • समय और कार्य

  • अनुपात और समानुपात

  • नावें और धाराएं

  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

  • समय और दूरी

  • संस्करणों

  • लाभ और हानि

  • ऑड मैन आउट (Odd Man Out)

  • ट्रेन

  • L.C.M और H.C.F

  • प्रतिशत

  • संभावना

  • द्विघातीय समीकरण

  • सूचकांक और करणी

  • मापन, आदि.

सामान्य विज्ञान

  • गति के नियम

  • इकाइयां और माप

  • पदार्थ के तापीय गुण

  • आकर्षण-शक्ति

  • काइनेटिक सिद्धांत

  • तरंग प्रकाशिकी

  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति

  • भौतिक दुनिया

  • दोलन

  • ठोसों के यांत्रिक गुण

  • ऊष्मप्रवैगिकी

  • सीधी रेखा में गति

  • नाभिक

  • समतल में गति

  • तरल पदार्थों के यांत्रिक गुण

  • विद्युत आवेश और क्षेत्र

  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन

  • करेंट बिजली

  • विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति

  • प्रत्यावर्ती धारा

  • परमाणुओं

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें

  • अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिक्स

  • लहरें

  • एस ब्लॉक तत्वों

  • संचार प्रणालियां

  • कार्बनिक रसायन विज्ञान

  • पी-ब्लॉक तत्व समूह 14 (कार्बन परिवार)

  • रासायनिक बंधन और आणविक संरचना

  • धातु विज्ञान के सामान्य सिद्धांत

  • c, h, और o युक्त कार्बनिक यौगिक

  • पी-ब्लॉक तत्व समूह 13 (बोरॉन परिवार)

  • पी-ब्लॉक तत्वों

  • डी और एफ ब्लॉक तत्व और समन्वय यौगिक

  • तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणों में आवर्तिता

  • जैविक अणुओं

  • पदार्थ की अवस्थाएं

  • रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान, आदि।

कंप्यूटर ज्ञान

  • ऑपरेटिंग सिस्टम

  • कंपाइलर डिज़ाइन

  • डिजिटल तर्क

  • एल्गोरिदम

  • वेब प्रौद्योगिकियां

  • जानकारी के सिस्टम

  • प्रोग्रामिंग

  • कंप्यूटर संगठन

  • वास्तुकला

  • डेटाबेस

  • कंप्यूटर नेटवर्क

  • संगणना का सिद्धांत, आदि।

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 - लिखित परीक्षा (MP Police Constable Exam Pattern 2025 – Written Test in hindi)

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 (MP Police Constable Exam Pattern 2025 in hindi) भी एमपी पुलिस द्वारा निर्धारित किया गया है। एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा (MP Police Constable Written Exam in hindi) वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है, अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है। एमपी कांस्टेबल 2025 का परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern of MP Constable 2025 in hindi) उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक खंड के लिए आवंटित अंकों का अंदाजा लगाने में मदद करता है। एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 की जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 (MP Police Constable Exam Pattern 2025 in hindi)

पेपर

विषय

निशान

पेपर 1

सामान्य ज्ञान और तर्क

40

बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता

30

विज्ञान और सरल अंकगणित

30

पेपर 2

कंप्यूटर नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर विषय

100

कुल

200

एमपी पुलिस कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल (MP Police Constable Job Profile in hindi)

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Madhya Pradesh Police Constable in hindi) सबसे ज़िम्मेदार और 24*7 सक्रिय नौकरियों में से एक है। इस नौकरी में कई ज़िम्मेदारियां शामिल हैं जैसे कानून-व्यवस्था बनाए रखना, वरिष्ठों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना, राज्य में अपराध रोकना, एसआई और एएसआई की अनुपस्थिति में समग्र गतिविधियों की देखभाल करना आदि। समय, अनुभव और विभागीय पदोन्नति के साथ, कांस्टेबल भी एसआई स्तर तक पदोन्नत हो सकते हैं।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
JKPSC KAS Application Date

25 Aug'25 - 24 Sep'25 (Online)

Ongoing Dates
KSET Application Date

1 Sep'25 - 24 Sep'25 (Online)