उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपीएसएसएसी आशुलिपिक मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड 2025(UPSSSC Stenographer Mains Admit Card 2025) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ जाकर यूपीएसएसएसी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
This Story also Contains
बता दें कि आयोग द्वारा मेंस परीक्षा के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है जिसमें एडमिट कार्ड, परीक्षा शुल्क, तिथि की जानकारी साझा की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेंस परीक्षा 2025 (UPSSSC Stenographer Mains Exam 2025) का आयोजन 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें क्या प्रक्रिया है, आयोग द्वारा कितना शुल्क निर्धारित किया गया है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए उम्मीदवार लेख को पूरा पढ़ें।
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित तिथियों की जानकारी होना अनिवार्य है। नीचे दी गई तालिका की सहायता से उम्मीदवार यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा एडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं।
इवेंट | तिथियां |
परीक्षा संचालक | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
विज्ञापन संख्या | 13-परीक्षा 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upsssc.gov.in/ |
मेंस परीक्षा तिथि | 18 जनवरी 2025 |
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 | सूचित किया जाएगा |
परीक्षा रिजल्ट | सूचित किया जाएगा |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपीएसएसएसी आशुलिपिक मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड 2025(UPSSSC Stenographer Mains Admit Card 2025) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएसएसएसी स्टेनोग्राफर मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड (UPSSSC Stenographer Mains Exam Admit Card Download 2025) कर सकते हैं।
सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं।
अब होमपेज टैब पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद Examination टैब दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब विभिन्न परीक्षाओं के लिंक दिखाई देंगे।
स्टेनोग्राफर मेंस परीक्षा ई एडमिट कार्ड का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर लॉगइन विवरण दर्ज करें।
अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उसमें उल्लिखित विवरणों की जांच आवश्य करनी चाहिए। यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2025 में निम्नलिखित विवरण उल्लिखित हैं-
उम्मीदवार का नाम
अभिभावक का नाम
फोटो और हस्ताक्षर
रोल नंबर
परीक्षा तिथि और समय
परीक्षा केंद्र
परीक्षा शिफ्ट
परीक्षा पेपर का नाम
परीक्षा दिवस निर्देश
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेंस एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 80 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

आयोगी द्वारा यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेंस एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपने विवरणों की जांच कर लें। यदि किसी भाग में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। उसके बाद ईमेल के माध्यम से भी अधिकारियों को सूचित किया जा सकता है। उम्मीदवार परीक्षा के दिन अपने साथ संबंधित प्रमाणपत्र आवश्य ले जाएं।