सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Guidelines 2025 in Hindi): विस्तार से जानें
  • लेख
  • सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Guidelines 2025 in Hindi): विस्तार से जानें

सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Guidelines 2025 in Hindi): विस्तार से जानें

Kunal solankiUpdated on 19 Nov 2025, 10:08 AM IST

व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया गया है। व्यापम ने 17 नवंबर को अधिसूचना जारी करके इसकी जानकारी दी है। सभी उम्मीदवारों के लिए सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Instructions 2025) का पालन करना अनिवार्य है। सीजी टीईटी आवेदन पत्र 2025 देखें

This Story also Contains

  1. सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश- ड्रेस कोड
  2. सीजी व्यापम परीक्षा 2025 संबंधित दिशा निर्देश
  3. सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश- जरूरी दस्तावेज
  4. सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश - इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Guidelines 2025 in Hindi): विस्तार से जानें
सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश

जारी अधिसूचना में परीक्षा ड्रेस कोड, जरूरी दस्तावेज, प्रतिबंधित उपकरण इत्यादि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। इस लेख में भी उम्मीदवार इन सभी की जानकारी विस्तृत रुप प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी देखें-

जानकारी के लिए बता दें कि ये दिशा निर्देश सीजी व्यापम द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए लागू है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश (CG Vyapam Exam Guidelines 2025) डाउनलोड कर सकते हैं।

1763455198253


सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश- ड्रेस कोड

सीजी व्यापम द्वारा परीक्षाओं के लिए सीजी व्यापम परीक्षा ड्रेस कोड 2025 (CG Vyapam Exam Dress Code 205) निर्धारित किए हैं। इनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। सीजी व्यापम परीक्षा ड्रेस कोड निम्नलिखित है।

  • उम्मीदवार हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहन कर परीक्षा देने आएं, काले गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरुन, बैगनी रंग व चॉकलेटी रंग के कपड़ें पहनना वर्जित है।
  • केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) के पहने की अनुमति है। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतारकर जांच करानी होगी। स्वेटर हेतु हल्के रंग और आधे बाहं का बंधन नहीं है।
  • धार्मिक और सांस्कृतिक पोशाक वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ेगा उसके बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी।
  • फुटवेयर के रुप में चप्पल पहनें।
  • कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है।

सीजी व्यापम परीक्षा 2025 संबंधित दिशा निर्देश

सीजी व्यापम द्वारा परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश 2025 (CG Vyapam Exam Guidelines 2025) में परीक्षा केंद्र संबंधित गाइडलाइन की जानकारी भी दी गई है। ये गाइडलाइन निम्नलिखित हैं-

  • उम्मीदवारों को परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाकर अवलोकन कर लें ताकि उन्हें परीक्षा के दिन कोई असुवीधा न हो।

  • परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग और पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके।

  • परीक्षा शुरु होने के 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रात: 11 बजे शुरू हो रही है तो परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।

  • परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा और परीक्षा समाप्ति के आखिरी घंटे में परीक्षा कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश- जरूरी दस्तावेज

व्यापम मंडल द्वारा उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर दस्तावेजों के संबंध में भी गाइडलाइन जारी की गई है जो कि इस प्रकार है।

  • उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सीजी व्यापम परीक्षा प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें।

  • उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/ पेन कार्ड/ आधार कार्ड जिसमें उम्मीदवार का फोटो हो का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र नहीं होने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  • यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो वे परीक्षा केंद्र पर 2 रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज) साथ में लेकर आएं।

  • उम्मीदवार केवल काले और नीले रंग के बाल प्वाइंट पेन ही साथ लेकर जाएं।

  • चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है इसलिए प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

सीजी व्यापम परीक्षा 2025 दिशा निर्देश - इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक उपकरण संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जारी निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना वर्जित है।

इन सभी निर्देशों का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, यदि कोई इनकी अनदेखी करता है तो परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: क्या में गहरे रंग का स्वेटर पहन कर परीक्षा देने जा सकता /सकती हूं?
A:

हां, व्यापम द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार साधारण स्वेटर बिना पॉकेट के पहन कर जा सकते हैं।

Q: परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले जाकर अवलोकन करना क्या जरूरी है?
A:

परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले जाकर अवलोकन करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन केंद्र पर पहुंचने में असुविधा होने की संभावना कम हो जाती है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)