बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन, मानदंड, सिलेबस, सैलरी
  • लेख
  • बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन, मानदंड, सिलेबस, सैलरी

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन, मानदंड, सिलेबस, सैलरी

Rajan KumarUpdated on 17 Oct 2025, 10:31 AM IST

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा खेल विभाग, के अन्तर्गत बिहार खेल (क्रीड़ा) प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Instructor Recruitment 2025 in hindi) के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बिहार खेल प्रशिक्षक की तैयारी करने वाले उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अधिसूचना पीडीएफ रुप में डाउनलोड कर सकते है। अधिसूचना के अनुसार बिहार में खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 379 रिक्तियों को भरा जाएगा।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन, मानदंड, सिलेबस, सैलरी
बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 in hindi)- आवेदन, मानदंड, सिलेबस, सैलरी

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करें।

बीएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पद पर कुल 379 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें 128 पद महिलाओं और 8 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती /नाती/ नतीनी के लिए आरक्षित है। अधिसूनचा के मुताबिक बिहार खेल प्रशिक्षक 2025 के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र 9 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 तक है। बिहार खेल प्रशिक्षक 2025 आवेदन प्रक्रिया, बिहार में खेल कोच के लिए मानदंड, सिलेबस, परीक्षा की तिथि, सैलरी, शैक्षिणिक योग्यता के बारे में जानने के लिए ये लेख विस्तार से पढ़िए।
इसे भी पढ़े:-

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 : अवलोकन (Bihar Sports Coach Recruitment 2025: Overview in hindi)

बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती 2025 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई तालिका में बिहार खेल प्रशिक्षक से जुड़ी मुख्य विशेषताएं देख सकते हैं।

अनुभाग

विवरण

परीक्षा का नाम

बिहार खेल प्रशिक्षक या बिहार एसएससी क्रीडा प्रशिक्षक

संचालन निकाय

बीएसएससी (बिहार कर्मचारी चयन आयोग) खेल विभाग

राज्य

बिहार सरकारी नौकरियां

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि

  • खेल में तकनीकी योग्यता

  • खेल उपलब्धि

बिहार एसएससी आधिकारिक वेबसाइट

bssc.bihar.gov.in

परीक्षा मोड

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड

परीक्षा चरण

  • लिखित परीक्षा

  • साक्षात्कार

  • दस्तावेज सत्यापन

आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां (Bihar Sports Coach Recruitment 2025: Important Dates in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा 2025 उम्मीदवारों के लिए अपनी तैयारी की प्रभावी योजना बनाने के लिए परीक्षा तिथियों की जानकारी आवश्यक है। आपके संदर्भ के लिए नीचे Bihar Sports Training Vacancy की महत्वपूर्ण तिथियां सूचीबद्ध की गई हैं।

इवेंट

तिथि

बिहार खेल प्रशिक्षक 2025 अधिसूचना

25 सितंबर 2025

बिहार खेल प्रशिक्षक ऑनलाइन पंजीकरण (Bihar Sports Coach Online Registration in hindi

तिथि

9 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि

11 नवंबर 2025

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

9 नवंबर 2025

बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा तिथि 2025

सूचित किया जाएगा

बिहार खेल प्रशिक्षक आंसर की

सूचित किया जाएगा

बिहार खेल प्रशिक्षक रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

बिहार खेल प्रशिक्षक साक्षात्कार

सूचित किया जाएगा

बिहार खेल प्रशिक्षक फाइनल रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

लोगों ने इसे भी पढ़ा:-

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Bihar Sports Coach Recruitment 2025: How to Apply Online in hindi)

बिहार में खेल कोच (Sports Coach in Bihar in hindi) पद के लिए आवेदन आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर भर सकते हैं। बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के चरण नीचे स्टेप-बाई-स्टेप दिया गया है।

बिहार खेल प्रशिक्षक आवेदन 2025 - चरण

  • बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com या bssc.bih.nic.in पर जाए।

  • वेबसाइट के अधिसूचना टैब पर बीएसएससी द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की घोषणाएं मिलेंगी।

  • अब "बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा भरने के लिए लिंक" पर क्लिक करें।

  • नए टैब में नाम, पता, फोन नंबर आदि व्यक्तिगत जानकारी भरें।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है।

  • अब आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

  • अंतिम सबमिशन के बाद भविष्य के सदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 : आवेदन शुल्क (Bihar Sports Coach Recruitment 2025: Application Fee in hindi)

बिहार स्पोर्ट्स ट्रेनर वैकेंसी 2025 के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। बिहार खेल प्रशिक्षक (बिहार में क्रिकेट, कब्बड़ी. बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए भर्ती) आवेदन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क की राशि 100 (एक सौ रूपये) निर्धारित की गई है। यानी सामान्य से लेकर ओबीसी, महिला और अनुसूचित जनजाति तक के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। बिहार खेल प्रशिक्षक आवेदन शुल्क दिनांक 09.10.2025 से 09.11.2025 तक जमा किया जा सकेगा।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- कोटिवार रिक्तियों का विवरण – कुल 379 पद

कोटि (कोड)

कुल रिक्तियाँ

महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण

स्वतंत्रता सेनानी पोता/पोती/नाती/नतीनी हेतु आरक्षित पद

दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित पद

अनारक्षित (01)

152

53












08










VI - 04

DD - 04

OH - 04, MD/MUD - 03

अनुसूचित जाति (SC) (02)

61

21

अनुसूचित जनजाति (ST) (03)

04

01

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) (04)

68

24

पिछड़ा वर्ग (BC) (05)

45

16

पिछड़े वर्गों की महिलाएं (06)

11

N/A

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)(07)

38

13

कुल पद

379

128

  • VI = Visual Impairment (दृष्टिबाधित)

  • OH = Orthopedically Handicapped (शारीरिक रूप से अशक्त)

  • MD/MUD = Multiple Disabilities / Multiple Upper Disabilities

  • DD = Deaf and Dumb (श्रवण व वाणी बाधित)

आप इसे भी पढ़े:-

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- योग्यता एवं वेतनमान (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 – Qualification and Pay Scale in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में योग्यता एवं वेतनमान का विवरण दिया गया है। नीच सारणी में बिहार खेल कोच पद के लिए निर्धारित दस्तावेज और योग्यता का विवरण दिया गया है।

इवेंट्स

विवरण

पदनाम

बिहार खेल प्रशिक्षक

वेतनमान

वेतन स्तर-6 (मूल वेतन 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह)

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि

तकनीकी योग्यता

निम्न में से किसी एक संस्थान से संबंधित खेल विधा में डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए, नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (भारतीय खेल प्राधिकरण) से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर से पी.जी. डिप्लोमा (PGDSC), केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय से PGDSC, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय या बिहार विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता

खेल उपलब्धि

निम्न में से किसी एक योग्यता को पूर्ण किया हो, किसी मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो, अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, ओलंपिक खेल / राष्ट्रमंडल खेल / एशियाई खेल / विश्व चैंपियनशिप / एशियाई चैंपियनशिप या अन्य मान्यता प्राप्त वार्षिक चैंपियनशिप में भाग लिया हो, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त जूनियर या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम दो (2) बार भाग लिया हो, अंतर सेवा प्रतियोगिता / अखिल भारतीय पुलिस खेल / अंतर रेलवे चैंपियनशिप में तीन (3) बार भाग लिया हो

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- पद के लिए पात्रता (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 – Qualification and Pay Scale in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक पद के लिए निर्धारित उम्र सीमा एवं उससे संबंधित छूटों को ध्यान में रखते हुए नीचे संक्षिप्त सारणी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। नीचे दी गई सारणी के माध्यम से बिहार में खेल कोच के रूप में कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवार बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती अभियान की पात्रता को समझ कर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

विवरण

नियत सीमा / छूट

आधार तिथि

01.08.2025

न्यूनतम उम्र

21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)

अधिकतम उम्र सीमा (सामान्य स्थिति)


अनारक्षित (पुरुष)

37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग

40 वर्ष (पुरुष एवं महिला)

अनारक्षित (महिला)

40 वर्ष

अनुसूचित जाति / जनजाति

42 वर्ष (पुरुष एवं महिला)

दिव्यांग अभ्यर्थी

संबंधित कोटि के अधिकतम उम्र में 10 वर्ष अतिरिक्त छूट

सरकारी सेवक (बिहार सरकार)

अधिकतम 5 बार परीक्षा में शामिल होने की अनुमति (07.01.2016 के बाद से गिनती लागू)अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट अनुमन्य, यदि 5 अवसर पूरे नहीं हुए हों

NCC पूर्णकालिक कैडेट/अनुदेशक

NCC सेवा अवधि के बराबर आयु में छूट, अधिकतम 3 वर्ष तक

भूतपूर्व सैनिक

3 वर्ष + रक्षा सेवा अवधि के समतुल्य आयु छूट, अधिकतम वास्तविक आयु 53 वर्ष तक

भूतपूर्व सैनिक (ECOs/SSECOs)

अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट, यदि 5 वर्ष की लगातार सेवा पूर्ण की हो

SC/ST भूतपूर्व सैनिक

सामान्य SC/ST आयु सीमा + 5 वर्ष अतिरिक्त छूट

प्रमाणपत्र की अनिवार्यता

सभी प्रकार की आयु छूट हेतु मूल प्रमाण-पत्र संवीक्षा के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- सिलेबस क्या है? (Bihar Sports Coach Recruitment 2025- What is the Syllabus? in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के लिए पीडीएफ जारी किया गया है। बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 में तीन चरण होंगे। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा साक्षात्कार और तीसरा दस्तावेज सत्यापन। बिहार खेल कोच के लिए लिखित परीक्षा 150 अंक और साक्षात्कार 50 अंक का होगा। नीचे सारणी में परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दी गई है।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- परीक्षा पैटर्न (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 – Exam Pattern in hindi)

चरण

अधिकतम अंक

विवरण

लिखित परीक्षा

150 अंक

विषयानुसार वस्तुनिष्ठ / वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित

साक्षात्कार

50 अंक

अभ्यर्थी के व्यक्तित्व, ज्ञान, अनुभव, एवं व्यवहारिक योग्यता का मूल्यांकन

कुल अंक

200 अंक

लिखित + साक्षात्कार के आधार पर मेधासूची तैयार की जाएगी

आरक्षण

मेधासूची आरक्षण कोटिवार तैयार की जाएगी

नियुक्ति की अनुशंसा

विभाग को मेधासूची के अनुसार नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी

इसे भी पढ़े:-

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- पाठ्यक्रम/सिलेबस (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 – Course/Syllabus in hindi)

भाग

विषय

मुख्य विषयवस्तु

अंक

Part-A

सामान्य ज्ञान

- बिहार के स्वतंत्रता सेनानी और प्रमुख हस्तियां- बिहार का खेल इतिहास- ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल खेल- खेल संगठनों व पुरस्कारों की जानकारी- खेलों की शब्दावली

30

Part-B

खेल प्रशिक्षण और संबंधित विषय


120

1

खेल प्रशिक्षण के सिद्धांत और विधियां

- खेल प्रशिक्षण की परिभाषा और उद्देश्य- फिटनेस के प्रकार (Aerobic, Anaerobic)- प्रशिक्षण विधियाँ, लोड, सुपरकंपेन्सेशन- प्रशिक्षण योजना (Macro, Meso Cycle)


2

शारीरिक रचना और व्यायाम शरीर क्रिया विज्ञान (Anatomy & Physiology)

- मांसपेशियाँ, हृदय, श्वसन तंत्र- व्यायाम के दौरान शरीर की प्रतिक्रियाएं- ऊर्जा तंत्र (ATP-CP, Lactic acid)- पोषण, संतुलित आहार, खेल पोषण


3

खेल मानवमिति (Sports Anthropometry)

- शरीर संरचना, कद-विकास- प्रतिभा पहचान में मानवमिति की भूमिका- किशोरावस्था और प्रशिक्षण का संबंध


4

खेल मनोविज्ञान

- खेल प्रेरणा, तनाव, चिंता, आक्रोश- मानसिक तैयारी, सकारात्मक मनोविज्ञान- टीम वर्क, लीडरशिप, "Flow State"


5

खेल चिकित्सा (Sports Medicine)

- खेल चोटें, उपचार, RICE, टेपिंग- पुनर्वास प्रक्रिया, ओवरयूज़ इंजरी- प्राथमिक चिकित्सा, फिजियोथैरेपी


6

बायोमैकेनिक्स और काइनेसियोलॉजी

- गति, बल, न्यूटन के नियम- लीवर, संतुलन, स्थिरता- शरीर की प्रमुख मांसपेशियाँ और हरकतें


7

WADA/NADA और डोपिंग नियम

- डोपिंग की परिभाषा, खतरें- प्रतिबंधित पदार्थ, परीक्षण प्रक्रिया- कोच और खिलाड़ी की भूमिका


8

कोचिंग कौशल

- सफल कोच के गुण- कोचिंग दर्शन, शिक्षण विधियां


9

तकनीक/कौशल/रणनीति

- खेल तकनीक का वर्गीकरण- कौशल परीक्षण और मूल्यांकन


10

अभिजात खिलाड़ियों के लिए योजना

- दीर्घकालिक और वार्षिक योजना- फिटनेस घटकों का मूल्यांकन


11

निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण

- खेल योजना की निगरानी के सिद्धांत- पर्यवेक्षक के गुण और तकनीक


बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 – न्यूनतम अर्हतांक (Qualifying Marks)

कोटि (Category)

न्यूनतम अर्हतांक (%)

अनारक्षित वर्ग (General)

40%

पिछड़ा वर्ग (BC)

36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)

34%

अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST)

32%

महिला वर्ग (सभी कोटि)

32%

दिव्यांग वर्ग (PWD - सभी कोटि)

32%

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उपरोक्तानुसार कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य है।

  • यदि किसी भी चरण (लिखित/साक्षात्कार) में अभ्यर्थी निर्धारित प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करता है, तो वह अयोग्य माना जाएगा।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025: तैयारी टिप्स (Bihar Sports Coach Recruitment 2025: Preparation Tips in hindi)

  • सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह से समझें।

  • टॉपिक-वाइज स्टडी प्लान और टाइमटेबल बनाएं।

  • बिहार का खेल इतिहास और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल सामान्य ज्ञान पढ़ें।

  • खेल प्रशिक्षण, शारीरिक विज्ञान और कोचिंग सिद्धांतों पर फोकस करें।

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।

  • साक्षात्कार के लिए आत्मविश्वास और खेल संबंधित करंट अफेयर्स तैयार करें।

  • अच्छी किताबें और विश्वसनीय ऑनलाइन संसाधनों का चयन करें।

  • हर विषय के संक्षिप्त नोट्स बनाएं और नियमित रिवीजन करें।

  • रोज़ाना कुछ घंटे खेल और फिटनेस से संबंधित गतिविधियों में लगाएं।

  • मानसिक तनाव से बचें और पर्याप्त नींद लें।

  • BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें।

बिहार खेल प्रशिक्षक एडमिट कार्ड कब जारी होगी? (When will the Bihar Sports Instructor Admit Card be released? in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा के लिए बिहार खेल प्रशिक्षक एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। जो आवेदक अंतिम तिथि से पहले सफलतापूर्वक बिहार खेल प्रशिक्षक आवेदन पत्र जमा करते हैं, वे बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा तिथि से पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने बिहार खेल प्रशिक्षक पंजीकरण विवरण की आवश्यकता होती है।

बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा कब होगी? (When will the Bihar Sports Instructor Exam be held in hindi)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा आयोजित बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि बेहद महत्वपूर्ण है। बीएसएससी ने बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कुल 379 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि अभी तक बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा की सटीक तिथि जारी नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित अपडेट समय-समय पर दी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि की जानकारी के

लिए बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करें ताकि वे परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचना से अवगत रहें और अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 आंसर की कब जारी होगी (When will the Bihar Sports Instructor Recruitment 2025 answer key be released in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी (Answer Key) को लेकर अभ्यर्थियों में उत्सुकता बनी रहती है। सामान्यतः, बिहार सरकार या बीपीएससी जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं की आंसर की परीक्षा के 7 से 15 दिन के भीतर जारी की जाती है। बिहार खेल प्रशिक्षक उत्तर कुंजी 2025 से उम्मीदवारों को अपने उत्तरों का मिलान करने, संभावित अंक जानने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025- रिजल्ट कब आएगा (Bihar Sports Coach Recruitment 2025 – When will the result come in hindi)

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। सामान्यतः लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग 4 से 8 सप्ताह के भीतर अंतिम परिणाम जारी करता है। यदि परीक्षा और साक्षात्कार आयोग द्वारा समय पर सम्पन्न कराया जाता है तो रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट और सूचना बोर्ड नियमित रूप से देखें ताकि जैसे ही परिणाम जारी हो, आप तुरंत जान सकें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: बिहार खेल प्रशिक्षक एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A:

परीक्षा तिथि घोषित होने के कुछ दिन पहले BSSC की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Q: बिहार खेल प्रशिक्षक आवेदन प्रक्रिया कब तक चलेगी?
A:

बिहार खेल प्रशिक्षक आवेदन आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 11 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।

Q: बिहार खेल प्रशिक्षक की सैलरी कितनी है?
A:

बिहार खेल प्रशिक्षक को वेतन स्तर-6 के अंतर्गत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह तक का वेतन मिलता है।

Q: बिहार खेल प्रशिक्षक परीक्षा में कितने चरण होंगे?
A:

भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होंगे – (1) लिखित परीक्षा (150 अंक), (2) साक्षात्कार (50 अंक), और (3) दस्तावेज़ सत्यापन।

Q: बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
A:

बिहार खेल प्रशिक्षक भर्ती 2025 के लिए वे उम्मीदवार जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हों, और खेल से संबंधित डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा तथा खेल उपलब्धि रखते हों, वे आवेदन कर सकते हैं।