एमपी प्राथमिक शिक्षक आंसर की 2025 (MP PSTST Answer Key 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी पीएसटीएसटी परीक्षा 2025 आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते थे। Primary School Teacher Selection Test - 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से आंसर की देख और आपत्ति दर्ज कर सकते थे। एमपीईएसबी द्वारा जल्द ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक हुआ था।
महत्वपूर्ण लेख:-
This Story also Contains
मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में उत्तीर्ण शिक्षक उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते थे। एमपी पीएसटीएसटी 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार एमपी प्राइमरी टीचर आंसर की कहां देखें, मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कैसे, प्रक्रिया, परिणाम के बारे में जानने के लिए ये लेख विस्तार से पढ़िए।
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा के माध्यम से राज्य में करीब 13 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। वे नीचे दी गई तालिका में परीक्षा के लिए मुख्य विशेषताएं देख सकते हैं।
मुख्य बिंदु | विवरण |
भर्ती परीक्षा का नाम | मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा (MP PSTST) / प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा (PST Exam) |
परीक्षा संचालक निकाय | मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 रिक्तियों की संख्या | करीब 13000 |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि |
|
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा पैटर्न | लिखित परीक्षा |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आधिकारिक वेबसाइट | esb.mp.gov.in |
मुख्य बिंदु | विवरण |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन आरंभ | 18 जुलाई 2025 |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि |
|
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन सुधार | 26 अगस्त 2025 |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि |
|
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की | 15 अक्टूबर 2025 |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की आपत्ति | 18 अक्टूबर 2025 |
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परिणाम | सूचित किया जाएगा |
लोगों ने इसे भी पढ़ा:
उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके आधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाए और लेटेस्ट अपडेट में Online Question/Answer Objection link - Primary School Teacher Selection Test - 2025 पर क्लिक करें।
2. अगले पेज पर दिए गए Primary School Teacher Selection Test पर क्लिक करें।

3. अगले पेज पर Objection Tracker Login पर क्लिक करें।

4. अब अगले पेज पर लॉगिंग पेज खुलेगा उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, TAC कोड और जन्म तिथि दर्ज करें

5. लॉगिंग क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद कैप्चा इंटर करें और साइन इन पर क्लिक करें।
6. अगले पेज पर संबंधित शिफ्ट और सेट के अनुसार आंसर की पीडीएफ प्रदर्शित होगा।
7. अपनी OMR शीट से उत्तरों की तुलना करें और अपने अंक का अंदाजा लगाए।
8. 18 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र की आंसर की बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर आपत्तियां आंमत्रित की जायेंगी। यदि किसी प्रश्न या आंसर पर उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वे निर्धारित समयावधि के भीतर आयोग को ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति भेज सकते हैं। नीचे दिए गए बिंदु को देखें।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
उत्तर कुंजी आपत्ति सेक्शन में जाएं
रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, रोल नंबर आदि के माध्यम से लॉगिन करें।
उस प्रश्न का चयन करें जिस पर आपत्ति दर्ज करनी है।
आपत्ति के समर्थन में मान्य स्रोत का हवाला दें।
जानकारी देने के बाद सबमिट करें
आपत्ति सबमिट कर दें।
ये भी पढ़ें - आगामी सरकारी परीक्षा 2025-26 | सरकारी नौकरी 2025-26 | खेल कोटा भर्ती 2025
एमपी पीएसटीएसटी परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को अलग से डाक द्वारा एमपी पीएसटीएसटी परिणाम नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एमपी पीएसटीएसटी रिजल्ट 2025 प्राप्त कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
एमपी पीएसटीएसटी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
एमपी पीएसटीएसटी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिंग क्रेडेंशियल जैसे रंजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा इंटर करके डाउनलोड कर सकते हैं।
हां, एमपी पीएसटीएसटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से दिया गया है।