जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025 (JSSC Male Nurse ANM Recruitment 2025 in Hindi): अंतिम तिथि (26 फरवरी)
  • लेख
  • जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025 (JSSC Male Nurse ANM Recruitment 2025 in Hindi): अंतिम तिथि (26 फरवरी)

जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025 (JSSC Male Nurse ANM Recruitment 2025 in Hindi): अंतिम तिथि (26 फरवरी)

Kunal solankiUpdated on 29 Jan 2026, 12:55 PM IST

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी से बढ़ाकर 26 फरवरी 2026 कर दी गई है। वहीं आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि 13 फरवरी से बढ़ाकर 2 मार्च (23:59 मध्य रात्रि) कर दिया गया है।
1769671038841

This Story also Contains

  1. जेएसएससी पारा मेडिकल पुरुष नर्स भर्ती 2025- अवलोकन
  2. झारखंड पारा मेडिकल नर्स भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां
  3. जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025- पात्रता मानदंड
  4. जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025- आवेदन
  5. जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
  6. जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 सिलेबस
  7. जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2025
  8. जेएसएससी एएनएम पुरुष भर्ती परीक्षा आंसर की 2025
  9. जेएसएससी एएनएम पुरुष भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025
जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025 (JSSC Male Nurse ANM Recruitment 2025 in Hindi): अंतिम तिथि (26 फरवरी)
जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025


आयोग द्वारा झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से 26 फरवरी 2026 तक चलेगी। आयोग द्वारा जेएसएससी एएनम पुरुष नर्स और महिला नर्स राज्य के काराओं में 28 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in/ से जेएसएससी पुरुष नर्स एएनएम भर्ती 2025 (JSSC Male Nurse ANM Recruitment 2025 in Hindi) अधिसूचना देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार महिला नर्स के पदों पर 2 और पुरुष नर्स के पदों पर कुल 26 रिक्तियां जारी की गई है।

ये भी देखें-

झारखंड पारा चिकित्सा कर्मी भर्ती 2025 (Jharkhand Para Medical Recruitment 2025) से संबंधित जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

जेएसएससी पारा मेडिकल पुरुष नर्स भर्ती 2025- अवलोकन

आयोग द्वारा राज्य के काराओं में पुरुष और महिला नर्स के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जारी की गई अधिसूचना में परीक्षा पैटर्न, आवेदन तिथियां, सिलेबस इत्यादि की जानकारी विस्तार से दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

परीक्षा संचालक

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी)

परीक्षा का नाम

संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025

आधिकारिक वेबसाइट

https://jssc.jharkhand.gov.in/

पदों का विवरण

  • महिला नर्स-2

  • पुरुष नर्स- 26

परीक्षा स्वरुप

सीबीटी

योग्यता

  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास

  • 18 माह का ए.एन.एम. प्रशिक्षण कोर्स

  • उम्मीदवार झारखंड नर्सिंग काउंसिल से निबंधित हो

आवेदन शुल्क

100 रुपए (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

वेतनमान

25,500 - 81,100 रुपए (लेवल-4)

आयु सीमा

20-35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

झारखंड पारा मेडिकल नर्स भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

झारखंड पारा मेडिकल भर्ती 2025 में महिला और पुरुष नर्स के पदों पर आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसेको लेकर आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जारी की गई अधिसूचना में झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा 2025 (Jharkhand ANM Male Nurse Exam 2025) से संबंधित तिथियां भी दी गई जो कि इस प्रकार है:-

झारखंड पारा मेडिकल नर्स भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

ईवेंट

तिथियां

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती आवेदन 2025

8 जनवरी 2026

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती आवेदन 2025 अंतिम तिथि

7 फरवरी 2026

26 फरवरी 2026

आवेदन सुधार विंडो

10 फरवरी-2 मार्च 2026 (संशोधित)

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

26 फरवरी 2026 (संशोधित)

झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा 2025

सूचित किया जाएगा

झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2025

सूचित किया जाएगा

जेएसएससी एएनएम भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025

सूचित किया जाएगा

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025- पात्रता मानदंड

आयोग द्वारा जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स पात्रता मानदंड 2025 निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं।

  • उम्मीदवार का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार ने 18 माह का ए.एन.एम. प्रशिक्षण कोर्स किया हो।

  • उम्मीदवार झारखंड नर्सिंग काउंसिल से निबंधित होना चाहिए।

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025- आवेदन

उम्मीदवार जेएसएससी का वेबसाइट से झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 आवेदन (Jharkhand ANM Male Nurse Application 2025) कर सकते हैं। आवेदन का लिंक निर्धारित तिथि के अनुसार ही सक्रिय होगा। जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 आवेदन दो चरणों में होंगे। पहले चरण में उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा उसके बाद पंजीकरण संख्य की सहायता से आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं।

  • अब Online Application for JJPSCCE-2025 पर क्लिक करें।

  • तत्पश्चात पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होते ही लॉगइन करें।

  • अब अपने दस्तावेज परीक्षा शुल्क इत्यादि को जमा कराएं।

  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें।

  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा पैटर्न (JSSC Male Nurse Exam Pattern 2025) की जानकारी दी गई है। जेएसएसएससी एएनम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा पैटर्न में परीक्षा सीबीटी आधारित होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में दो पेपर होंगें। पहले पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी और दूसरे के पेपर की अवधि भी 2 घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होंगे।

परीक्षा अवधि

2 घंटे प्रत्येक पेपर

प्रश्न पत्र

पेपर-1, पेपर-2

परीक्षा का मोड

सीबीटी

कुल अंक

पेपर 1- 100 अंक

पेपर 2- 100 अंक

नकारात्मक अंकन

प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 सिलेबस

पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा सिलेबस में पेपर-1 के अंतर्गत कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमे सामान्य ज्ञान के 60 प्रश्न, आंग्ल भाषा पर आधारित 20 प्रश्न और हिंदी भाषा के ज्ञान संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स परीक्षा सिलेबस 2025 (JSSC ANM Male Nurse Exam Syllabus 2025) की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।

1766464872348

जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2025

आयोग द्वारा जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 (JSSC ANM Male Nurse Exam Admit Card 2025) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे केवल वे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा से कुछ दिन पहले झारखंड एएनएम पुरुष नर्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

जेएसएससी एएनएम पुरुष भर्ती परीक्षा आंसर की 2025

आयोग द्वारा जेएसएससी एएनएम पुरुष भर्ती परीक्षा आंसर की 2025 दो चरणों में जारी किया जाएगा। सबसे पहले आयोग द्वारा परीक्षा के कुछ दिन बाद जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा प्रारंभिक आंसर की 2025 जारी की जाएगी। इसके बाद इस पर आपत्ति मांगी जाती है, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सभी आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद अंत में जेएसएससी एएनएम पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर की 2025 जारी की जाती है।

जेएसएससी एएनएम पुरुष भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025

जेएसएससी द्वारा पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर की 2025 जारी होने के साथ ही पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 ऑनलाइन मोड में जारी किया जााता है। उम्मीदवार अपने लॉगइन विवरण का उपयोग करके पुरुष नर्स भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2025 (JSSC ANM Male Nurse Exam Result 2025 in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: झारखंड एएनएम नर्स भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं की कितनी रिक्तियां हैं?
A:

जेएसएससी के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुरुष नर्स पर 26 और महिला नर्स पर 2 रिक्तियों की घोषणा हुई है।

Q: झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन तिथि क्या है?
A:

झारखंड एएनएम पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन तिथि 8 जनवरी -26 फरवरी तय की गई है।

Q: झारखंड नर्स भर्ती 2025 के लिए परीक्षा शुल्क कितना निर्धारित किया गया है?
A:

आयोग द्वारा परीक्षा शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए है।

Q: झारखंड पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो तिथि क्या है?
A:

आयोग द्वारा झारखंड पुरुष नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो 10 फरवरी से 2 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इसी दौरान आवेदन सुधार विंडो का उपयोग कर पाएंगे।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
CG Police SI Recruitment Admit Card Date

26 Dec'25 - 6 Feb'26 (Online)