दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- अधिसूचना, आवेदन, रिक्तियां
  • लेख
  • दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- अधिसूचना, आवेदन, रिक्तियां

दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- अधिसूचना, आवेदन, रिक्तियां

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 08 Dec 2025, 06:33 PM IST

दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा दिल्ली टीजीटी एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। दिल्ली टीजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 9 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 थी। डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से टीजीटी आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते थे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 5346 पदों पर टीजीटी दिल्ली टीचर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- अधिसूचना, आवेदन, रिक्तियां
दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती (DSSSB TGT Recruitment 2025)- अधिसूचना, आवेदन, रिक्तियां

टीजीटी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित पदों के अनुसार पात्रता मानदंडों को ठीक से देख लेना चाहिए। दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

डीएसएसएसबी दिल्ली टीजीटी भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया

डीएसएसबी टीजीटी 2025 आवेदन की चरणवार वार प्रक्रिया समझने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते हैं -

  • आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाएं।
    1760000429757

  • होम पेज पर नीचे लिंक फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in नए टैब में खुलेगा।
    1760000368264

  • dsssbonline.nic.in पर रजिस्ट्रेशन, लॉगइन लिंक मिलेगा।

  • पहले से पंजीकृत है तो आईडी लॉगिन करें अन्यथा पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  • पंजीकरण के बाद, DSSSB TGT Recruitment Apply Link पर क्लिक करें।

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें। उम्मीदवार जिस विषय के साथ दिल्ली टीजीटी आवेदन करना चाहते हैं उसे भरते हुए आवंदन में मांगे गए विवरण दर्ज करें।

  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट प्राप्त करें।

दिल्ली टीजीटी आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने सभी विवरण सही भरे हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन/सुधार/संशोधन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

डीएसएसएसबी टीजीटी एडमिट कार्ड (DSSSB TGT admit card in Hindi)

दिल्ली टीजीटी भर्ती परीक्षा तिथि से पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर टीजीटी दिल्ली टीचर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को देख दिल्ली टीजीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in या https://dsssbonline.nic.in/ पर जाएं।

  • 'डीएसएसएसबी टीजीटी एडमिट कार्ड 2025' लिंक पर क्लिक करें।

  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

  • डीएसएसएसबी टीजीटी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा।

  • भविष्य में उपयोग के लिए डीएसएसएसबी पीजीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सेव कर लें।

डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा पैटर्न

डीएसएसएसबी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विभिन्न विषय) / ड्रॉइंग टीचर / स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए एक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के संबंध में उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं है। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जानी है, प्रत्येक गलत एमसीक्यू उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।परीक्षा में प्रश्न दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होंगे, भाषा के प्रश्नपत्रों को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे।

मॉक टेस्ट (जिसमें ऑनलाइन परीक्षा के बारे में उम्मीदवारों के लिए निर्देश भी शामिल हैं) का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है। स्किल टेस्ट / पीईटी / ड्रॉइंग टेस्ट / ट्रेड टेस्ट नौकरी की आवश्यकता के अनुसार लिया जाएगा।

डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक

  1. सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर - 40%

  2. अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) - 35%

  3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से कमजोर (दिव्यांग) - 30%

डीएसएसएसबी दिल्ली टीजीटी सिलेबस 2025 (DSSSB Delhi TGT syllabus in Hindi)

डीएसएसएसबी टीजीटी 2025 परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न 5 खंडों - सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी और हिंदी भाषा - से पूछे जाएँगे, जिनमें से प्रत्येक 40 अंकों का होगा। डीएसएसएसबी टीजीटी 2025 पाठ्यक्रम में वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए निम्नलिखित खंडों के विषय शामिल होंगे:

  • सामान्य ज्ञान

  • तर्कशक्ति

  • संख्यात्मक योग्यता

  • अंग्रेजी भाषा

  • हिंदी भाषा

डीएसएसएसबी टीजीटी पाठ्यक्रम 2025 मुख्य अंश

  • डीएसएसएसबी टीजीटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

  • परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे।

  • परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

  • प्रत्येक खंड 20 अंकों का होगा, सिवाय संबंधित विषय (शिक्षण पद्धति/बी.एड) के, जिसके 100 अंक होंगे।

  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: डीएसएसएसबी दिल्ली टीजीटी परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक क्या है?
A:

दिल्ली टीजीटी परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक है-

  1. सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर - 40% 

  2. अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) - 35%

  3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से कमजोर (दिव्यांग) - 30%

Q: दिल्ली टीजीटी भर्ती परीक्षा किस मोड में होगी?
A:

डीएसएसएसबी दिल्ली टीजीटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी।

Q: दिल्ली टीजीटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A:

दिल्ली टीजीटी आवेदन अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
Assam Police Constable Application Date

16 Dec'25 - 16 Jan'26 (Online)