डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 (DSSSB MTS Syllabus 2025 in Hindi): एग्जाम पैटर्न, विषयवार सिलेबस
  • लेख
  • डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 (DSSSB MTS Syllabus 2025 in Hindi): एग्जाम पैटर्न, विषयवार सिलेबस

डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 (DSSSB MTS Syllabus 2025 in Hindi): एग्जाम पैटर्न, विषयवार सिलेबस

Kunal solankiUpdated on 13 Jan 2026, 09:56 AM IST

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। उम्मीदवार, प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना में डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 (DSSSB MTS Syllabus 2025 in Hindi) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 में परीक्षा पैटर्न, अंक प्राणाली, विषयवार पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दी गई है। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती पूरा शेड्यूल देखें

This Story also Contains

  1. डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025- अवलोकन
  2. डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025- विषयवार जानकारी
  3. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया
डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025 (DSSSB MTS Syllabus 2025 in Hindi): एग्जाम पैटर्न, विषयवार सिलेबस
डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025

किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से संबंधित सिलेबस की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इससे उनकी तैयारी और मजबूत होगी साथ ही परीक्षा के लिए समय प्रबंधन में भी सहायता मिलेगी। इस लेख के माध्यस से भी उम्मीदवार डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी देखें

डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025- अवलोकन

मुख्य बिंदु

विवरण

भर्ती बोर्ड (Recruiting Board)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

पद का नाम (Post Name)

एमटीएस

विज्ञापन संख्या (Advertisement No.)

07/2025

कुल विज्ञापित पद (Total Vacancies)

714

परीक्षा की समय अवधि

2 घंटे

नकारात्मक अंकन

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा/ कौशल टेस्ट

  • दस्तावेज सत्यापन

डीएसएसएसबी एमटीएस सिलेबस 2025- विषयवार जानकारी

प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डीएसएसएसबी एमटीएस सिसेबस 2025 (DSSSB MTS Exam Syllabus 2025 in Hindi) में सामान्य अध्ययन, रिजनींग, अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता, हिंदी भाषा का अध्ययन, इंग्लिश भाषा का अध्ययन जैसे विषय शामिल हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा पैटर्न 2025 (DSSSB MTS Exam Pattern 2025)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा पैटर्न 2025 (DSSSB MTS Exam Pattern 2025 in Hindi) में परीक्षा एमसीक्यू (MCQ) आधारित होगी। डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा ( की समय अवधि 2 घंटा निर्धारित की गई है। एमटीएस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा इस प्रकार कुल अंक 200 का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा।

1767084905993

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया (DSSSB MTS Selection Process 2025) में उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जॉब की प्रोफाइल के अनुसार स्किल टेस्ट भी आयोजित होगा।

डीएसएसएसबी एमटीएस लिखित परीक्षा में बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार है:-

  • जनरल/ ईडबल्यूएस - 40%

  • ओबीसी (दिल्ली)-35%

  • एससी,एसटी, दिव्यांग-30%

परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा कटऑफ अंक भी निर्धातरित किए जा सकते हैं जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इन सभी चरणों के बाद अंत में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
CG Police SI Recruitment Admit Card Date

26 Dec'25 - 6 Feb'26 (Online)