भारतीय वायु सेना ने फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। भारतीय वायु सेना दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 29 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी करेगा। इससे पहले भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर और एमआर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। अग्निवीर एसएसआर के लिए परीक्षा 9 से 11 जुलाई और एमआर के लिए 12 से 15 जुलाई तक आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agniveernavy.cdac.in के माध्यम से अग्निवीर एसएसआर-एमआर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते थे। अग्निवीर एसएसआर-एमआर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
भारतीय वायु सेना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
अग्निवीर नौसेना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण की जांच करनी चाहिए। एसएसआर-एमआर एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के लिए मुख्य दस्तावेज है। अग्निवीर एसएसआर, एमआर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है।
वैकेंसी | अग्निवीर एसएसआर/एमआर |
परीक्षा तिथि | 9-15 जुलाई 2024 |
अग्निवीर एसएसआर, एमआर आवेदन शुरू | 13 मई 2024 |
अग्निवीर एसएसआर, एमआर आवेदन अंतिम तिथि | 27 मई 2024 |
अग्निवीर एसएसआर, एमआर एडमिट कार्ड जारी | 01 July 2024 |
अग्निवीर 02/2024 बैच के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। पहले चरण में, उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग चरण को पास करने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण में आगे बढ़ेंगे, जिसमें शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT), लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा शामिल है।अग्निवीर एसएसआर, एमआर परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. प्रत्येक अनुभाग और कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा होगी।
भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवायु इंटेक 1 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV/psl पर अग्निवीरवायु रिजल्ट मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। आईएएफ अग्निवीरवायु परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
चरण 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वायु सेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरण के लिए नया एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। अग्निवायु चरण 2 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। आईएएफ अग्निवीरवायु चरण 1 लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में लगभग 3,500 रिक्तियों को भरना है।
अग्निवीर भर्ती चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं:
भारतीय सेना के द्वारा अग्निपथ योजना के तहत भर्ती से पहले अग्निपथ सिलेबस जारी किया जाता है। अग्निपथ योजना सिलेबस 2023 (Agnipath yojana syllabus 2023) भारतीय सेना के तीनों अंग यानि कि भारतीय वायु सेना, भारतीय नौ सेना और भारतीय नौ सेना के लिए अलग-अलग होगा।
अग्निपथ भर्ती योजना का भारतीय सेना की तीनों शाखाओं (भारतीय वायु सेना, थल सेना व नौ सेना) के द्वारा अलग-अलग तरीके से स्वतंत्र रूप से पालन किया जाएगा। उम्मीदवारों को अग्नि पथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले अग्निपथ पंजीकरण (agnipath registration) करवाना होगा, जिसके बाद उन्हें अग्निपथ एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण करवाने से पहले अग्निपथ योजना पात्रता मानदंड (agnipath yojna eligibility criteria) अवश्य जांच लें। अग्निपथ योजना पाठ्क्रम की इस कड़ी में सबसे पहले अग्निपथ योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
विवरण | जानकारी |
अग्नि पथ योजना भर्ती का स्वरूप | अल्पकालिक सेवा (4 वर्ष के लिए अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा) |
परीक्षा आयोजक | भारतीय सेना |
योजना का नाम | |
सेवा के क्षेत्र |
|
कुल रिक्तियाँ |
|
भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए अपना अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 अपने परीक्षा केंद्र पर ले जाना चाहिए। लिखित परीक्षा के बाद, चयन प्रक्रिया के चरण III में, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जहां उन्हें विभिन्न शारीरिक गतिविधियाँ करनी होंगी। फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार एडेप्टेबिलिटी टेस्ट I के लिए क्वालीफाई करेंगे।
भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निपथ योजना चरण 2 एडमिट कार्ड 2024 (Agneepath yojana admit card 2024) अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया गया है। अग्निपथ एडमिट कार्ड डेट (Agnipath admit card date), अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के चरण, प्रक्रिया, वेबसाइट से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी के लिए वीडियो की भी मदद ले सकते हैं-
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर योजना के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है, वह भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और एफिडेविट फॉर्मेट भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को सभी आवश्यक सूचनाएं एडमिट कार्ड से ही प्राप्त होंगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वह अपना एडमिट कार्ड ब्लैक एंड वाइट फॉर्मेट में डाउनलोड करें तथा इसकी कलर कॉपी न निकालें साथ ही एडमिट कार्ड को मोड़ें भी नहीं। उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि तथा समय की जानकारी एडमिट कार्ड से ही प्राप्त होंगी।
अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अग्निपथ चरण 2 प्रवेश पत्र 2024 तिथि (Agneepath admit card 2024 date) का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि उनसे कोई भी महत्वपूर्ण घटनाक्रम छूटने न जाए। नीचे तालिका में अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि (Agnipath admit card important dates) दी गई है-
शाखा | अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड चरण 2-वायु सेना | अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड - नौ सेना | अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2024 - थल सेना |
तिथि | सूचित किया जाएगा | 1 जुलाई, 2024 (परीक्षा - 9-15 जुलाई, 2024) | 12 अप्रैल, 2024 (परीक्षा - 22 अप्रैल से 3 मई तक) |
ये भी देखें :
भारतीय सेना की तीनों शाखाएं यानि कि भारतीय वायु सेना, भारतीय नौ सेना और भारतीय थल सेना, अग्निपथ योजना (agneepath yojana) के लिए अलग अलग अग्निपथ 2024 एडमिट कार्ड (agneepath 2024 admit card) जारी करेंगी। ऐसे में पहले से अग्निपथ योजना के लिए पंजीयन करा चुके उम्मीदवारों को अग्निपथ एडमिट कार्ड 2024 (agnipath admit card 2024) को डाउनलोड करने के लिए संबंधित भारतीय सेना शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अग्निवीर योजना एडमिट कार्ड 2024 (agniveer yojana admit card 2024) डाउनलोड करना होगा। अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन डाउनलोड (agneepath scheme admit card 2024 online download) करने हेतु महत्वपूर्ण वेबसाइट की सूची नीचे दी गई है -
भारतीय वायु सेना : indianairforce.nic.in
भारतीय नौ सेना : indiannavy.nic.in
भारतीय थल सेना : joinindianarmy.nic.in
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए अग्निपथ 2024 एडमिट कार्ड (agnipath 2024 admit card) डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। चूंकि भारतीय सेना की तीनों अलग-अलग शाखाएं अग्निपथ योजना (agnipath scheme) के लिए अलग अलग अग्निपथ 2024 एडमिट कार्ड (agnipath 2024 admit card) जारी करेंगी। ऐसे में उम्मीदवारों को तीनों सेनाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 (agneepath admit card 2024) के टैब पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर नजर आ रहे रिक्त स्थान में उचित क्रेडेंशियल्स भरें।
अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 (agniveer admit card 2024) स्क्रीन पर नजर आएगा।
अग्निपथ एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड (agneepath admit card 2024 download) करें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
मुफ्त डाउनलोड - श्रेणीवार शीर्ष करियर परीक्षाओं के बारे में बुनियादी जानकारी
शीर्ष 14 बीमा परीक्षाएँ (जल्द ही) |
अग्निपथ एडमिट कार्ड 2024 पीडीएफ डाउनलोड (agneepath admit card 2024 pdf download) करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपने साथ अवश्य रखने चाहिए ताकि उन्हें अग्नि पथ प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड (agnipath admit card 2024 download) करने में किसी भी परकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। अग्निवीर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड हेतु जरूरी दस्तावेज़ के लिए निम्नलिखित सूची देखें -
अग्निपथ आवेदन पत्र संख्या / क्रमांक संख्या
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर बनाई गई आईडी का लॉगइन आईडी और पासवर्ड
जन्मतिथि
भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली अग्निपथ भर्ती रैली 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भारतीय थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही भारतीय सेना अग्निपथ योजना 2024 एडमिट कार्ड (agneepath scheme admit card 2024) उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
अग्निपथ भारतीय सेना एडमिट कार्ड 2024 पर उल्लिखित परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि और परीक्षा समय का कड़ाई से पालन करते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन पहुँचना चाहिए।
भारतीय थल सेना अग्निपथ भर्ती रैली 2024 में योग्य घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों को अग्निपथ कॉमन एंट्रैन्स एग्जाम 2024 (agnipath common entrance exam 2024) के लिए अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 (agnipath admit card 2024) रैली स्थल पर ही दे दिया जाएगा।
अग्निपथ भर्ती रैली 2024 से 5 दिन पहले तक यदि किसी उम्मीदवार को अग्निपथ 2024 प्रवेश पत्र ना प्राप्त हो, तो उन्हें सेना भर्ती अधिकारी से संपर्क करके इसकी सूचना देनी चाहिए।
अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें -
अग्निपथ योजना के लिए भारतीय थल सेना द्वारा अग्निपथ भर्ती रैली के साथ-साथ लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती रैली 2024 के दौरान अग्निवीर 2024 प्रवेश पत्र (agniveer 2024 admit card) के साथ-साथ निम्नलिखित वस्तुओं को भी अनिवार्य रूप से ले जाना होगा-
अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024
शपथ पत्र जोकि नोटरी द्वारा सत्यापित हो।
आधार कार्ड
कलम
रुमाल
अग्निपथ स्कीम के लिए भारतीय वायु सेना दो सत्र में परीक्षा का आयोजन करेगा जिसके लिए अलग-अलग अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 (agneeveer admit card 2024) जारी किए जाएँगे।
फेज 1 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा से 48-72 घंटे पहले उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्रोविज़नल अग्निवीर प्रवेश पत्र 2024 (agniveer admit card 2024) भेज दिया जाएगा। उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा के लिए भारतीय वायु सेना प्रोविज़नल एडमिट कार्ड 2024 भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना फेज 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अग्निवीर योजना 2024 एडमिट कार्ड (agniveer scheme 2024 admit card) की रंगीन प्रिंटआउट निकालनी होगी।
भारतीय वायु सेना अग्निपथ परीक्षा 2024 के फेज 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद भारतीय वायु सेना फेज 2 अग्निपथ परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजने के साथ-साथ डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
अन्य जरूरी लिंक्स :
भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली अग्निपथ प्रवेश परीक्षा 2024 के दोनों चरणों के दौरान उम्मीदवारों को अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 (agneepath admit card 2024) के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व वस्तुएँ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा। निम्नलिखित सूची उन महत्वपूर्ण वस्तुओं व दस्तावेजों की है जो उम्मीदवारों को अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा -
अग्निपथ भारतीय वायु सेना प्रवेश परीक्षा फेज 1-
अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 का रंगीन प्रिंटआउट
आधार कार्ड (जम्मू-कश्मीर, असम व मेघालय के उम्मीदवारों को अन्य वैध पहचान पत्र ले जाना होगा)
ब्लू/ब्लैक बॉल पेन
अग्निपथ स्कीम प्रवेश पत्र 2024 : अग्निपथ भारतीय वायु सेना प्रवेश परीक्षा फेज 2-
अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 (फेज 2) का रंगीन प्रिंटआउट
अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्निवीर आवेदन पत्र 2024 का रंगीन प्रिंटआउट
एचबी पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, गोंद, स्टेप्लर और लिखने के लिए ब्लू/ब्लैक बॉलपेन
अप्रमाणित पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की आठ प्रतियां (जिसका उपयोग ऑनलाइन आवेदन करते वक्त किया गया था)।
मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी (उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम और उसकी जन्म तिथि के सत्यापन के लिए आवश्यक)।
मैट्रिक की अंकतालिका की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी (केवल तीन वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम धारक के लिए लागू जब डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी एक विषय नहीं है)।
इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी प्रमाण पत्र और अंक पत्र या फिर तीन साल के डिप्लोमा कोर्स का पासिंग सर्टिफिकेट के साथ-साथ सभी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल व चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी या फिर दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी और अंग्रेजी, भौतिकी और गणित विषयों के साथ गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित सभी अंक पत्र।
SOAFP (वायु सेना कार्मिक का पुत्र) के लिए प्रमाण पत्र के साथ-साथ जैसा भी मामला हो यानि सेवारत / सेवानिवृत्त / मृत वायु सेना के असैनिक कर्मचारियों के पुत्रों के लिए प्रमाण पत्र जिन्हें रक्षा अनुमानों से भुगतान किया गया को सीएएसबी वेब पोर्टल के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड कर फेज 2 परीक्षा के लिए सम्मिलित होते वक़्त अपने साथ लाना होगा।
मूल चरण-I प्रवेश पत्र जिसका उपयोग चरण- I परीक्षण के दौरान किया गया और साथ ही जिसपर वायु सेना की मुहर और निरीक्षक के हस्ताक्षर के हो।
एनसीसी 'ए', 'बी' या 'सी' प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की मूल और चार स्व-सत्यापित फोटोकॉपी।
नोट : उपर्युक्त दस्तावेजों में जिन दस्तावेजों की मूल प्रति लाने की बात कही गई है, यदि कोई उम्मीदवार ऐसा करने में असमर्थ होता है तो उसे परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
भारतीय वायुसेना में चयन के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षण/चिकित्सा परीक्षण में बैठने से पहले उम्मीदवारों को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा जिसमें यह लिखा होगा कि वह इन परीक्षणों में अपने जोखिम पर उपस्थित होगा और चोट / हताहत (यदि कोई) के लिए भारतीय वायुसेना के द्वारा उसे कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवारों के माता-पिता/अभिभावक द्वारा सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सहमति फॉर्म दूसरे चरण के प्रवेश पत्र के साथ संलग्न होगा।
ये भी पढ़ें :
अग्नि पथ एडमिट कार्ड 2024 (agnipath admit card 2024) अग्निवीर स्कीम 2024 (agniveer scheme 2024) से संबन्धित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसके बिना उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती रैली 2024 (agniveer bharti rally 2024) में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार अग्निपथ 2024 प्रवेश पत्र (agneepath 2024 admit card) को संभाल कर रखें।
अग्निपथ स्कीम 2024 प्रवेश पत्र (agnipath scheme 2024 admit card) को डाउनलोड करने के बाद अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 (agniveer admit card 2024) पर उल्लिखित विवरणों को ध्यान से देखें। अग्निवीर प्रवेश पत्र 2024 (agniveer admit card 2024) में कोई भी त्रुटि होने पर तुरंत संबंधित अधिकारी से संपर्क कर, इसे दूर करवाएँ।
अग्निपथ एडमिट कार्ड 2024 (agneepath admit card 2024) पर उल्लिखित दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अग्निपथ परीक्षा तिथि 2024 के दिन उसका कड़ाई से अनुसरण करें।
परीक्षा होने के बाद भी अग्निपथ 2024 एडमिट कार्ड (agneepath 2024 admit card) को संभाल कर रखें। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसका भविष्य में संदर्भों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड (Agneepath Yojana Admit Card) परीक्षा/ भर्ती रैली के लिए 9 अगस्त को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अग्निपथ योजना 2022 प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर संबन्धित अधिकारी से संपर्क करके इसे जल्द-जल्द से दूर करवाना चाहिए। अग्निवीर योजना 2022 एडमिट कार्ड (agniveer yojana 2022 admit card) में त्रुटि होने पर उसे दूर करने हेतु संबंधित आधिकारी की जानकारी जल्द ही भारतीय सेना द्वारा जारी की जाएगी।
अग्निपथ योजना 2022 प्रवेश पत्र एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसके बिना परीक्षा/भर्ती रैली में उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भारतीय सेना अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड 2022 (Agneepath Yojana Admit Card 2022) डाउनलोड करने की अंतिम तिथि के बाद अग्निपथ योजना 2022 एडमिट कार्ड (agnipath yojana admit card 2022) को दोबारा डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निपथ 2022 एडमिट कार्ड (agneepath 2022 admit card) पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि तथा परीक्षा केंद्र की जानकारी उल्लिखित होती है।
Application Date:28 September,2024 - 04 November,2024
Interview Date:07 October,2024 - 06 November,2024
Interview Date:28 October,2024 - 01 November,2024