अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (Agneepath Yojana Registration 2024): आवेदन प्रक्रिया, लिंक, महत्वपूर्ण तिथि

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (Agneepath Yojana Registration 2024): आवेदन प्रक्रिया, लिंक, महत्वपूर्ण तिथि

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Jul 18, 2024 05:35 PM IST

अग्निपथ भर्ती योजना का भारतीय सेना की तीनों शाखाओं (भारतीय वायु सेना, थल सेना व नौ सेना) के द्वारा अलग-अलग तरीके से स्वतंत्र रूप से पालन किया जाता है। अग्निवीर योजना देशभक्त व प्रेरित युवाओं को चार वर्ष की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। योजना के तहत हर साल लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की भर्ती की जा रही है ।उम्मीदवारों को अग्नि पथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले अग्निपथ पंजीकरण (Agnipath registration) की जरूरत होती हैै, जिसके बाद उन्हें अग्निवीर परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अग्निपथ योजना पंजीकरण (Agnipath yojna registration) से पहले अग्निपथ योजना पात्रता मानदंड (agnipath yojana eligibility criteria) अवश्य जांच लें।

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (Agneepath Yojana Registration 2024): आवेदन प्रक्रिया, लिंक, महत्वपूर्ण तिथि
अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (Agneepath Yojana Registration 2024): आवेदन प्रक्रिया, लिंक, महत्वपूर्ण तिथि

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 डेट (agneepath registration date) :

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration 2024) के लिए ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन (agneepath registration) करने की सुविधा प्रदान की गई है। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत उम्मीदवारों की भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। जिसमें चरण I में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) आयोजित की जाएगी तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली का आयोजन की जाएगा।

अग्निवीर वायु आवेदन जारी, 28 जुलाई तक करें आवेदन

अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2024-25 चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन शुल्क 550 रुपए है। इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल 8 जुलाई, 2024 से खुलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई होगी। ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित होगी। उम्मीदवार अग्निवीर वायु पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 3 जुलाई, 2004 से 3 जनवरी, 2008 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए।

इससे पहले, आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक थी। ऑनलाइन परीक्षा तिथियां 22 अप्रैल 2024 से थीं। वहीं भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत नेवी एसएसआर/एमआर में भर्ती के लिए 13 मई से 27 मई तक आवेदन मांगे गए थे। अग्निवीर परीक्षा 9 जुलाई से शुरू हो गई है जो 15 जुलाई, 2024 आयोजित होगी।

भारतीय वायुसेना के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण से भी गुजरना होगा। अग्निपथ योजना सलेबस 2024 (Agnipath yojana syllabus 2024) के अनुसार भारतीय वायुसेना की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न (अंग्रेजी विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों को छोड़कर) दोनों ही भाषाओं यानी अंग्रेजी तथा हिंदी में होंगे। भारतीय वायुसेना परीक्षा में तीन तरह के उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होंगे और इन तीनों ही उम्मीदवारों का सिलेबस भी इनके द्वारा चयनित स्ट्रीम के आधार पर अलग-अलग होगा।

अग्निपथ भर्ती योजना 2024 (Agnipath Recruitment scheme 2024) - मुख्य बातें

प्रमुख बिंदु

विवरण

परीक्षा आयोजक

भारतीय सेना

योजना का नाम

अग्निपथ भर्ती 2024-25 /अग्निवीर भर्ती 2024-25

योजना शुरू किया गया

सैन्य मामलों के विभाग द्वारा

भर्ती की संख्या

  • भारतीय नौ सेना - 300 (अनुमानित)

  • भारतीय वायु सेना - सूचित किया जाएगा

  • भारतीय थल सेना - 30000 (अनुमानित)

  • कुल - सूचित किया जाएगा

सेवा के क्षेत्र

भारतीय थल सेना, वायु सेना, नौ सेना

सेवा अवधि

4 वर्ष

उम्र सीमा

17.5-21 वर्ष

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

भारतीय सेना - joinindianarmy.nic.in

भारतीय नौ सेना - indiannavy.nic.in joinindiannavy.gov.in/

भारतीय वायु सेना - indianairforce.nic.in

आधिकारिक अग्निपथ नोटीफिकेशन pdf link (Agnipath scheme notification pdf link)

भारतीय सेना - जारी

भारतीय नौ सेना - जारी

भारतीय वायु सेना - जारी

भारतीय वायु सेना अग्निपथ भर्ती योजना 2024 (Indian Navy Agneepath Scheme Recruitment 2024) : महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम

तिथि

अधिसूचना जारी तिथि

8 जुलाई, 2024

ऑनलाइन पंजीकरण तिथि

8 से 28 जुलाई, 2024

अग्निवीर बैच 2023 के लिए आवेदन विंडो (एसएसआर पद)

सूचित किया जाएगा

अग्निवीर बैच 2023 के लिए आवेदन विंडो (एमआर पद)

सूचित किया जाएगा

परीक्षा और शारीरिक फिटनेस

ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से

मेडिकल और जॉइनिंग

सूचित किया जाएगा

भारतीय थल सेना अग्निपथ भर्ती योजना 2024-25 (Indian Army Agneepath Scheme Recruitment 2024-25) : महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम

तिथि

अधिसूचना जारी

13 फरवरी 2024

ऑनलाइन पंजीकरण

13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024

परीक्षा तिथि

22 अप्रैल, 2024

अग्निवीर बैच

सूचित किया जाएगा

ट्रेनिंग

सूचित किया जाएगा

भारतीय नौसेना अग्निपथ भर्ती योजना 2024 (Indian Air Force Agneepath Scheme Recruitment 2024) : महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम

तिथि

अधिसूचना जारी

13 मई 2024

ऑनलाइन पंजीकरण

13 मई 2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि

13 से 27 मई, 2024

ऑनलाइन परीक्षा

9-15 जुलाई 2024

चयनित उम्मीदवारों की अनंतिम सूची

सूचित किया जाएगा

एनरोलमेंट सूची

सूचित किया जाएगा

ट्रेनिंग

सूचित किया जाएगा

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) : अग्निपथ सेना भर्ती के लिए कहां आवेदन करना होगा?

अग्निवीर रजिस्ट्रेशन (agniveer registration) की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट पर पूरे किए जा सकेंगे। चूंकि अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भारतीय सेना के विभिन्न शाखाओं के द्वारा अलग-अलग पूरी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी भारतीय सेना के तीनों अंगों यानि कि भारतीय वायु सेना, भारतीय नौ सेना और भारतीय थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी करनी होगी जोकि निम्नलिखित हैं -

  • भारतीय वायु सेना : indianairforce.nic.in

  • भारतीय नौ सेना : indiannavy.nic.in

  • भारतीय थल सेना : joinindianarmy.nic.in

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agneepath scheme registration) : महत्वपूर्ण दस्तावेज़

उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agneepath scheme registration) का कार्य करते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपने साथ रखना चाहिए, ताकि उनसे कोई गलती ना हो। अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agneepath registration 2024 in hindi) करते वक्त अपने साथ रखे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है -

  • वैध ईमेल आईडी

  • वैध मोबाइल नंबर

  • आधार कार्ड

  • कक्षा 8 या कक्षा 10 या कक्षा 12 का अंकपत्र (जैसा लागू हो)

  • आवास प्रमाण पत्र

  • शपथ पत्र

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया 2024 (steps of agneepath recruitment 2024) के चरण

  • सभी उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया 2024 के लिए सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करना होगा, अपनी पात्रता स्थिति की जांच करनी होगी और फिर अपना प्रोफाइल बनानी होगा।

  • इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन अग्निपथ आवेदन पत्र 2024 (online agnipath application 2024) भरकर जमा करना होगा।

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 जारी किया जाएगा।

  • पंजीकृत उम्मीदवारों को अग्निपथ एडमिट कार्ड 2024 उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।

  • उम्मीदवारों का अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 को लेकर अग्निपथ भर्ती रैली 2024 में जाना अनिवार्य है। ऐसे उम्मीदवारों को अग्निपथ भर्ती रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिनके पास अग्निपथ प्रवेश पत्र 2024 उपलब्ध नहीं होगा।

  • भर्ती रैली में चयनित होने वाले युवाओं को इसके बाद ट्रेनिंग के लिए आवेदन देना होगा।

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) : इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

भारतीय थल सेना

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी

  • अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)

  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं उत्तीर्ण

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण

भारतीय वायु सेना

  • अग्निवीर वायु

भारतीय नौ सेना

  • अग्निवीर एसएसआर

  • अग्निवीर एमआर

अग्निवीर योजना (agniveer scheme) के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ताओं को उपरोक्त पद से जुड़ी अग्निपथ पात्रता मानदंड 2024 की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए, अन्यथा उनका अग्निपथ आवेदन पत्र 2024 अस्वीकार कर दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना 2024 पात्रता मानदंड (agnipath scheme eligibility criteria 2024)

पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्र सीमा

अग्निवीर जनरल ड्यूटी

एसएसएलसी / मैट्रिक कुल मिलाकर 45% अंकों के साथ। उच्च योग्यता होने पर % की आवश्यकता नहीं है।

17.5 – 21 वर्ष

अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)

10+2/इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण। अब उच्च योग्यता के लिए आठ वर्ष की आयु।

17.5 – 21 वर्ष

अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल

10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% उत्तीर्ण। उच्च योग्यता के लिए वजन आयु।

17.5 – 21 वर्ष

सैनिक नर्सिंग सहायक

10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंक पाप कुल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% के साथ उत्तीर्ण हुई। अब उच्च योग्यता के लिए आठ वर्ष की आयु।

17.5 – 21 वर्ष

अग्निवीर ट्रेड्समैन


17.5 – 21 वर्ष

(i) जनरल ड्यूटी

नॉन मैट्रिक

17.5 – 21 वर्ष

(ii) निर्दिष्ट ड्यूटी

नॉन मैट्रिक

17.5 – 21 वर्ष

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration eligibility) : शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। अग्निपथ योजना (agnipath scheme) के माध्यम से प्राप्त होने वाले विभिन्न पद के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दस में 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने भी अनिवार्य हैं।

  • अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय (भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और गणित) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही ऐसे उम्मीदवारों के प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हों।

  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसमें उनके प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं।

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं उत्तीर्ण पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) : शारीरिक योग्यता

अग्निपथ आवेदन पत्र 2024 भरने से पहले आवेदनकर्ताओं का शारीरिक मानदंड पर भी खरा उतरना अनिवार्य है। अग्निपथ अधिसूचना 2024 में उल्लिखित जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना (agneepath yojana) के लिए उम्मीदवारों की लंबाई और वजन पुराने नियमों के आधार पर ही जांची जाएगी।

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 : अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने का तरीका

भारतीय सेना की तीनों शाखाओं के लिए अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2024 अलग-अलग पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 प्रक्रिया को पूरा करते वक्त अपलोड किए जा रहे दस्तावेजों व जानकारी की अच्छे से जांच कर लें, अन्यथा किसी भी स्तर पर उनका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

भारतीय वायु सेना के लिए ऐसे करें अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) :

  • सबसे पहले भारतीय वायुसेना की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएँ।

  • नए उम्मीदवार जिन्होंने प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं किया है, उन्हें न्यू यूजर या रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा और साइन अप विवरण भरना होगा।

  • इसके बाद सत्यापन के लिए उनकी ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (केवल देश कोड (+91) के लिए) के जरिए ओटीपी प्राप्त होगा जिसे उन्हें दर्ज करना होगा।

  • साइन अप विवरण के सफल सत्यापन के बाद एक सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

  • साइन अप विवरण भरने के बाद उम्मीदवार को फिर से साइन इन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां उसे अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और सिस्टम जेनरेटेड पासवर्ड भरना होगा, जो उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा गया था।

  • ईमेल आईडी और सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड प्रदान करने के बाद, उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उसे अपनी पसंद का एक नया पासवर्ड रीसेट करना होगा।

  • अपना व्यक्तिगत पासवर्ड सेट करने के बाद उसे साइन इन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां उसे उम्मीदवार द्वारा तय किए गए पंजीकृत ईमेल आईडी और नए पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा।

  • अग्निपथ वायु सेना के लिए पंजीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।

  • नए पासवर्ड और ईमेल आईडी को याद रखें और साथ ही दर्ज किए गए मोबाइल नंबर को भी हमेशा एक्टिव रखें क्योंकि भविष्य में सेना द्वारा उम्मीदवारों से इसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जाएगा।

भारतीय थल सेना अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) करने के चरण :

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर दिख रहे अग्निपथ टैब पर क्लिक करना होगा।

  • उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

  • रिक्त स्थान में मांगे गए विवरण दस्तावेजों से मिलान करते हुए दर्ज करें।

  • इसके बाद उचित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते हुए लॉगइन करें और फिर आवेदन करें।

  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।

  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति अपनेपास सुरक्शित रख लें।

भारतीय नौ सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) के चरण :

  • ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले मैट्रिक प्रमाणपत्र और 10+2 अंकतालिका संदर्भ के लिए तैयार रखें।

  • भारतीय नौ सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर joinindiannavy.gov.in पर अपनी ई-मेल आईडी के साथ खुद को पंजीकृत करें( यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं)। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपना आवेदन पत्र भरते समय, वे अपनी वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें चयन प्रक्रिया समाप्त होने तक नहीं बदला जाना चाहिए।

  • पंजीकृत ई-मेल आईडी के साथ 'लॉग-इन' करें और "करंट ऑपर्चुनिटी" पर क्लिक करें।

  • इसके बाद "अप्लाई" (√) बटन पर क्लिक करें।

  • फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी विवरण भरें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं, सभी स्कैन किए गए दस्तावेज ऑरिजिनल हैं और सही ढंग से अपलोड कर दिए गए हैं।

  • पात्रता के लिए ऑनलाइन आवेदनों की आगे जांच की जाएगी और किसी भी स्तर पर अपात्र पाए जाने पर आवेदन पत्र को किसी भी स्तर पर खारिज किया जा सकता है। इसलिए ध्यानपूर्वक सारी जानकारी भरें।

  • ध्यान रहे कि अपलोड किया जाने वाला फोटोग्राफ नीली पृष्ठभूमि के साथ अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए।

अग्निवीर योजना- एक नजर

अग्निवीर योजना देशभक्त व प्रेरित युवाओं को चार वर्ष की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। नई योजना के तहत हर साल लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की भर्ती की जा रही है। योजना के अनुसार इनमें से अधिकांश केवल चार वर्षों में सेवा त्याग देंगे।

पात्रता मापदंड: यह योजना केवल अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों के लिये है। सेना में सर्वोच्च पद कमीशन अधिकारी का होता है। वह भारतीय सशस्त्र बलों में एक विशेष रैंक रखते हैं। वे अक्सर राष्ट्रपति की संप्रभु शक्ति के अधीन आयोग में कार्य करते हैं तथा उन्हें आधिकारिक तौर पर देश की रक्षा करने का निर्देश दिया जाता है। इस योजना में 17.5 से 23 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।

उद्देश्य: इसका उद्देश्य देशभक्त और प्रेरित युवाओं को 'जोश' और 'जज़्बे' के साथ सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान करना है। इससे भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु में लगभग 4 से 5 वर्ष की कमी आने की उम्मीद है। इस योजना में परिकल्पना की गई है कि वर्तमान में सुरक्षा बलों के लिये औसत आयु 32 वर्ष है, जो अगले छह से सात वर्षों में घटकर 26 वर्ष हो जाएगी।

लाभ: 4 वर्ष की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपए की एकत्रित 'सेवा निधि' प्रदान की जाएगी, जिसमें उनका अर्जित ब्याज भी शामिल होगा। साथ ही उन्हें चार वर्ष के लिये 48 लाख रुपए की जीवन बीमा सुरक्षा भी मिलेगी। मृत्यु के मामले में भुगतान 1 करोड़ रुपए से अधिक होगा, जिसमें सेवा की शेष अवधि का भी वेतन शामिल होगा। चार साल बाद नौकरी छोड़ने वाले सैनिकों के पुनर्वास में सरकार मदद करेगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. अग्निपथ योजना क्या है? (agnipath yojana kya hai)

अग्निपथ स्कीम भारत सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए बहाली हेतु लाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिस पर सरकार 90 दिनों के भीतर एक्शन लेगी। अग्निपथ भर्ती योजना (agnipath recruitment scheme) के माध्यम से भारतीय सेनाओं को ज्यादा युवा और नई तकनीकों में माहिर बनाने की योजना है। इस स्कीम की सहायता से सरकार को सेना की औसत उम्र 32 साल से 26 साल करने में सहायता मिलेगी जिससे न सिर्फ सशस्त्र बल में युवा शक्ति का संचार होगा, बल्कि बहुत से युवाओं को नौकरी भी मिलेगी।

2. क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना के लिए पात्र हैं? (kya mahilaen bhi agnipath yojana ke liye patra hain)

हाँ, अग्निपथ योजना के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं और सफल रहने पर समान सुविधाओं की हकदार होंगी। वहीं भारतीय नौ सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 2024 के तहत कुल पदों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती करने की घोषणा की है।

3. अग्निपथ योजना 2024 में सिलेक्शन कैसे होगा? (agnipath yojana 2023 me selection kaise hoga)

अग्निपथ योजना 2024 में सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ शारीरिक मापदंड को भी पूरा करना होगा।

4. अग्निपथ रजिस्ट्रेशन 2024 कब शुरू होगा? (agnipath registration 2023 kab shuru hoga)

अग्निपथ रजिस्ट्रेशन 2024 (agnipath yojana registration) भारतीय सेना की तीनों शाखाओं के लिए अलग-अलग शुरू किया जाता है।

5. अग्निपथ योजना 2024 में किन-किन पदों पर भर्ती होगी? (agnipath yojana 2024 ke liye kin kin padon par bharti hogi)

अग्निपथ योजना में निम्नलिखित पदों  पर भर्ती होगी-

भारतीय थल सेना

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी

  • अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)

  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं उत्तीर्ण

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण

भारतीय वायु सेना

  • अग्निवीर वायु

भारतीय नौ सेना

  • अग्निवीर एसएसआर
  • अग्निवीर एमआर
6. क्या 8वीं पास उम्मीदवार भी अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं? (kya 8vi pass candidate bhi agnipath yojana ke liye awedan kar sakte hain)

 हाँ, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

7. अग्निवीर क्या है? (Agniveer kya hai)

अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से सेना में भर्ती किए गए युवा सैनिक अग्निवीर कहें जाएँगे, 04 साल के कार्यकाल के बाद इनमें से 25% को सेना में रिटेन कर लिया जाएगा।

Articles

Upcoming Competition Exams

Application Date:01 December,2024 - 30 December,2024

Application Date:01 December,2024 - 15 January,2025

Application Date:04 December,2024 - 19 December,2024

View All Competition Exams
Get answers from students and experts
Back to top