उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के जिलावार भर्ती सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा रही है। यह भर्ती बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अंतर्गत बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के पांच जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती निकली है। जल्द ही अन्य जिलों के लिए भी भर्ती की सूचना जारी होगी।
जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के करीब 69200 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 7952 पदों पर यूपी के विभिन्न जिलों में योग्य महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं व इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
पंजीकरण से लेकर आवेदन जमा करने तक की सभी प्रक्रियाएं पोर्टल पर ऑनलाइन होती हैं। केवल दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जिला कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक होगा। मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट-ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
जनपदवार आंगनवाड़ी भर्ती की संख्या और आवेदन की तिथि देखें
जिला/जनपद का नाम | रिक्त पदों की संख्या | आवेदन की तिथि |
हापुड़ | 43 | 4 से 20 नवंबर 2025 |
सिद्धार्थ नगर | 13 | 6 से 24 नवंबर |
अमरोहा | 12 | 5 से 25 नवंबर 2025 |
ललितपुर | 22 | 6 से 27 नवंबर 2025 |
प्रतापगढ़ | 15 | 6 से 28 नवंबर 2025 |
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती पात्रता मानदंड
वे महिला उम्मीदवार, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड (आयु, शिक्षा, निवास आदि) पूरी करती हैं, यूपी आंगनवाड़ी आवेदन करने के योग्य हैं।
शैक्षणिक योग्यता - आंगनवाड़ी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा - आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के लिए जरूरी सूचना
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी के पदों पर आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार उसी ग्रामसभा/वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) का निवासी हो, जहां आंगनवाड़ी केन्द्र स्थित है। आवेदन निःशुल्क है।
ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं
ऑनलाइन आवेदन पत्र सही-सही पूर्ण सावधानी पूर्वक भरा जाय तथा अभिलेखों की स्व हस्ताक्षरित प्रति स्वच्छ व पठनीय अपलोड की जायेगी, जिनका उल्लेख ऑनलाइन फार्म में किया गया है। कोई भी आवेदन या अभिलेख / प्रपत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। पूर्ण रूप से भर कर एक बार जमा होने के बाद आवेदन में संशोधन नहीं किया जा सकता। अंतिम सबमिशन से पहले सभी विवरणों की जांच करें।
यदि आवेदन में कोई त्रुटि होती है या कोई तथ्य/आंकडे / शैक्षिक अभिलेखों के प्राप्तांक / पूर्णांक गलत पाए जाते हैं तो उम्मीदवार का चयन रद्द कर दिया जाएगा।
यूपी आंगनवाड़ी आवेदन कैसे करें
आधिकारिक आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल पर जाएं, 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर दर्ज करके पासवर्ड बनाएं। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन भर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
अपना जिला चुनें और Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करें। इससे लॉगइन आईडी बन जाएगी।
अब लॉगइन आईडी (पंजीकृत नंबर और पासवर्ड) के जरिए लॉगइन करें और आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।
अपनी सभी मूल विवरण, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें ।
फॉर्म जमा करने से पहले एक बार सभी विवरण चेक कर लें कि कोई गलती न हो। इसके बाद फाइनल सबमिट कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आपको निम्नलिखित की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
• आय प्रमाण पत्र
• मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा होने की स्थिति में)
• विधवा प्रमाण पत्र
• तलाक प्रमाण पत्र (माननीय न्यायालय के आदेश की कॉपी)
• मार्कशीटें
• जन्म तिथि प्रमाण पत्र
• हाल का फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर
आवेदन पत्र भरने के दौरान किसी तरह की परेशानी हो तो सहायता के लिए आप पोर्टल पर ‘हेल्पडेस्क’ विकल्प का उपयोग कर सकते हैं या helpline number से संपर्क कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया -
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसमें चयन मेरिट पर आधारित होता है और जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापित किया जाता है।
चयन योग्यता (शैक्षिक प्रमाण पत्र और पात्रता) पर आधारित है। मेरिट लिस्ट तैयार करने के बाद
मेरिट सूची पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी और संबंधित सीडीपीओ/डीपीओ कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगाई जाएगी। उम्मीदवार को एसएमएस/ईमेल अलर्ट भी भेजे जा सकते हैं।