झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand Anm Admit card in hindi) - कब जारी होगा, कैसे करें डाउनलोड?
  • लेख
  • झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand Anm Admit card in hindi) - कब जारी होगा, कैसे करें डाउनलोड?

झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand Anm Admit card in hindi) - कब जारी होगा, कैसे करें डाउनलोड?

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 13 Jan 2026, 11:10 AM IST

झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand ANM Admit Card in hindi)- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा। जेएएनएम एडमिट कार्ड लिंक (JANM Admit Card Link in hindi) जारी होने के बाद, एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से जेएएनएम एडमिट कार्ड पीडीएफ डाउनलोड (JANM Admit Card PDF Download in hindi) कर सकते हैं। आयोग द्वारा झारखंड एएनएम परीक्षा तिथि की सूचना भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। यह परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी।
संबंधित लेख- झारखंड एएनएम आवेदनझारखंड एएनएम भर्ती परीक्षा परिणाम

This Story also Contains

  1. झारखंड एएनएम 2025 एडमिट कार्ड - महत्वपूर्ण तिथियां
  2. जेएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to download the JSSC ANM admit card in Hindi?)
  3. जेएएनएम एडमिट कार्ड 2025 में त्रुटि हो तो क्या करें?
  4. झारखंड एएनएम परीक्षा दिवस निर्देश (Jharkhand ANM exam day guidelines in Hindi)
झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand Anm Admit card in hindi) - कब जारी होगा, कैसे करें डाउनलोड?
झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand ANM Admit card in hindi) - कब जारी होगा, कैसे करें डाउनलोड?

लेटेस्ट अपडेट- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए 7,368 ऑनलाइन आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है। आयोग के अनुसार 3,153 आवेदनों में केवल रजिस्ट्रेशन हुआ, 4,015 आवेदनों में शुल्क जमा नहीं किया गया और 36 में फोटो-हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए गए थे। समान विवरण के साथ एक से अधिक आवेदन करने वाले 164 अभ्यर्थियों के पुराने आवेदन भी रद्द किए गए है। आयोग द्वारा झारखंड एएनएम आवेदन रद्द की सूची जारी की गई है। उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या से अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।
1765789296659

एएनएम भर्ती परीक्षा के माध्यम से बैकलॉग के लिए 161 पद और नियमित के लिए 3020 पदों पर योग्य महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जेएसएससी एएनएम आवेदन की तिथि 11 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक थी। इसके बाद 16 और 17 सितंबर को आवेदन सुधार सुविधा दी गई थी।

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र समेत परीक्षा संबंधी अन्य मुख्य जानकारियां दी जाती हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड (Jharkhand ANM admit card in hindi) को प्रिंट करके रखना चाहिए क्योंकि परीक्षा में शामिल होने के लिए एएनएम एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा ओएमआर तथा कंप्यूटर आधारित ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। जेएएनएम एडमिट कार्ड लिंक, डाउनलोड करने की प्रक्रिया, परीक्षा दिवस निर्देश संबंधी जानकारी के लिए लेख को विस्तार से पढ़ें।
झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने जेएएनएमसीई आवेदन 2025 की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक थी। झारखंड महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (जेएएनएम) भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर जेएसएससी एएनएम आवेदन कर सकते थे। प्राधिकरण द्वारा 11 अगस्त 2025 को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (एएनएमसीई) के लिए जेएएनएमसीई आवेदन 2025 (JANMCE application 2025 in Hindi) जारी किया था।

झारखंड एएनएम 2025 एडमिट कार्ड - महत्वपूर्ण तिथियां

झारखंड एएनएम 2025 इवेंट्स

झारखंड एएनएम 2025 तिथियां

झारखंड एएनएम 2025 आवेदन

11 अगस्त 2025

झारखंड एएनएम आवेदन अंतिम तिथि

15 सितंबर 2025

झारखंड एएनएम आवेदन सुधार

16 से 17 सितंबर 2025

जेएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड

जल्द जारी किया जाएगा

जेएएनएम परीक्षा 2025

सूचित किया जाएगा

संबंधित लेख:- बिहार एएनएम भर्ती 2025 यहां देखें

जेएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to download the JSSC ANM admit card in Hindi?)

जेएसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जेएएनएम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे जेएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरणों को बताया गया है-

  • आयोग की वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएं।

  • होम पेज पर जेएएनएम एडमिट कार्ड लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।


1760179435893यहां जल्द जारी होगा झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड

  • नया पेज/टैब खुलेगा जहां लॉगइन के लिए दिए कॉलम में अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करना है।

  • लॉगइन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा , उसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर लें।

  • एएनएम एडमिट कार्ड प्रिंटआउट लें और परीक्षा में शामिल होने के लिए उसे संभाल कर रख लें।

ये भी पढ़ें:-

जेएएनएम एडमिट कार्ड 2025 में त्रुटि हो तो क्या करें?

उम्मीदवारों को झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सभी विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। अगर कोई विवरण गलत प्रिंट हो गया या त्रुटि हो तो उम्मीदवारों को जल्द से जल्द जेएसएससी प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी या संपर्क पते के माध्यम से परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण

  • उम्मीदवार का नाम

  • उम्मीदवार की जन्मतिथि

  • पिता का नाम

  • उम्मीदवार का फोटो

  • आवेदक के हस्ताक्षर

  • उम्मीदवार की श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी)

  • उम्मीदवार का रोल नंबर.

  • झारखंड एएनएम परीक्षा तिथि और समय

  • परीक्षा केंद्र का स्थान

  • परीक्षा की तिथि और समय

  • परीक्षा दिवस निर्देश

झारखंड एएनएम एडमिट कार्ड के साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • पासपोर्ट

  • ड्राइविंग लाइसेंस

झारखंड एएनएम परीक्षा तिथि 2025 (Jharkhand ANM exam date 2025 in Hindi)

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में झारखंड एएनएम परीक्षा तिथियों 2025 (Jharkhand ANM exam dates 2025 in Hindi) की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि देख सकेंगे। झारखंड एएनएम परीक्षा तिथि 2025 के साथ, प्राधिकरण अन्य महत्वपूर्ण तिथियों जैसे एएनएम प्रवेश पत्र, जेएएनएम आंसर की और अन्य की भी घोषणा करेगा।

झारखंड एएनएम परीक्षा दिवस निर्देश (Jharkhand ANM exam day guidelines in Hindi)

परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकलने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ जैसे सभी अनिवार्य दस्तावेज हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1-2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले झारखंड एएनएम परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को यथासंभव कम चीजें ले जानी चाहिए क्योंकि अधिकांश वस्तुओं को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा कब होगी?
A:

झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

Q: झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा प्रवेश पत्र कब जारी किया जाएगा?
A:

झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा प्रवेश पत्र जल्द आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

Q: झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?
A:

झारखंड एएनएम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 11 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक कर सकते थे।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
Assam Police Constable Application Date

16 Dec'25 - 16 Jan'26 (Online)