आईटीबीपी भर्ती 2025 (ITBP Recruitment 2025-26 in Hindi) - रिक्तियां, पात्रता, चयन प्रक्रिया
  • लेख
  • आईटीबीपी भर्ती 2025 (ITBP Recruitment 2025-26 in Hindi) - रिक्तियां, पात्रता, चयन प्रक्रिया

आईटीबीपी भर्ती 2025 (ITBP Recruitment 2025-26 in Hindi) - रिक्तियां, पात्रता, चयन प्रक्रिया

Switch toEnglish IconHindi Icon
Kunal solankiUpdated on 17 Oct 2025, 08:54 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

आईटीबीपी भर्ती 2025-26 (ITBP Recruitment 2025-26) - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in/ recruitment.itbpolice.nic.in पर आईटीबीपी भर्ती अधिसूचना (ITBP Recruitment Notification 2025) जारी की जाती है। आईटीबीपी बल लद्दाख के काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक भारतीय सीमा की रक्षा करता है। आईटीबीपी बल पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर उन्हें राष्ट्र की रक्षा के लिए विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण देता है।

This Story also Contains

  1. आईटीबीपी भर्ती 2025-26- संक्षिप्त विवरण
  2. आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : पात्रता मानदंड
  3. आईटीबीपी भर्ती 2025 -26 आवेदन कैसे करें?
  4. आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : बुनियादी विवरण भरना
  5. आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : उम्मीदवार की फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना
  6. आईटीबीपी भर्ती 2025-26: आवेदन शुल्क
  7. आईटीबीपी भर्ती 2025 - वेतन
आईटीबीपी भर्ती 2025 (ITBP Recruitment 2025-26 in Hindi) - रिक्तियां, पात्रता, चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी भर्ती 2025

आईटीबीपी भर्ती के माध्यम से हर साल असिस्टेंट कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल आदि पदों के लिए हजारों रिक्तियां भरी जाती हैं। हालाँकि, आईटीबीपी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया पदों के अनुसार भिन्न हो सकती है। आईटीबीपी की सीधी भर्ती के अलावा, कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल (एसएससी जीडी कांस्टेबल) और संघ लोक सेवा आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा के माध्यम से भी उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। आईटीबीपी भर्ती 2025 -26 के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

आईटीबीपी भर्ती 2025-26- संक्षिप्त विवरण

कर्मियों को अपने जीवन कौशल के हिस्से के रूप में स्कीइंग और पर्वतारोहण सीखने का भी मौका मिलेगा। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती 2025-26 विभिन्न पदों के लिए परीक्षा पूरे वर्ष आयोजित की जाएगी। आईटीबीपी भर्ती 2025-26 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) देना होगा। पद के आधार पर, उम्मीदवारों को आईटीबीपी 2025 लिखित परीक्षा (ITBP Written Exam 2025) भी देनी होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही अगले चरण साक्षात्कार के लिए योग्य होंगे।

इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DEM) देनी होती है और चिकित्सा परीक्षा की समीक्षा की जाती है, जो आईटीबीपी चयन प्रक्रिया 2025 (ITBP Selection process 2025) का अंतिम चरण है। उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट आईटीबीपी 2025 भर्ती मेरिट सूची (ITBP Recruitment 2025 merit list) के आधार पर की जाती है। मेरिट सूची तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाता है।

आईटीबीपी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती तिथियां 2025 -26

इवेंट

तिथियां

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती आवेदन 2025-26

सूचित किया जाएगा

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती आवेदन अंतिम तिथि

सूचित किया जाएगा

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि

सूचित किया जाएगा

रिजल्ट

सूचित किया जाएगा

आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : पात्रता मानदंड

आईटीबीपी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड पदों के अनुसार अलग-अलग हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए पदों के अनुसार आईटीबीपी भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड देख सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी है। इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी जाएगी।

पद

आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

सहायक कमांडेंट (इंजीनियर)

30 वर्ष से अधिक नहीं

  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री

सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट/पशु चिकित्सा)

35 वर्ष से अधिक नहीं

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण।

उप न्यायाधीश अटॉर्नी जनरल (उप कमांडेंट)

35 वर्ष से अधिक नहीं

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री या समकक्ष।

  • अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए योग्य होना चाहिए।

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष।

  • सशस्त्र बलों से संबंधित विशेष कानूनों के अंतर्गत ट्रायल्स से निपटने में दो वर्ष का अनुभव।

न्यायाधीश अटॉर्नी (सहायक कमांडेंट)

30 वर्ष से अधिक नहीं

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री या समकक्ष।

  • अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए योग्य होना चाहिए।

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष।

  • सशस्त्र बलों से संबंधित विशेष कानूनों के अंतर्गत ट्रायल्स से निपटने में एक वर्ष का अनुभव।

इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)

30 वर्ष से अधिक नहीं

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा का माध्यम हो।

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय हों या दोनों में से कोई एक परीक्षा का माध्यम हो और दूसरा अनिवार्य आदि।

सब इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)

30 वर्ष से अधिक नहीं

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि जिसमें हिंदी मुख्य विषय तथा अंग्रेजी वैकल्पिक विषय हो तथा कम्प्यूटर अनुप्रयोग का कार्यसाधक ज्ञान हो।

इंस्पेक्टर (संपादक)

20 से 25 वर्ष के बीच


  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष

उप निरीक्षक (दूरसंचार)

20 से 25 वर्ष के बीच

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री।

  • कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक.

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर विज्ञान आदि में बी.ई.

हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)

18 - 25 वर्ष के बीच

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण।

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मोटर मैकेनिक्स में प्रमाणपत्र तथा ट्रेड में 3 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा

कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)

18 - 25 वर्ष के बीच

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण।

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त फर्म से संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का अनुभव।

नोट - आरक्षित श्रेणियों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

आईटीबीपी भर्ती 2025 -26 आवेदन कैसे करें?

आईटीबीपी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु, उम्मीदवारों को पहले 'वन-टाइम रजिस्ट्रेशन आईडी' और पासवर्ड जनरेट करना होगा, आवश्यक विवरण भरने होंगे, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। तस्वीर का आकार 30 केबी से 100 केबी तक होना चाहिए, जबकि हस्ताक्षर का आकार 15 केबी से 30 केबी तक होना चाहिए। विशिष्ट पदों के लिए आवेदन करने हेतु, उम्मीदवारों को उस पद का चयन करना होगा जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं। आईटीबीपी भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन करने के चरण नीचे दिए गए हैं।

ओटीआर आईडी जनरेट करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  • ओटीआर आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए, उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और जन्मतिथि प्रदान करनी होगी।

  • उम्मीदवारों को आवेदक साइन-अप पेज पर सभी जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।

  • उपयोगकर्ता का खाता सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार पंजीकरण के लिए उस आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

1760606961194

आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : बुनियादी विवरण भरना

  • उम्मीदवारों को 'प्रोफ़ाइल विवरण' बटन पर क्लिक करके विवरण भरना होगा।

  • मोबाइल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्थायी पता (मकान नंबर/गाँव, गली/डाकघर/, राज्य, ज़िला, पिनकोड आदि), पत्राचार का पता (मकान नंबर/गाँव, गली/डाकघर/, राज्य, ज़िला, पिनकोड आदि), धर्म, राष्ट्रीयता, शैक्षिक विवरण आदि जैसे विवरण दर्ज करें।

आईटीबीपी भर्ती 2025-26 : उम्मीदवार की फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना

  • उम्मीदवारों को फोटोग्राफ (30 केबी-100 केबी) और हस्ताक्षर (5 केबी-30 केबी) अपलोड करने होंगे।

  • उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आईटीबीपी भर्ती 2025-26: आवेदन शुल्क

आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए समूह-वार आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं। हालाँकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी।

आईटीबीपी भर्ती 2025-26: आवेदन शुल्क

ग्रुप

आवेदन शुल्क

ग्रुप ऐ (A) पदों के लिए

सूचित किया जाएगा

ग्रुप बी पदें के लिए

सूचित किया जाएगा

ग्रुप सी पदों के लिए

सूचित किया जाएगा

आईटीबीपी भर्ती 2025 - वेतन

आईटीबीपी भर्ती 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। पदों के अनुसार उनका वेतनमान भी अलग होता है। उम्मीदवार निम्नलिखित सारिणी से आईटीबीपी भर्ती 2025 वेतन(ITBP Recruitment 2025-26 Salary) अंदाजा लगा सकते हैं। यह सारिणी पूर्व में जारी की गई अधिसूचना के आधार पर दी गई है।

रैंक/पद

वेतनमान

सहायक कमांडेंट (इंजीनियर)

56,100 रुपये

सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट/पशु चिकित्सा)

56,100 रुपये

उप न्यायाधीश अटॉर्नी जनरल (उप कमांडेंट

67,700 रुपये

न्यायाधीश अटॉर्नी (सहायक कमांडेंट)

56,100 रुपये

इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)

44,900 रुपये

सब इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)

35,400 रुपये

निरीक्षक (पुस्तकालयाध्यक्ष)

44,900 रुपये

इंस्पेक्टर (संपादक)

44,900 रुपये

उप निरीक्षक (दूरसंचार)

35,400 रुपये

सब इंस्पेक्टर (ओवरसियर)

35,400 रुपये

हेड कांस्टेबल (शिक्षा एवं तनाव परामर्शदाता)

25,500 रुपये

हेड कांस्टेबल (दूरसंचार)

25,500 रुपये

हेड कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा) स्तर-4

25,500 रुपये

हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)

25,500 रुपये - 81,100 रुपये

हेड कांस्टेबल (मास्टर)

25,500 रुपये

हेड कांस्टेबल (कार्यशाला)

25,500 रुपये

हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)

25,500 रुपये

कांस्टेबल (कार्यशाला)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (चालक दल)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (पशु परिवहन)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (व्यापारी) (दर्जी/मोची/माली)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (अनुयायी) (रसोइया/पानी ढोने वाला/नाई/धोबी/सफाई कर्मचारी)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (दूरसंचार)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (पायोनियर) (इलेक्ट्रीशियन/प्लम्बर/बढ़ई/राजमिस्त्री/लोहार/वेल्डर/पेंटर)

21,700 रुपये

कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)

21,700 रुपये - 69,100 रुपये

कांस्टेबल (ड्राइवर)

21,700 रुपये

सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट)

29,200 रुपये

सहायक उप निरीक्षक (प्रयोगशाला तकनीशियन)

29,200 रुपये

सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो ग्राफर)

29,200 रुपये

सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स)

35,400 रुपये

हेड कांस्टेबल (दाई)

25,500 रुपये

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कैसे बनें?
A:

आईटीबीपी भर्ती निकाय पुलिस की भर्ती और प्रशिक्षण के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q: आईटीबीपी 2025 में सर्वोच्च पद कौन सा है?
A:

आईटीबीपी में सर्वोच्च पद महानिदेशक का है।