राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025)
  • लेख
  • राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025)

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025)

Kunal solankiUpdated on 19 Nov 2025, 02:29 PM IST

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025 in Hindi) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान संशोधित वाहन चालक परीक्षा सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Syllabus 2025) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान ड्राइवर परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पीडीएफ प्रारुप में डाउनलोड कर सकते हैं।बोर्ड द्वारा राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा सिलेबस में कुछ बदलाव किया था जिसे राजस्थान ड्राइवर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानना बेहद जरूरी है।

This Story also Contains

  1. राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस - अवलोकन
  2. राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस
  3. राजस्थान वाहन चालक एग्जाम पैटर्न 2025
  4. राजस्थान वाहन चालक परीक्षा एग्जाम पैटर्न 2025 में क्या बदलाव हुआ है ?
  5. राजस्थान वाहन चालक चयन प्रक्रिया 2025
राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित  सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025)
राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित सिलेबस 2025 (Rajasthan Driver Exam Revised Syllabus 2025): एग्जाम पैटर्न

ये भी देखें-

उम्मीदवार इस लेख में राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस की विषयवार जानकारी, राजस्थान ड्राइवर परीक्षा का संशोधित सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - राजस्थान वाहन चालक आंसर की 2025

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस - अवलोकन

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की सहायता से राजस्थान ड्राइवर भर्ती परीक्षा 2025 आंसर की (Rajasthan Driver Exam Answer key 2025) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस - अवलोकन

मुख्य बिंदु

विवरण

परीक्षा संचालक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

कुल पद

2756

आधिकारिक वेबसाइट

rssb.rajasthan.gov.in

परीक्षा तिथि

23 नवंबर 2025

परीक्षा समय

2 घंटे

कुल अंक

200

परीक्षा आयोजन

सीबीटी/टीबीटी/ऑफलाइन (प्रस्तावित)

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस

बोर्ड द्वारा राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत रूप से जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ प्रारुप में सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवार संक्षिप्त में राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 सिलेबस की विषयवार जानकारी निम्नलिखित है। आरएसएसबी ड्रेसकोड नियम 2025 देखें

1. सामान्य हिन्दी

सामान्य हिंदी के अंतर्गत संज्ञा,सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तद्भव, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्ति इत्यादि जैसे विषय आते हैं।

1762949293556

2.English

English के अंतर्गत Tenses / Sequence of Tenses, Voice:Assertive to Negative, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English Etc. जैसे विषय शामिल हैं।

1762949293594


3. सामान्य ज्ञान

इसके अंतर्गत राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, सामान्य विज्ञान, इत्यादि जैसे विषय शामिल हैं।

1762949293635


4. गणित

इसके अंतर्गत महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय,औसत, लाभ हानि, प्रतिशत, साधारण व्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात समानुपात, आदि विषय शामिल हैं।

1762949293675

राजस्थान वाहन चालक एग्जाम पैटर्न 2025

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान वाहन चालक एग्जाम पैटर्न 2025 में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। परीक्षा समय अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की सहायता से राजस्थान वाहन चालक परीक्षा पैटर्न को समझ सकते हैं।

राजस्थान वाहन चालक एग्जाम पैटर्न 2025

मुख्य बिंदु

विवरण

परीक्षा प्रारुप

वस्तुनिष्ठ (Objective)

कुल अंक

200

कुल प्रश्न

120

नकारात्मक अंकन

एक तिहाई (प्रत्येक गलत उत्तर पर)

परीक्ष समय

2 घंटे


राजस्थान वाहन चालक परीक्षा एग्जाम पैटर्न 2025 में क्या बदलाव हुआ है ?

उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड द्वारा राजस्थान वाहन चालक परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की सहायता से इसे आसानी से समझ सकते हैं।

राजस्थान वाहन चालक परीक्षा संशोधित एग्जाम पैटर्न 2025

पुराना सिलेवस


संशोधित एग्जाम पैटर्न

विषय

अंक

विषय

अंक

सामान्य हिन्दी

30

सामान्य हिन्दी

20

सामान्य अंग्रेजी

15

सामान्य अंग्रेजी

15

सामान्य ज्ञान

50

सामान्य ज्ञान

70

सामान्य गणित

25

सामान्य गणित

15

कुल

120

कुल

120

राजस्थान वाहन चालक चयन प्रक्रिया 2025

राजस्थान वाहन चालक पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं ट्रड टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा जिसमें उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। राजस्थान वाहन चालक चयन प्रक्रिया 2025 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच करें।

1762949293715

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: क्या राजस्थान वाहन चालक परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?
A:

हां, राजस्थान वाहन चालक परीक्षा 2025 में नकारात्मक अंकन है।

Q: मैं राजस्थान वाहन चालक परीक्षा सिलेबस कहां से डाउनलोड कर सकता/सकती हूं?
A:

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से संशोधित सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)