नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन तिथियां, वैकेंसी, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा

नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन तिथियां, वैकेंसी, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Jan 07, 2025 05:10 PM IST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) - भारत में नर्सिंग नौकरियों की बहुत मांग है। नर्सिंग के माध्यम से समाज सेवा के साथ कॅरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार अपने सपनों की नौकरी पाने के लिए विभिन्न सरकारी संगठनों में आवेदन कर सकते हैं। भारत में कई नर्सिंग परीक्षाओं की अपनी चयन प्रक्रिया और देश भर में नर्सों की भर्ती के लिए पात्रता मानदंड हैं। नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 In hindi) भारत भर में कई संचालन निकायों द्वारा की जाती है।

This Story also Contains
  1. नर्सिंग रिक्रूटमेंट 2025 - आधिकारिक वेबसाइट (Nursing Recruitment 2025 - Official websites)
  2. नर्सिंग भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां (Nursing Recruitment 2025 - Important Dates)
  3. नर्सिंग भर्ती 2025 पात्रता मानदंड (Nursing Recruitment 2025 - Eligibility Criteria in hindi)
  4. नर्सिंग भर्ती 2025 - परीक्षा पैटर्न (Nursing Recruitment 2025 Exam Pattern in hindi)
  5. नर्सिंग भर्ती 2025 सिलेबस (Nursing Recruitment 2025 Syllabus in hindi)
  6. नर्सिंग भर्ती 2025 एडमिट कार्ड (Nursing Recruitment 2025 Admit Card in hindi)
  7. नर्सिंग भर्ती 2025 परिणाम (Nursing Recruitment 2025 Result in hindi)
  8. नर्सिंग भर्ती 2025 रिक्तियां (Nursing Recruitment 2025 - Vacancy in hindi)
  9. नर्सिंग भर्ती 2025 वेतन (Nursing Recruitment 2025 - Salary in hindi)
नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन तिथियां, वैकेंसी, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा
नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) - आवेदन तिथियां, वैकेंसी, पात्रता, सिलेबस, परीक्षा

रक्षा बलों से लेकर राज्य पीएससी तक के विभिन्न सेक्टरों में स्टाफ नर्स और अन्य पदों की भर्ती की जाती है। हर पद के लिए नर्सिंग भर्ती चयन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। नीचे दी गई तालिका कुछ संचालन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट दिखाती है जो नियमित रूप से नर्सिंग भर्ती आयोजित करते हैं।

नर्सिंग रिक्रूटमेंट 2025 - आधिकारिक वेबसाइट (Nursing Recruitment 2025 - Official websites)

नर्सिंग परीक्षा का नाम

आधिकारिक वेबसाइट

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

jipmer.edu.in

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

tspsc.gov.in

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

osssc.gov.in

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

RRB regional websites

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

upsc.gov.in

KPSC स्टाफ नर्स

keralapsc.gov.in

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

mhsrb.telangana.gov.in

उपरोक्त तालिका से, हम देख सकते हैं कि नर्सिंग 2025 भर्ती (Nursing 2025 Recruitment in hindi) प्रत्येक राज्य पीएससी, आरआरबी, अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग, रक्षा क्षेत्र और कई अन्य द्वारा आयोजित की जाती है। स्टाफ नर्स, नर्स मैनेजर, होम केयर नर्स और कई अन्य के लिए कई अन्य नर्सिंग परीक्षाएं हैं। नीचे दिया गया लेख उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण नर्सिंग भर्ती विवरण साझा करता है -

नर्सिंग भर्ती 2025- महत्वपूर्ण तिथियां (Nursing Recruitment 2025 - Important Dates)

नर्सिंग भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियों (Nursing Recruitment important dates 2025 in hindi) में आवेदन तिथि, एडमिट कार्ड तिथि, परिणाम तिथि आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को नर्सिंग परीक्षा और अन्य इवेंट्स से अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। नर्सिंग भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। नर्सिंग भर्ती 2025 (Nursing Recruitment 2025 in hindi) की किसी भी महत्वपूर्ण तिथि को मिस करने वाले उम्मीदवार चयन के किसी भी चरण में अयोग्य हो सकते हैं।

ये भी देखें -

नर्सिंग 2025 भर्ती - महत्वपूर्ण तारिखें (Nursing 2025 Recruitment - Important Dates in hindi)

नर्सिंग परीक्षा का नाम

नोटिफिकेशन की तिथि

आवेदन आरंभ होने की तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि

परीक्षा तिथि

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

KPSC स्टाफ नर्स

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

सूचित किया जाएगा

नर्सिंग भर्ती 2025 पात्रता मानदंड (Nursing Recruitment 2025 - Eligibility Criteria in hindi)

नर्सिंग भर्ती पात्रता मानदंड (Nursing Recruitment eligibility criteria in hindi) में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि शामिल हैं। नर्सिंग भर्ती पात्रता 2025 अधिसूचना (Nursing Recruitment 2025 eligibility notification in hindi) जारी होने के समय दी जाएगी। नर्सिंग भर्ती 2025 पात्रता (Nursing Recruitment 2025 eligibility in hindi) एक महत्वपूर्ण मानदंड है जो उम्मीदवार के पास आवेदन करने और परीक्षा पास करने के लिए होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले संपूर्ण नर्सिंग भर्ती पात्रता मानदंड की जांच कर लें।

नर्सिंग भर्ती परीक्षा पात्रता मानदंड (Nursing Recruitment exam Eligibility Criteria)

नर्सिंग परीक्षा का नाम

Eligibility Criteria

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research nursing officer exam)

  • शैक्षिक योग्यता - भारतीय नर्सिंग परिषद से बीएससी नर्सिंग / जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा।

  • आयु सीमा - 18 - 35 वर्ष।

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा (Telangana Public Service Commission)

  • आयु सीमा - 18 से 44 वर्ष।

  • शैक्षिक योग्यता - जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. नर्सिंग

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा (Odisha Sub- Ordinate Staff Selection Commission)

  • आयु सीमा - 21 से 38 वर्ष।

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एचएससी प्रमाणपत्र।

RRB पैरामेडिकल परीक्षा RRB (Railway Recruitment Board)

  • आयु सीमा - 21 से 36 वर्ष।

  • उम्मीदवारों को निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा

  • शैक्षणिक योग्यता - पद के अनुसार अलग-अलग होती है

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

  • आयु सीमा - 30 वर्ष से अधिक नहीं।

  • शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) / किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा।

  • भारतीय होना चाहिए।

KPSC स्टाफ नर्स

  • आयु सीमा - 20 - 41 वर्ष।

  • शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण / केरल नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल के साथ पंजीकरण का प्रमाण पत्र

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा (Medical & Health Services Recruitment Board)

  • शैक्षिक योग्यता - जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) या बीएससी (नर्सिंग)

  • आयु सीमा - 18 से 46 वर्ष।

Also read -

नर्सिंग भर्ती 2025 - परीक्षा पैटर्न (Nursing Recruitment 2025 Exam Pattern in hindi)

उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में नर्सिंग भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न (Nursing Recruitment 2025 exam pattern) की जांच कर सकेंगे। नर्सिंग भर्ती परीक्षा पैटर्न परीक्षा और उम्मीदवार द्वारा आवेदन किए जा रहे पद के आधार पर भिन्न हो सकता है। नर्सिंग भर्ती परीक्षा पैटर्न 2025 (Nursing Recruitment exam pattern 2025 in hindi) का संदर्भ लेना तैयारी शुरू करने से पहले पहला कदम है। नीचे दी गई तालिका कुछ परीक्षाओं के लिए नर्सिंग भर्ती परीक्षा पैटर्न दिखाती है -

नर्सिंग रिक्रूटमेंट 2025 एग्जाम पैटर्न

नर्सिंग परीक्षा का नाम

एग्जाम पैटर्न

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

  • Written test (CBT)

  • Skill test

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

  • Written exam (Objective type)

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

  • Written exam (MCQ type)

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

  • CBT

  • Document verification

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

  • Written test.

  • DAF

KPSC स्टाफ नर्स

  • Written exam

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

  • Written exam

  • Service in the hospital

नर्सिंग भर्ती 2025 सिलेबस (Nursing Recruitment 2025 Syllabus in hindi)

नर्सिंग भर्ती पाठ्यक्रम 2025 (Nursing Recruitment Syllabus 2025 in hindi) आधिकारिक अधिसूचना में या वेबसाइट के एक अलग अनुभाग में उपलब्ध होगा। उम्मीदवार किसी भी कोचिंग संस्थान की वेबसाइट से भी नर्सिंग भर्ती परीक्षा सिलेबस (Nursing Recruitment exam Syllabus in hindi) प्राप्त कर सकते हैं। नर्सिंग भर्ती 2025 पाठ्यक्रम/सिलेबस की जांच करने से उम्मीदवारों को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उन्हें किस चीज की तैयारी करनी है और किस पर ध्यान केंद्रित करना है।

नर्सिंग भर्ती 2025 एडमिट कार्ड (Nursing Recruitment 2025 Admit Card in hindi)

नर्सिंग भर्ती 2025 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा संचालन प्राधिकरण द्वारा नर्सिंग भर्ती 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। नर्सिंग भर्ती 2025 एडमिट कार्ड (Nursing Recruitment 2025 Admit Card in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले अपना नर्सिंग भर्ती एडमिट कार्ड 2025 और एक फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है। आम तौर पर, उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर/जन्म तिथि आदि का उपयोग करके अपना नर्सिंग भर्ती एडमिट कार्ड (Nursing Recruitment Admit Card in hindi) डाउनलोड कर पाएंगे।

नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड

नर्सिंग परीक्षा का नाम

एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

सूचित किया जाएगा

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

KPSC स्टाफ नर्स

सूचित किया जाएगा

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

Also read -

नर्सिंग भर्ती 2025 परिणाम (Nursing Recruitment 2025 Result in hindi)

नर्सिंग भर्ती 2025 परिणाम भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है। हालांकि, नर्सिंग परीक्षा में चयनित होने के लिए 1 से अधिक चरण हो सकते हैं। चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के बाद नर्सिंग भर्ती परिणाम (Nursing Recruitment Result in hindi) जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नर्सिंग भर्ती परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। नर्सिंग भर्ती परिणाम पीडीएफ प्रारूप में होगा।

नर्सिंग भर्ती 2025 रिजल्ट

नर्सिंग परीक्षा का नाम

रिजल्ट जारी करने की तिथि

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

सूचित किया जाएगा

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

KPSC स्टाफ नर्स

सूचित किया जाएगा

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

नर्सिंग भर्ती 2025 रिक्तियां (Nursing Recruitment 2025 - Vacancy in hindi)

आयोजन अधिकारी अपनी आवश्यकता के आधार पर नर्सिंग भर्ती 2025 रिक्तियां (Nursing Recruitment 2025 vacancy in hindi) जारी करते हैं। नर्सिंग भर्ती रिक्तियां 2025 संबंधित प्राधिकरण द्वारा नर्सिंग भर्ती अधिसूचना (Nursing Recruitment notification in hindi) में दी जाएंगी। नर्सिंग भर्ती रिक्तियों को श्रेणी के आधार पर विभाजित किया जाएगा। केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए, नर्सिंग भर्ती रिक्तियां राज्यवार भी जारी की जाएंगी। नीचे दी गई तालिका निम्नलिखित परीक्षाओं की रिक्तियों की संख्या दर्शाती है-

Nursing 2025 Recruitment - Vacancy

नर्सिंग परीक्षा का नाम

रिक्तियों की संख्या

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

TSPSC स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

RRB पैरामेडिकल परीक्षा

सूचित किया जाएगा

UPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा

सूचित किया जाएगा

KPSC स्टाफ नर्स

सूचित किया जाएगा

MHSRB स्टाफ नर्स परीक्षा

सूचित किया जाएगा

नर्सिंग भर्ती 2025 वेतन (Nursing Recruitment 2025 - Salary in hindi)

नर्सिंग भर्ती वेतन आधिकारिक अधिसूचना में दिया जाएगा। उम्मीदवारों को नर्सिंग भर्ती 2025 वेतन (Nursing Recruitment 2025 Salary in hindi) के साथ कई भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले नर्सिंग भर्ती वेतन 2025 (Nursing Recruitment Salary 2025 in hindi) और भत्तों को ध्यान से देखें। नीचे दी गई तालिका निम्नलिखित परीक्षाओं की नर्सिंग भर्ती वेतन सीमा दर्शाती है -

नर्सिंग पद वेतन 2025

नर्सिंग परीक्षा का नाम

वेतन सीमा

JIPMER नर्सिंग ऑफिसर

44,900 रुपये

TSPSC स्टाफ नर्स

25,140 - 73,270 रुपये

OSSSC नर्सिंग ऑफिसर

29,200 - 92,300 रुपये

RRB पैरामेडिकल

35,400 - 44,900 रुपये

UPSC नर्सिंग ऑफिसर

18,000 - 2,25,000 रुपये

KPSC स्टाफ नर्स

39,300 – 83,000 रुपये

MHSRB स्टाफ नर्स

36,750 – 1,06,990 रुपये

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. एसएससी में स्टाफ नर्स का वेतन कितना है?

उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में एसएससी स्टाफ नर्स वेतन की जांच कर सकते हैं। एसएससी स्टाफ नर्स का वेतन स्तर 35400 रुपये से 112400 रुपये के बीच होगा।

2. नर्सिंग 2025 के लिए परीक्षा क्या है?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लेख में 2025 की कुछ नर्सिंग परीक्षाओं की जांच कर सकते हैं।

3. सीआरपीएफ नर्सिंग के लिए आयु सीमा क्या है?

सीएपीएफ नर्सिंग परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Articles

Get answers from students and experts
Back to top